उत्तराखंड के लोक पहनावे को चर्चित ब्रांड बनाने वाले कैलाश भट्ट नहीं रहे, लोक संस्कृति से जुड़े प्रबुद्ध जन हुए शोकाकुल

✍️हरीश मैखुरी

कैलाश भट्ट यार तुम्हारी श्रध्दांजलि के लिए लिखना पडे़गा ऐसी कल्पना भी मैने कभी नहीं की थी। गोपेश्वर हलदापानी में कैलाश अपनी लघु कार्यशाला थी जहां वे पहाड़ी परिधान को ब्रांड बनाते थे। उन्होंने देहरादून में घंटाघर के निकट भी ऐसी ही कार्यशाला बनायी लेकिन कोरोना के चलते उन्हें अपेक्षित सफलता नहीं मिली। उत्तरप्रदेश के दौर में पौड़ी जनपद में सबसे छोटी आयु के ग्राम प्रधान रहे ,प्रसिद्ध रंगकर्मी एवम बहुत सारी गढ़वाली गीतों में बहुत सारी भूमिकाओं को निभाने वाले एवम हॉलीबुड की प्रसिद्ध फ़िल्म द लेंड ऑफ गॉड में अभिनय करने वाले, वर्षों से गोपेश्वर की रामलीला के समर्पित पुरोधा, लोक संस्कृति के संरक्षक नरेंद्र सिंह नेगी  के कॉस्ट्यूम डिजायनर एवम जिन्होंने गढ़वाली टोपी को पूरे देश में पहुंचाया, बहुत सरल स्वभाव के उत्कृष्ट कलाकार कैलाश भट्ट उत्तराखंड के सांस्कृतिक दलों और वीडियो फिल्मों के कलाकारों के लिए भी पहाड़ी लोक परिधान और सस्ते आर्नामेंट ज्वैलरी डिजाइन करते थे। वहीं उत्तराखंड राज्य के महान कलाकार पहाडी़ टोपी के निर्माता और अक्षत नाट्य संस्था के उम्दा कलाकार एवं संयुक्त रामलीला मंच के एक महत्वपूर्ण स्तंभ हमारे मित्र कैलाश भट्ट हमारे बीच नहीं रहे…यह एक तरह से यह बहुत बड़ी क्षति है कि उत्तराखण्ड संस्कृति मे बड़ा योगदान देने वाले ..श्री सतपाल जी महाराज़, गढ़ रत्न नेगी जी, श्री खण्डूड़ी जी एवं देश विदेश को पहाड़ी टोपी पहनाने वाले संस्कृति के जन नायक प्रोफेसर दाता राम पुरोहित को विश्व विख्यात मिर्जईं पहनाने वाले श्री कैलाश भट्ट का जाना एक सांस्कृतिक युग का अवसान है। बताया तो ये भी गया कि जिस तरह की ब्रह्मकमल वाली टोपी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह ने पहनी उसका पहला वर्जन भी कैलाश भट्ट ने ही बनाया था। गोपेश्वर को उन्होंने अपनी कर्मस्थली बनाया था,और उत्तराखण्ड की संस्कृति को राष्ट्रीय फलक पर ले जाने का कार्य किया,इसी कारण बहुत सारे पुरुस्कारों से वो सम्मानित हुए ,बहुत दिनों से उनका उपचार चल रहा था,आज उनके निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। जागर सम्राट डाॅ प्रीतम भरतवाण ने उनके असामयिक निधन पर गहरा शोक प्रकट किया। ब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काम न्यूज ग्रुप की ओर भगवान बद्रीविशाल पुण्य आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें एवं शोक संतप्त परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करे… ऊँ शान्ति🙏