भारी विरोध के बीच जोशीमठ शरदोत्सव मेला शुरू

जोशीमठ में पैनखंडा संघर्ष समिति एवं कांग्रेसियों के भारी विरोध के बीच शरदोत्सव मेला शुरू।

रिपोर्ट -राकेश डोभाल, जोशीमठ

चमाेली जनपद के सीमान्त क्षेत्र जोशीमठ में शरदोत्सव मेला प्रारम्भ हो गया। मेले का शुभारम्भ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एवं क्षेत्रीय विधायक महेंद्र भट्ट  द्वारा किया गया। जोशीमठ के गांधी फिल्ड में क्षेत्रीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने बेंड की मधुर धुन पर मार्च पास तथा ढोल सागर की थाप एवं भोटिया जाति की महिलाओं द्वारा पारम्परिक भेष-भूषा में भोटिया पोंणा नृत्य के साथ किया गया।

वहीं पैनखण्डा संघर्ष समिति एवं कांग्रेसियों ने जोशीमठ के मुख्य चोराहे पर मुख्य मंत्री एवं विधायक महेंद्र भट्ट का पुतला जलाया एवं राज्य सरकार के खिलाप जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि  कुछ दिनों पहले जोशीमठ पैन खण्डा की छात्रा जो कि गैरसेंण के नवोदय विद्यालय में पढ़ रही छात्रा के साथ विद्यालय के ही प्रधानाचार्य ने छेड़ छाड़ किया था। स्थानीय विधायक एवं पुलिस प्रसाशन से इसकी शिकायत कर भी न्याय की गुहार लगाई गई लेकिन अभी तक आरोपी प्रधानाचार्य आजाद घूम रहा है। वहीं आंदोलन कारियों ने सतपाल महाराज एवं विधायक से मिलना चाहा तो पुलिस द्वारा रफ्तार कर पुलिस बस में बैठा कर ले गई, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया। इससे जोशीमठ में दिन भर काफी तनातनी रही । 

शरदोत्सव मेले के अवसर पर सतपाल महाराज पर्यटन मंत्री ने कहा कि हम उत्तराखंड में तीर्थाटन और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार कृतसंकल्प है, हम विकास के काम रुकने नहीं देंगे। उन्होंने मारवाड़ी बाईपास पर भी सहमति बनाने हेतु प्रयास तेज करने की बात कही। 

वहीं क्षेत्रीय विधायक महेन्द्र भट्ट ने प्रतिपक्ष पर विकास कार्यों में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज विरोध की राजनीति का समय नहीं रहा अब जनता सब समझती है। उन्होंने युवाओं से स्वरोजगार और विकास कार्यो में आगे आने का आवाह्न किया। उन्होंने कहा कि हम क्षेत्र के लिए तनमन से समर्पित हैं। इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष रोहिणी रावत सहित भारी भीड़ मौजूद रही। शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन भी किया जा रहा है।