बिगब्रेकिंग केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी कोरोना पॉजिटिव, उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 354304 जबकि 2137 नये संक्रमित

उतराखंड देहरादून
11-01-2022
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 354304
वहीं उत्तराखंड मे 333365 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये
अभी भी उत्तराखंड में 6603 केस एक्टिव
आज उत्तराखंड में कोरोना के (2127) मामले सामने आये।
देहरादून991 हरिद्वार259
पौड़ी48 उतरकाशी13 टिहरी35 बागेश्वर04
नैनीताल451 अलमोड़ा43
पिथौरागढ़30 उधमसिंह नगर189
रुद्रप्रयाग13 चंपावत26 चमोली25
आज कोरोना से मरने वालों की संख्या है 01 देहरादून।

देहरादून दिनांक 11 जनवरी 2022 जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष एवं निर्विघ्न व समयान्तर्गत कुशल सम्पादन हेतु आज एनआईसी सभागार में प्रथम रेण्डमाईजेशन किया गया जिसमें 5156 पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारियों का रैण्डमाइजेशन किया गया।

जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारी प्रशिक्षण को प्रथम रेंडमाइजेशन में चयनित कार्मिकों के प्रशिक्षण आदि गतिविधियों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार संपादित करते हुए सभी व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस बार के विधान सभा निर्वाचन गत निर्वाचन की अपेक्षा अलग और चुनौती पूर्ण है, जिसके लिए सभी तैयारियों एवं प्रशिक्षण कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार सम्पादित करते हुए किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार रहना है।

रैण्डमाइजेशन के दौरान नोडल अधिकारी कार्मिक /अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी पी0एस0 रावत, सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर सिंह कुल्याल एवं अपर जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी रणजीत सिंह चैहान मौजूद रहे। 

राजनाथ सिंह के के बाद अब  सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी कोरोना संक्रमित हो गए है। पता चला है कि उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona positive) आई है।

इस बात की जानकारी उन्‍होंने खुद ट्वीट कर दी है।

उन्‍होंने लिखा है कोरोना (Corona) के हल्‍के लक्षण दिखने के बाद मैंने कोरोना टेस्‍ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

पिछले कई दिनों से लगातार बीजेपी के कई नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा भी कोरोना संक्रमित हुए है और अब सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

उन्‍होंने इस बात की जानकारी देते हुए कहा है कि उन्‍हें कोरोना के हल्‍के लक्षण हैं और उन्‍होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है।