भगवान के घर में चोरी करना पड़ा महंगा, चढ़ा पुलिस के हत्थे

 
 भगवान के दरबार में चोरी करना पड़ा_महंगा_चढ़ा_पुलिस_के_हत्थे।
जनपद रूद्रप्रयाग के अगस्तमुनी क्षेत्रान्तर्गत स्थित राजराजेश्वरी देवी मन्दिर  से मूर्तियां, चांदी के छत्र, आभूषण, मुकुट, त्रिशूल, शंख व धनराशि आदि चोरी करने वाले अभियुक्त बलदेव लाल पुत्र दीवानी लाल निवासी ग्राम क्वीली, रूद्रप्रयाग को महज 07 घंटे के अंदर चोरी के माल सहित दबोचने में Uttarakhand Police ने सफलता हासिल कर ली है।
दिनांक 08/09-सितम्बर 2018 की रात्रि में रुद्रप्रयाग के अगस्तमुनी क्षेत्रान्तर्गत कण्डारा गांव में स्थित राजराजेश्वरी देवी मन्दिर में अज्ञात चोरो द्वारा मन्दिर का ताला तोड़कर मन्दिर में रखी समस्त मूर्तियां, चांदी के छत्र, आभूषण, मुकुट, त्रिशूल, शंख व धनराशि आदि चोरी कर ली गई थी। घटना के सम्बन्ध में सभी निकटतम जनपदों को भी सूचित किया गया, ताकि सामुहिक प्रयास से घटना का त्वरित अनावरण किया जा सके। 
पुलिस की सूझबूझ, परस्पर समन्वय, मजबूत सूचना तन्त्र व त्वरित कार्यवाही के फलस्वरूप अभियुक्त बलदेव लाल पुत्र दीवानी लाल निवासी ग्राम क्वीली, रूद्रप्रयाग को आज श्रीनगर पुलिस द्वारा चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह इससे पूर्व भी तीन बार चोरी के अपराध में जेल जा चुका है। माह मार्च में ही वह जमानत पर बाहर आया हुआ था।
अभियुक्त के कब्जे से चुरायी गयी सम्पत्ति शत प्रतिशत बरामदगी की गयी।
चांदी की मूर्तियां- 07, तांबे की मूर्तियां- 04, पीतल की मूर्ति- 02, चांदी के मुकुट- 03, चांदी के छत्र- 08, सोने का छत्र- 01, सोने की नथ- 01, सोने की चेन- 01, चांदी की कटोरियां- 02, चांदी का कलश- 01, कांसे की कटोरियां-05, त्रिशूल- 01, देवी का खंजर- 01, शंख- 01, एक मोबाईल फोन, दस,पांच,दो,एक रूपये के सिक्के- 426 कुल 666 रूपये, 752 रूपये अन्य, मन्दिर के स्पीकर- 02, पी0ए0 सिस्टम की केबल- 01।