स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो खाई में गिरी

विकासनगर की सीमांत तहसील त्यूणी में स्कूली बच्चों से भरी एक बोलेरो त्यूणी से सटे बंगाण क्षेत्र के टिकोची से डगोली गांव जा रही थी। एक स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। हादसे में वाहन सवार नौ स्कूली छात्र-छात्राएं गंभीर रुप से घायल हो गए, जबकि चालक को मामूली चोटें आई ।

हादसे की जानकारी होते ही आसपास के लोग तुंरत घटनास्थल की तरफ दौड़े और इसकी सूचना उत्तरकाशी जिले की मोरी पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन टीम ने घायल बच्चों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल त्यूणी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल प्रशासन ने गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों को हायर सेंटर विकासनगर और रोहडू के लिए रेफर किया।

हादसे के कारणों की जा रही जांच

तहसीलदार माधोराम शर्मा ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि आज टिकोची से डगोली गांव जा रही स्कूली बच्चों से भरी बुलेरो आराकोट-त्यूणी-चिंवा मोटर मार्ग पर टिकोची बाजार से दो किलोमीटर आगे अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर नीचे खाई में जा गिरी।