हवन के त्वरित लाभ और दीर्घ गामी महत्व

हवन का महत्व​?Immediate benefits of havan and long digestive importance

अग्नि को देवताओं का मुख कहा गया है। जिसमें नैवेद्य अर्पित करने से देवता तृप्त होते हैं। फ़्रांस के ट्रेले नामक वैज्ञानिक ने हवन पर रिसर्च की। जिसमें उन्हें पता चला की हवन मुख्यतः  आम की लकड़ी पर किया जाता है। जब आम की लकड़ी जलती है तो फ़ॉर्मिक एल्डिहाइड नामक गैस उत्पन्न होती है।जो कि खतरनाक बैक्टीरिया और जीवाणुओं को मारती है ।तथा वातावरण को शुद्द करती है। इस रिसर्च के बाद ही वैज्ञानिकों को इस गैस और इसे बनाने का तरीका पता चला।

गुड़ को जलाने पर भी ये गैस उत्पन्न होती है।
टौटीक नामक वैज्ञानिक ने हवन पर की गयी अपनी रिसर्च में ये पाया की यदि आधे घंटे हवन में बैठा जाये अथवा हवन के धुएं से शरीर का सम्पर्क हो तो टाइफाइड जैसे खतरनाक रोग फ़ैलाने वाले जीवाणु भी मर जाते हैं और शरीर शुद्ध हो जाता है।
हवन की महत्ता देखते हुए राष्ट्रीय वनस्पति अनुसन्धान संस्थान लखनऊ के वैज्ञानिकों ने भी इस पर एक रिसर्च की । क्या वाकई हवन से वातावरण शुद्द होता है और जीवाणु नाश होता है ?अथवा नही ? उन्होंने ग्रंथों में वर्णिंत हवन सामग्री जुटाई और जलाने पर पाया कि ये विषाणु नाश करती है। फिर उन्होंने विभिन्न प्रकार के धुएं पर भी काम किया और देखा कि सिर्फ आम की लकड़ी १ किलो जलाने से हवा में मौजूद विषाणु बहुत कम नहीं हुए । पर जैसे ही उसके ऊपर आधा किलो हवन सामग्री डाल कर जलायी गयी तो एक घंटे के भीतर ही कक्ष में मौजूद बैक्टीरिया का स्तर ९४ % कम हो गया।
यही नहीं उन्होंने आगे भी कक्ष की हवा में मौजुद जीवाणुओ का परीक्षण किया और पाया कि कक्ष के दरवाज़े खोले जाने और सारा धुआं निकल जाने के २४ घंटे बाद भी जीवाणुओं का स्तर सामान्य से ९६ प्रतिशत कम था। बार-बार परीक्षण करने पर ज्ञात हुआ कि इस एक बार के धुएं का असर एक माह तक रहा और उस कक्ष की वायु में विषाणु स्तर 30 दिन बाद भी सामान्य से बहुत कम था।
यह रिपोर्ट एथ्नोफार्माकोलोजी के शोध पत्र (resarch journal of Ethnopharmacology 2007) में भी दिसंबर २००७ में छप चुकी है। रिपोर्ट में लिखा गया कि हवन के द्वारा न सिर्फ मनुष्य बल्कि वनस्पतियों एवं फसलों को नुकसान पहुचाने वाले बैक्टीरिया का भी नाश होता है। जिससे फसलों में रासायनिक खाद का प्रयोग कम हो सकता है । शांतिकुंज हरिद्वार में करीब चार दशकों से सदैव अखंड ज्योति जलती है और नियमित रूप से विधिविधान  से हवन होता है यहाँ विश्व भर के वैज्ञानिक रिसर्च करने के लिए आते रहते हैं इतना स्ववच्छ,  निर्मल वातावरण और वायु शुद्धिकरण का राज उन्हें अब समझ आ गया है। साथ ही यह भी कि यज्ञ करने सेे अवर्षण समाप्त होता है। 
    जिस घर में विधिपूर्वक हवन होता है वहां से तत्काल नकारााात्मक शक्तियां और रोग कारी उर्जा चले जाती है तथा देवत्व का वास तथा लक्ष्मी का आगमन शुरू हो जाता है। नित्य प्रातः  हवन करने से दिनचर्या शुभ और संस्कारों का सृजन होता है और संस्कारों से देवत्व की प्राप्ति होती है ।

?इस जानकारी से अपने परिजनों अवगत कराएं।  भगवान सभी को सुरक्षा एवं समृद्धि प्रदान करें। 

Fire is said to be the mouth of Gods. In which the gods are satisfied by offering Nayvidya. A scientist, Trayle of France, researched on Havan. In which he found that the havan is mainly done on the mangrove wood. When the mangrove wood burns then a gas called formaldehyde aldehydes is produced which kills dangerous bacteria and bacteria and then purifies the atmosphere. Only after this research did scientists find this gas and how to make it.

This gas is produced even after burning jaggery.
Tautic, a scientist who has found in his research on Havan found that if half an hour is saturated or if there is contact with the body of havan, then the bacteria that cause dangerous diseases like typhoid also die and the body becomes pure.
Looking at the importance of Havan, the scientists of the National Botanical Research Institute, Lucknow also made a research on this. Is the atmosphere pure from the havan and the bacteria are destroyed? He collected and collected the contents described in the texts and found that it destroys the virus. Then they also worked on different types of smoke and saw that only 1 kg of mango wood burning could not be reduced due to the virus present in the air. But as soon as half a kilo of havan was burnt on the contents, the level of bacteria present in the chamber decreased by 94% within one hour.
Not only this, he also tested the existing bacteria in the air of the chamber and found that 24 hours after the opening of the chamber’s door and all the smoke was released, the level of bacteria was still 96 percent below normal. On repeated testing, it was known that the effect of this one-time smoke remained for one month and the virus level in the cell’s air was very less then even after 30 days.
This report has been published in the journal of the Journal of Ethnopharmacology 2007, also in December 2007. It was written in the report that not only is Havan destroyed but also bacteria which harm the vegetation and crops. This can reduce the use of chemical fertilizers in crops. Sankt Kunj Haridwar has been continuously burning for almost four decades, and regularly, there is a hawai from the law. Here the scientists from all over the world come to research and now they have come to understand the nature of cleanliness, clean environment and air purification. Along with that, the duration ends up in sacrifice.
From the house where there is a systematic havan, immediately the negative forces and the disease go away and the arrival of Lord Vishas and Lakshmi begins. Due to daily havan, the routine is auspicious and the samskaras are created and the rituals receive Divinity.

? Make your family aware of this information. May God give protection and prosperity to all.

??????????