आप इस बूढ़ी महिला को देख रहें हैं न जो ऑटो में किनारे पर बैठी हैं।। हीरा बेन हैं ।।
विपक्ष का आरोप ये रहता हैं कि इनके बेटे ने राफेल घोटाला किया हैं और भी घोटाले किये हैं ।
पर मुझे गुस्सा आता हैं इस बूढ़ी माँ के बेटे पर अगर घोटाला किया हैं , पैसे खाये हैं तो क्यों न अपनी माँ को कार में बिठाता या एरोप्लेन में बिठाता। बंगले में क्यों नही रखता अपनी माँ को।
वहीं दूसरी और इस देश में मन्द बुद्धि युवा बालक भी हैं जो अपनी माँ का ईलाज करवाने विदेश जाता हैं अपनी माँ को महंगे गाड़ियों में घूमता फिरता हैं ।
इतना निर्दयी कैसा हैं रे तू मोदी!