चमोली–श्रीदेव सुमन की अन्तरमहाविद्यालयी सांस्कृतिक प्रतियोगिता शुरू,कुलपति डॉ यूएस रावत ने किया शुभारम्भ

रिपोर्ट–संदीप कुमार, चमोली 
श्रीदेवसुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय टिहरी की प्रथम अन्तरमहाविद्यालयी सांस्कृतिक प्रतियोगिता वृहस्पतिवार से  श्रीदेव सुमन विवि परिसर गोपेश्वर में शुरू हो गयी है। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए श्रीदेवसुमन विश्विद्यालय के कुलपति डॉ यूएस रावत ने कहा कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं छात्रों का सम्पूर्ण विकास करती है एवम उन्हें आगे बढ़ने का मंच प्रदान करती है। उन्होंने आगे कहा कि गोपेश्वर परिसर में आगे भी अन्य विश्विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित करती रहेगी।  विशिष्ट अतिथि इंजीनियरिंग कॉलेज गोपेश्वर के निदेशक डॉ केएस मेर ने कहा कि आँचलिक संस्कृतियों में उत्तराखंड की संस्कृति सबसे समृद्ध एवं लोकप्रिय है। परिसर निदेशक डॉ एमके उनियाल ने समस्त अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि गोपेश्वर परिसर को इस आयोजन का मौका मिलना सौभाग्य की बात है।  कुलसचिव डॉ दीपक भट्ट ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए हर संभव प्रयास करेगा। आज की प्रतियोगिताओं की शुरुआत सांस्कृतिक झांकियों के साथ शुरू हुई। जिसमें प्रतियोगिता में भाग ले रही गढ़वाल मंडल की 21 टीमों ने गोपीनाथ मंदिर से आयोजन स्थल तक विभिन्न वाद्ययंत्रों, पोशाकों के साथ नाचते हुए आकर्षक झांकियां निकाली । जिसने शहरवासियों का भी मन मोह लिया। इस प्रतियोगिता में रा.स्ना. महा. गोपेश्वर प्रथम, रा. महा. थत्यूड़ द्वितीय, बड़कोट महाविद्यालय उत्तरकाशी तृतीय स्थान पर रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में गोपेश्वर महाविद्यालय प्रथम, साईं इंस्टिट्यूट देहरादून द्वितीय, दून पीजी इंस्टिट्यूट देहरादून तृतीय सिहं पर रहा। जबकि कार्टून प्रतियोगिता में रायपुर महाविद्यालय देहरादून प्रथम, अगस्त्यमुनि महाविद्यालय द्वितीय, साईं इंस्टीटूट देहरादून तृतीय तृतीय स्थान पर रहे। बाकी प्रतियोगिताएं काल आयोजित की जाएगी। 16 मार्च समापन अवसर पर नरेंद्र सिंह नेगी की विशेष प्रस्तुति रहेगी।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय ने सामाजिक एवं पर्यावरण के क्षेत्र में विशेष योगदान देने पर श्री सुरेंद्र सिंह लिंगवाल, मुरारीलाल एवं पीएस रावत को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
 इस अवसर पर कार्यक्रम समन्वयक डॉ हेमन्त बिष्ट, समारोहक डॉ बीसी शाह, डॉ एससी बहुगुणा, डॉ एसी कुकरेती, डॉ एसपी उनियाल, डॉ पूजा राठौर, डॉ हर्षी, डॉ विनय नौटियाल, डॉ विपिन चंद्र, डॉ मनीष, डॉ   राकेश भट्ट , इंद्रेश मैखुरी, बीपी घिल्डियाल, छात्र संघ अध्यक्ष अमित मिश्रा, उपाध्यक्ष सौरभ भाटिया, विवि प्रतिनिधि विपिन फर्स्वाण, सहसचिव मनोज सिंह, सुधीर, सोनाली आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सयुंक्तरूप से डर दर्शन नेगी एवम डॉ सरिता पंवार ने किया।