बद्रीनाथ हाईवे पर गैस सिलेण्डर के ट्रक में भारी विस्फोट

बद्रीनाथ हाइवे पर खांकरा के पास गैस सिलेंडर से लदे ट्रक पर आग लगने से आधा घंटे तक जोरदार विस्फोट होते रहे। इस दौरान चालक व क्लीनर ने भाग कर जान बचाई। गनीमत रही कि ट्रक के निकट कोई अन्य वाहन नहीं था। घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे की है। श्रीनगर की ओर से करीब दो सौ से अधिक सिलेंडर से लदा ट्रक रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा था। श्रीनगर के करीब 18 किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर खांकरा के पास सिलेंडरों में आग लग गई।

इसका आभास होते ही चालक और क्लीनर ने ट्रक से कूद कर दौड़ लगा दी। इस बीच सिलेंडर फटने शुरू हो गए। कई सिलेंडर रॉकेट की तरह हवा में उड़ते हुए अलकनंदा नदी में जा गिरे। अन्य वाहन चालक दूर से यह नजारा देखते रहे। करीब आधे घंटे तक बदरीनाथ हाईवे पर यातायात अवरुद्ध रहा। बाद में जब ट्रक जलकर कबाड़ हो गया और आग स्वयं ही बुझ गई, तब जाकर यातायात सुचारु हो सका। गैस सिलेण्डर से भरे ट्रक में इतने भयावह विस्फोट हुये कि जैसे कही कोई बम फूट रहा है। देखते ही देखते ट्रक जलकर राख हो गया।

आज सुबह बद्रीनाथ हाईवे पर खांखरा में गैस सिलेण्डरों से भरे एक खड़े ट्रक ने अचानक ट्रक ने आग पकड़ ली। आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया और देखते ही देखते ट्रक में भयंकर विस्फोट होने लगे और कुछ ही क्षण में ट्रक और गैस सिलेण्डर जलकर राख हो गये। ट्रक चालक ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक ट्रक जलकर राख हो गया। ट्रक में इतने भयंकर विस्फोट हो रहे थे कि किसी ने आस-पास जाने की हिम्मत नहीं जुटाई। बीच हाईवे पर ट्रक जलने के कारण घंटों तक आवाजाही भी बाधित रही। बद्री-केदार और हेमकुंठ साहिब की यात्रा पर जाने वाले यात्री काफी परेशान रहे।