चार महत्वपूर्ण बिल जिनसे देश की दशा ही बदल जाएगी

चार महत्वपूर्ण बिल जिनसे देश की दशा ही बदल जाएगी।
१. कामन सिविल कोड।
२. जनसंख्या नियंत्रण बिल।
३.आबकारी रिफार्म बिल।
४. भूमि कानून।

ये बिल पूरे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
ये बिल केवल तब पारित होंगे जब बीजेपी को राज्य सभा में स्पष्ट बहुमत मत हो।
१२१ राज्य सभा के सांसद होने पर ही बीजेपी को यह स्पष्ट बहुमत मिल पाएगा , जबकि भाजपा के पास अभी ९९ सांसद राज्य सभा में हैं हिमाचल हारने के बाद बीजेपी की एक सीट वहां से कम हो गयी है, वहीं गुजरात को प्रचंड बहुमत मिलने के बीजेपी की तीन सीटें राज्यसभा में बढ़ गयी हैं।
१६-१७ विधायक जीतने पर ही राज्य सभा की एक सीट बढ़ जाती है, यह बात सभी वोटरों को पता होनी चाहिए।
कुल मिलाकर भाजपा के पास ४०० के लगभग विधायक और चाहिए ताकि राज्य सभा में बहुमत मिल सके।
शिव सेना, अकाली दल, और नीतिश भी मोदी विरोधियों की जमात में शामिल हो गये हैं, जिस कारण से महत्वपूर्ण बिल राज्य सभा में पारित होने में समस्या आएगी। लेकिन यदि देश के हितैषी एक जुट हों तो ये चारों बिल देश हित में हैं। जिस दिन पास हो गये भ्रष्टाचारियों माफियाओं और आतंकवादियों की नींद उड़ जाएगी।