रुड़की दंगाइयों पर एक्शन में धामी सरकार, बुलडोजर लेकर पहुँची पुलिस ने दिया अल्टीमेटम

 उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी सरकार द्वारा रूड़की में हनुमान शोभा यात्रा में पत्थर बाजी करने वाले दंगाईयों पर कार्यवाही के लिए बुलडोजर एक्शन में”

◆हनुमान जयंती के हमलावरो को गिरफ्तार करने के लिए उत्तराखंड पुलिस बुलडोजर लेकर पहुँची दंगाइयों के दरवाजे,  

◆पुलिस ने दी चेतावनी- शाम 4 बजे तक थाने नहीं पहुंचे तो गिरा दिये जाएंगे घर।

*पुलिस रिपोर्ट के अनुसार 14 लोग नामजद हैं जबकि 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। दंगाइयों के हमले में 10 लोग घायल हो गए थे जिसमें शोभायात्रा के साथ चल रहे चौकी इंचार्ज नेगी भी घायल हुए हैं। दो वाहन और छप्पर भी आग के हवाले किए गए थे। मामला रूड़की भगवान पुर के जलालपुर का है। जहां घरों की छतों से पत्थरबाजी की गयी। पुलिस की मानें तो दंगाइयों को किसी भी स्थिति में छोड़ा नहीं जायेगा विधिवत कार्यवाही जारी रहेगी। 

 बता दें देश के सात राज्यों में राम नवमी की शोभायात्रा और हनुमान जन्मोत्सव की शोभा यात्रा पर इस्लामी कट्टरपंथियों ने भारी पथराव किया। इससे रूड़की भी अछूता नहीं नहीं रहा जहां हनुमान जयंती के अवसर मुस्लिम बस्तियों में हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा पर भारी पथराव हुआ था। जबकि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कल शनिवार को हनुमान जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में भगवान हनुमान जी की पूजा अर्चना कर प्रदेश की खुशहाली की कामना भी की थी।