श्री बालाजीधाम किद्दूवाला, देहरादून में देवभूमि जनकल्याण एवं सेवा ट्रस्ट द्वारा भंडारे का आयोजन
किद्दूवाला, स्थित बालाजी धाम में देवभूमि जनकल्याण एवं सेवा ट्रस्ट द्वारा मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा पाठ एवं एक विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया और भगवान हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। देवभूमि जनकल्याण एवं सेवा ट्रस्ट ने हर मंगलवार मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा पाठ एवं भंडारा कराने का प्रण लिया है।
देवभूमि जनकल्याण एवं सेवा ट्रस्ट के संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री नवीन नेगी जी ने कहा कि आज के परिपेक्ष में यदि हमें अपने संस्कारों एवं सभ्यता को बचाना है, तो मंदिरों के माध्यम से सामाजिक सद्भावना एवं प्रेम को समझना जरूरी है। साथ ही श्री राम कथा एवं हनुमान चालीसा के पाठ के माध्यम से श्री राम के चरित्र को समझना एवं अपने भीतर उतारना भी उतना ही जरूरी है, जिससे हम आधुनिकता की ओर बढ़ने के साथ अपनी संस्कृति एवं सभ्यता को भी बचा सकें, साथ ही समाज में सद्भावना एवं प्रेम बढ़े एवं राम राज्य स्थापित हो सके। इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों से मानव में सद्भावना पैदा होती है।
मंदिर के महंत श्री राहुल शर्मा जी द्वारा मंदिर में विधि विधान से पूजन किया गया, उसके पश्चात 12:00 बजे भंडारा प्रारंभ हुआ एवं 3 बजे तक चलता रहा, हजारों की संख्या में भक्तगणों ने हनुमान जी का प्रसाद ग्रहण किया। पूरा वातावरण हनुमान की भक्ति से भक्तिमय रहा और बजरंगबली के जयकारों से गुंजायमान रहा।