देहरादून की डाट काली टनल बन गई मिलेगी जाम से मुक्ति

  

दुर्गेश नौटियाल की कलम से 

मकर संक्रांति 14 जनवरी ’18 के शुभ अवसर पर डाट की देवी देहरादून मे उतराखण्ड की पहली टनल के पूरी तरह आर पार होने के एतिहासिक क्षण पर राज्य की जनता को हार्दिक शुभकामनायें। प्रगति के इस चरण से हम विकास का एक नया आयाम छू रहे है। इससे पूर्व ब्रिटिस शासन मे 1921 मे पुरानी टनल बनायी गयी थी । जो कि अब कम चौड़ाई होने की वजह से वहां पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है, इस टनल के बनने से न केवल वाहनों की आवाजाही सुगम होगी अपितु ट्रैफिक के दबाव से भी मुक्ति मिलेगी। टनल के सफल निर्माण हेतु इस कार्य से जुड़े , प्रमुख अभियंता , मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता ,अधिशासी अभियंता , सहायक अभियंता ,अपर सहायक अभियंता , शासन,प्रशासन , को बधाई । विशेष रूप से भारत कनसटरकसन कम्पनी , तथा कम्पनी से जुड़े श्रमिक , अभियंताओ को कार्य शैड्यूल टाइम से पहले करने पर हार्दिक शुभकामनायें।