उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग की अपर निजी सचिव परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सौरभ खत्री को चमोली और रूद्रप्रयाग से मिल रही बधाईयाँ

उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अपर निजी सचिव परीक्षा-2017 में प्रथम रैंक प्राप्त करने पर अगस्तमुनी के सौरभ खत्री को चमोली और रूद्रप्रयाग से मिल रही हैं बधाई और शुभकामनाएं। 
रिपोर्ट :-✍️हरीश मैखुरी
जो छात्र बड़े शहरों में केवल पढ़ाई करने के लिए जाने और महंगी महंगी कोचिंग क्लासेस अटेंड करने के लिए चिंतित रहते हैं, उनके लिए अपनी मेहनत के बल पर उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा में प्रथम स्थान पर आने वाले सौरव खत्री प्रेरणा के व्यक्तित्व हो सकते हैं। सौरभ खत्री द्वारा उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की निजी सचिव परीक्षा में टॉप किए जाने पर चमोली और रुद्रप्रयाग में खुशी की लहर है। बता दें कि सौरभ खत्री ने अपर निजी सचिव संवर्ग परीक्षा में राज्य भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सौरभ खत्री मूल रूप से रुद्रप्रयाग जनपद के अगस्त मुनि के रहने वाले हैं, लेकिन उनकी आरंभिक शिक्षा गोपेश्वर में हुई, उन्होंने नालंदा पब्लिक स्कूल, गोपेश्वर से प्राथमिक शिक्षा, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल, गोपेश्वर से माध्यमिक शिक्षा तथा स्नातक – उत्तराखण्ड तकनीकी विश्विद्यालय देहरादून उतराखंड से और परा स्नातक – इलाहाबाद विश्वविद्यालय से किया है। सौरभ खत्री के पिता मनोहर खत्री राजकीय इंटर कॉलेज अलकापुरी के प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हैं। जबकि उनकी माता प्रवीना खत्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कौलागढ़ देहरादून में प्रवक्ता है। वर्तमान में सौरभ खत्री उत्तर प्रदेश सचिवालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे, अब उत्तराखंड में उनका अपर निजी सचिव के पद पर चयन होने पर सौरव खत्री काफी प्रसन्न हैं। सौरभ खत्री ने कहा कि अनवरत परिश्रम और बड़ों का आशीर्वाद निश्चित रूप से हमें फलीभूत हुआ। उत्तराखंड के लोक सेवा आयोग में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी, केदारनाथ केदारनाथ के विधायक मनोज रावत, पूर्व विधायक शैला रानी रावत और पूूर्व विधायक आशा नौटियाल ने भी सौरभ खत्री को बधाई दी। जबकि चमोली जिले में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थी होने के नाते चमोली जिले के विधायकों में बद्रीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट,  कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह और पूर्व विधायक व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह भंडारी ने भी सौरव खत्री को बधाई दी है। सौरव खत्री के पिता मनोहर खत्री ने इस अवसर पर कहा कि यह सब शुभचिंतकों का आशीर्वाद ही है कि मेरे बेटे का चयन प्रथम स्थान पर हुआ है। उनकी माता ने कहा कि सौरभ आज्ञाकारी और मेहनती है।