सीएम ने किया पलायन आयोग के दफ्तर का उद्घाटन

शुक्रवार को पौड़ी में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्राम्य विकास एवं पलायन आयोग के दफ्तर का विधिवत उद्घाटन किया। अब आयोग का दफ्तर पौड़ी से संचालित होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दफ्तर का उद्घाटन करने के बाद करीब एक घंटे आयोग के अब तक के काम की समीक्षा की।

आयोग उपाध्यक्ष एसएस नेगी और प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास मनीषा पंवार सहित ग्राम्य विकास अधिकारियों ने सीएम को विस्तार से जानकारी दी। सीएम ने आयोग को ब्लाकवार सर्वे की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। आयोग उपाध्यक्ष एसएस नेगी ने कहा कि आयोग अध्यक्ष एवं सीएम को आयोग ने अब तक जो काम किया है उसकी पूरी जानकारी दी गई है। सीएम ने रिपोर्ट का प्रकाशन करने को कहा है। आयोग सरकार को रिपोर्ट सौंपने के बाद पलायन से संबंधित डाटा को सार्वजनिक करेगा। बैठक में आयोग ने सीएम के सम्मुख च्च्ज् के जरिए भी जानकारी रखी।

सीएम ने कहा कि गांव में जाकर आयोग ने डाटा एकत्र कर लिया है। सीएम ने कहा कि समीक्षा में पाया गया है कि कई जगहों पर पलायन हुआ है तो कई पर रिवर्स पलायन भी हुआ है। आयोग में अनुभवी लोगों को शामिल किया गया है जिन्हें पर्वतीय क्षेत्रों की जानकारी है। अब आयोग के आंकडे आने के बाद आगे की योजना अमल में लाई जाएगी। उम्मीद है कि इस महीने आखिरी तक आंकड़ों का प्रकाशन हो जाए।