जनता के सुझावों से उत्तराखंड समृद्ध बनाने के लिए मुख्यमंत्री की पहल, जी 20 की तैयारियों हेतु उत्तराखंड में शुरू हुआ निर्माण रंगरोगन व स्वच्छ्ता कार्य

*प्रदेश की आर्थिकी को सशक्त बनाने के लिये मुख्यमंत्री ने किया विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि समूहों के साथ संवाद।*

*मुख्यमंत्री की अभिनव पहल-आओ मिलकर उत्तराखण्ड को बनायें सशक्त।*

*जनता का हित सर्वोपरि मानकर राज्य के विकास में बनें सहयोगी।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में प्रदेश की आर्थिकी को सशक्त बनाने के लिये कृषि, बागवानी, उद्योग, व्यापार आदि समूह के प्रतिनिधियों से संवाद कर उनके सुझाव एवं विचारों से अवगत हुए। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सबको मिलकर उत्तराखण्ड को सशक्त राज्य बनाने का संकल्प लेना होगा।

उन्होंने कहा कि इस संवाद से प्राप्त होने वाले सुझावों को आगामी बजट में समावेश करने के प्रयास किये जायेंगे। सुझाव देने वालों को अपने अपने क्षेत्रों की क्रीम बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे 21 वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने में भी निश्चित रूप से मदद मिलेगी।

प्रदेश के विकास में जन सहभागिता को जरूरी बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर सीमित हैं इसलिये हमें स्वरोजगार के माध्यम से रोजगार देने को आंदोलन बनाना होगा। समस्याओं एवं सुझावों का भी हमें मिलकर समाधान ढूंढना है। हमारा प्रयास अंत्योदय की अवधारणा को सर्व स्पर्शी विकास के साथ पूर्ण करने का है। यही हमारा मूल मंत्र भी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के समग्र विकास में अभिनव पहल के साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय विषय विशेषज्ञों के सुझावों पर भी हम कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्राम चौपाल जन समस्याओं के समाधान एवं उनके सुझावों को जानने का माध्यम बन रहे हैं। होम स्टे योजना भी ग्रामीण आर्थिकी एवं स्वरोजगार के माध्यम बन रहे हैं। वे स्वयं जनपदों के भ्रमण के दौरान होम स्टे में निवास कर रहे हैं। इसका अनुभव अविस्मरणीय एवं आत्मीयता के भाव वाला रहता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास गंगा, यमुना, काली, शारदा जैसी नदियों के साथ 71 प्रतिशत भू-भाग वन व पर्वतों वाला है। देवों की हमारे ऊपर कृपा है। हमारे प्रदेश का हर क्षेत्र एक डेस्टिनेशन है। हम अपनी इन समृद्ध विरासतों के साथ आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में भारत के अमृत काल का लक्ष्य भी देश व देशवासियों को विकास के नये शिखर पर पहुंचाना है। प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में भारत प्रगतिशील देश के रूप में पहचान बना रहा है। कोरोना के बावजूद हमारी अर्थव्यवस्था विश्व में 10 वीं से 5वें स्थान पर पहुंची है। देश आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ रहा है। निर्यात बढ़ रहा है, डिजिटल ट्रांजेक्शन 40 प्रतिशत देश में हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास में नवाचार के साथ हम आगे बढ़ रहे हैं। यह संवाद समस्याओं के समाधान की भी राह प्रशस्त करेगा, इसकी भी उन्होंने उम्मीद जतायी।

वित्त मंत्री श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि बजट से पूर्व विषय विशेषज्ञों से सुझाव एवं विचार आमंत्रित करने के ऐसे प्रयास गत वर्ष भी किये गये थे। यहां प्राप्त सुझावों को बजट का हिस्सा बनाने के प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य के विकास में हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को अग्रणी राज्यों में शामिल करने के प्रयासों में सरकार के साथ समाज के सभी जिम्मेदार नागरिक एवं विषय विशेषज्ञों की भी बड़ी भूमि रहती है।

अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर आपसी संवाद की यह अभिनव पहल की गई है। इससे अर्थ व्यवस्था को मजबूती तथा विकास की गति को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के विकास, नागरिकों की क्षमता, योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध कराना तथा नागरिकों के जीवन में खुशहाली लाने के प्रयासों में ऐसे आयोजन प्रेरणा का भी कार्य करते हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान एवं मेयर श्री सुनील उनियाल गामा ने भी अपने विचार रखे।

इस अवसर पर जिन्होंने अपने सुझाव रखे उनमें इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री पंकज गुप्ता, उत्तराखण्ड होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री संदीप साहनी, दून स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज के प्रो. ममगाई, सीआईआई की अध्यक्ष सुश्री सोनिया गर्ग, अध्यक्ष व्यापार मण्डल श्री अनिल गोयल, नथुवावाला वार्ड मेम्बर सुश्री स्वाति डोभाल, प्रधान संघ ऊधम सिंह नगर के अध्यक्ष श्री भास्कर, आंचल समिति के अध्यक्ष श्री दुष्यंत सिंह रावत, एपल फेडरेशन उत्तराखण्ड के अध्यक्ष श्री विपिन पैन्यूली, चम्पावत के वागवान श्री हरीश चन्द्र जोशी, मौन उत्पादक संघ की अध्यक्ष श्रीमती निर्मला नेगी, अध्यक्ष स्वर्णा जैविक बासमती उत्पादक संघ श्री यशपाल सिंह राणा आदि शामिल थे।

इस अवसर पर सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, श्री दिलीप जावलकर, डॉ पंकज कुमार पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में विषय विशेषज्ञ एवं अधिकारी गण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से सोमवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों श्री मदन कुमार घिल्डियाल, श्री भास्कर भट्ट एवं श्री महेन्द्र सिंह पतियाल ने भेंट की। 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विदेश सेवा के इन अधिकारियों को कहा कि उत्तराखण्ड में पर्यटन, उद्यान, प्राकृतिक खेती के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं, राज्य सरकार द्वारा इन क्षेत्रों को राज्य में काफी प्रोत्साहन दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिन देशों में इन क्षेत्रों में अच्छा कार्य हो रहा है, उन देशों के कुछ विशेषज्ञों को राज्य में आमंत्रित किया जाए। राज्य में इन क्षेत्रों में बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक कराई जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में योग, आयुर्वेद एवं वेलनेस के क्षेत्र में भी अनेक संभावनाएं हैं। राज्य में योग एवं आयुर्वेद के अनेक विशेषज्ञ हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में मिलेट को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है। 

भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में बाली में काफी कार्य हुए हैं, उन्होंने सुझाव दिया कि बाली की तर्ज पर उत्तराखण्ड में भी पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार राज्य के जिन स्थानीय उत्पादों को वैश्विक स्तर पर प्रमोट करना चाहती है, उनके प्रोत्साहन में राज्य को हर संभव मदद दी जायेगी। 

इस अवसर पर सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम भी उपस्थित थे।

जी 20 की तैयारियों हेतु शुरू हुआ निर्माण, रंगरोगन व स्वच्छ्ता कार्य*

*नया गांव से मोहान तक बदलेगी तस्वीर*

*सरकारी परिसम्पत्तियों में भी दिखेगी आधुनिकता व नवीनता की झलक*

जी 20 की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने नयागांव से ढिकुली तक स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विदेशी डेलीगेट्स के निर्धारित रुत नयागांव से रामनगर तक लोनिवि, वन, राजस्व व अन्य विभागीय अधिकारियों द्वारा सार्वजनिक सम्पत्तियों पर रंग-रोगन, मरम्मत व निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। 

स्थलीय निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी रामनगर, कालादूँगी को क्षेत्र में सक्रिय होकर पुलिस के साथ मिलकर अवैध अतिक्रमण , बेतरकीब से लगे साइनेज हटाने के निर्देश दिए। हालांकि क्षेत्र से काफी साइनेज व होर्डिंग हटाये गए है व हटाने का कार्य गतिमान है। 

*जिलाधिकारी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि अधिकारी पुरानी सरकारी परिपाटी से हटकर नवीनता का समावेश निर्माण कार्यों में करें* 

*कोसी बैराज में शुरू हुआ रंगरोगन व सौंदर्यीकरण का कार्य*

सिंचाई विभाग द्वारा बैराज की रैलिंग में हरे व सफेद रंग से रोगन का कार्य शुरू कर दिया गया है जिससे बैराज की सुंदरता भी बढ़ रही हैं । इसके साथ ही बैराज की दूसरी ओर लाइटिंग, सीज़नल फूल व पेड़ो की लौपिंग का कार्य भी गतिमान है। पिछले गुरुवार को रामनगर में बैठक लेते हुए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई को बैराज के सौंदर्यीकरण व रंग रोगन के निर्देश दिए थे।

*राजकीय प्राथमिक विद्यालय नया गांव, कमोला व ढिकुली में शुरू हुआ रंग रोगन, मरम्मत व निर्माण कार्य*

डेलीगेट्स के रूट पर आने वाले राजकीय प्राथमिक विद्यालय नया गांव, कमोला व ढिकुली में शिक्षा विभाग द्वारा रंग रोगन, मरम्मत व निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण हेतु रामनगर के होटल स्वामियों द्वारा भी सीएसआर फंड से धनराशि देने पर सहमति दी गई है। 

*कॉर्बेट क्षेत्र में सफाई व रामनगर नगरपालिका क्षेत्र में सामने आई अव्यवस्था*

जिलाधिकारी को निरीक्षण के दौरान कॉर्बेट क्षेत्र में पहले से अधिक स्वच्छता सामने देखने को मिली, वहीं रामनगर बाज़ार में नगरपालिका की अव्यवस्था देखने को मिली। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को क्षेत्र में सक्रिय होकर कार्य करने के निर्देश दिए। कहा कि स्वयं स्थलीय निरीक्षण कर बाजार में अतिक्रमण को चिन्हित करते हुए हटाया जाए।

*अधिकारी आदेशों के इंतजार के बाद कार्यवाही करते है*

जिलाधिकारी ने कहा कि अधिकारी उच्च अधिकारी के आदेशों का इंतजार करते है जबकि अधिकारियों को अपने कार्यक्षेत्र में स्वतः सक्रिय होकर कार्य करना चाहिए। अधिकारी अपनी कार्यशैली में सुधार लाये। 

*नया गांव से मोहान तक हटेंगी समस्त होर्डिंग*

*साथ ही एक ही आकार व रंग के लगेंगे साइनेज*

विदेशी डेलीगेट्स के निर्धारित रुट पर एक ही आकार व रंग के साइनेज स्थापित किये जायेंगे जिससे डेलीगेट्स स्पष्टता के साथ ही आसानी से जानकारी हासिल कर सकें।

*कैमोफलेज से होगी वन विभाग की सम्पत्तियों की पहचान*

वन विभाग के पवलगढ़ चेक पोस्ट में हुई कैमोफलेज रंग रोगन की तरह ही अन्य सभी वन परिसम्पत्तियों में भी होगा कार्य।

पवलगढ़ में वन विभाग द्वारा सेंटर में कैमोफलेज रंग का रंग रोगन का कार्य चल रहा है, जो अत्यधिक आकर्षक व वन क्षेत्र होने से रूबरू कराता है। 

 

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय, उपजिलाधिकारी कालादूँगी रेखा कोहली, रामनगर गौरव चटवाल, जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल भरद्वाज, खण्ड शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी, अपर मुख्य अधिकारी पंचायत पी एस बिष्ट, तहसीलदार प्रियंका रानी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।