योगी आदित्यनाथ चुने गए विधान मंडल दल के नेता,अपने लिए नया वाहन लेने से किया मना किया मना, कहा अभी पुरानी गाड़ी ठीक चल रही है

उतर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उतर प्रदेश विधान मंडल दल के नेता चुन लिये गये हैं, इस अवसर पर योगी ने कहा कि मेरे लिए यह विधायकों का अनन्यतम स्नेह राष्ट्रीय नेताओं का सहयोग और जनता-जनार्दन का आशीर्वाद है। बदरीनाथ के पूर्व विधायक महेन्द्र भट्ट और उत्तराखंड के काबीना मंत्री सतपाल महाराज तथा डाॅ धनसिंह रावत ने योगी आदित्यनाथ को उतर प्रदेश विधान मंडल दल के नेता चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। 

    दूसरी बार CM बनने के बाद प्रोटोकॉल के नाते योगी आदित्यनाथ  से पूछा गया कि आपके लिए कौनसी गाड़ी खरीदी जाये , विस्मित योगी जी ने कहा,” जो भी कार इस्तेमाल की जा रही है मैं वही इस्तेमाल कर लूंगा” उन्होंने अपने लिए नया वाहन लेने से किया मना किया मना, कहा अभी पुरानी गाड़ी ठीक चल रही है

उनके स्टाफ ने बताया परम्परागत रूप से हर नया CM अपनी पसंद की गाड़ी आर्डर करता है और सरकार उसका पैसा वहन करती है, जैसे मायावतीजी ने अपने लिए डेढ़ करोड़ की land Cruiser आर्डर की थी।

अखिलेशयादव ने गद्दी सम्भालते ही कह दिया मैं मायावती की पुरानी गाड़ी नही इस्तेमाल करूँगा, इसलिए उनके लिए 7 करोड़ वाली 2 मर्सेडीज SUV आर्डर की गई..

योगीजी ने कहा,”मैं यहां tax payer का पैसा बर्बाद करने नही बल्कि सेवा करने आया हूँ..इसलिए पुरानी गाड़ियां ही इस्तेमाल करूँगा ….लेकिन परम्परा के नाते मैं भी कुछ आर्डर करूँगा..मेरे लिए 200 रु का भगवा गमछा मेरी सीट के पीछे लगाया जाये जो मुझे हमेशा याद दिलाता है कि भगवा त्याग और तपस्या का प्रतीक है , मैं एक साधु हूँ और मुझे अपने लिए कुछ नही चाहिए”* 

आज भारत को ऐसे ही नेतृत्व की आवश्यकता है