मुख्यमंत्री धामी का बड़ा एक्शन जर्मनी जाने पहले प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किए गये ७४ विवादित स्थानांतरण निरस्त

मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने बड़ा एक्शन लेते हुए जर्मनी जाने पहले प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा किए गये ७४ विवादित स्थानांतरण निरस्त कर दिए हैं।  धामी ने 24 घण्टे के अंदर शहरी विकास विभाग के 74 ट्रांसफर निरस्त कर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को दिया झटका। बता दें कि अग्रवाल 74 स्थानांतरण करके जर्मनी की यात्रा पर उड़ चले थे, इन स्थानान्तरणों से पर उठने लगी थी उंगलियां। 

17 सितम्बर को 74 ट्रांसफर कर 18 सितम्बर को जर्मनी की उड़ान भर ली थी मंत्री प्रेमचंद ने

मुख्यमंत्री धामी के इस निर्णय से सत्ता के गलियारों में मचा हड़कंप

विधानसभा में नियुक्तियों में अनियमितताओं के बाद अग्रवाल 17 सितम्बर को रातोंरात 74 अधिकारी/कर्मचारियों के स्थानांतरण कर दिये , और जर्मनी के लिए निकल लिए। इन ट्रांसफरों में घोर अनियमितता और लेनदेन की बातें सामने आने के बाद मुख्यमंत्री जी ने सभी ट्रांसफर रद्द कर दिये हैं। अब सवाल यह है कि यदि इन ट्रांसफरों में अनियमितता नहीं थी तो इन्हें निरस्त क्यों किया गया और यदि अनियमितता है तो विधानसभा भर्ती घोटाले में घिरे हुए अग्रवाल को पद से क्यों नहीं हटाया जा रहा ? बता दें काबीना मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल सपत्नीक एयर इंडिया की फ्लाइट से जर्मनी गये जबकि उनके साथ उप मुख्य सचिव आनन्द वर्धन भी सपत्नीक जर्मनी गये हैं जहां वे जर्मनी में कचरा प्रबंधन के गुर सीखेंगे।