मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने बुधवार को ऋषिकेश एम्स पहुँच कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे सम्बंधी व्यवस्थाओं का किया औचक निरीक्षण, सुरक्षा तैयारियों हेतु पुलिस और सुरक्षा ऐजेंसियां चाक चौबंध

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को ऋषिकेश एम्स पहुँचकर प्रधानमंत्री जी के दौरे सम्बंधी व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने आयोजन स्थल का जायजा लेते हुए एम्स प्रशासन और अधिकारियों से व्यवस्थाओं की विस्तृत जानकारी ली।

मुख्यमंत्री श्री धामी ने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाओं को समय से पहले पूरा कर लिया जाए। प्रधानमंत्री जी के प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवस्था भलि भाँति चेक कर ली जाएँ और कोविड प्रोटकॉल का पूरा ध्यान रखा जाए। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वरानंद, मेयर श्री सुनील उनियाल गामा, सचिव वित्त श्री अमित नेगी, सचिव सूचना श्री पंकज पांडेय, आईजी इंटेलीजेंस श्री संजय गुंज्याल, प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी समेत जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमारे लिए यह सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी देवभूमि से उत्तराखंड समेत देश के विभिन्न ऑक्सीजन प्लांट्स का शुभारम्भ कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का उत्तराखंड से विशेष लगाव रहा है, इसी का परिणाम है कि उत्तराखंड को ऑल वेदर रोड, ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेल लाइन, उडान योजना से एयर कनेक्टिविटी को मजबूत करने समेत केदारनाथ पुनर्निर्माण की सौग़ात दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी जब भी देव भूमि आते हैं तो हम सब को जनसेवा के कार्य करने की नई ऊर्जा मिलती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का यह दौरा उत्तराखंड के विकास की लिए बेहद लाभकारी सिद्ध होगा।

 

समझा जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ भी जा सकते हैं इसीलिए मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने कल केदारनाथ जा कर वहां भी व्यवस्थाओं को देखा वहीं आज वे ऋषिकेश एम्स पहुँचे और व्यवस्थाओं का औचक निरीक्षण किया। 

वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे सम्बंधी कार्यक्रम के मद्देनजर सुरक्षा तैयारियों के लिए उत्तराखंड पुलिस और सुरक्षा ऐजेंसियां चाक चौबंध Chief Minister Pushkar Singh Dhami reached AIIMS Rishikesh on Wednesday and did a surprise inspection of the arrangements related to the visit of Prime Minister Narendra Modi, police and security agencies chalked out security preparedness