मुख्यमंत्री धामी ने सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के वार्षिक कलेण्डर नमामि देवभूमि ‘संकल्प नये उत्तराखण्ड का’ का किया विमोचन, जोशीमठ में अंडरग्राउंड पानी का डिस्चार्ज घटा, स्वास्थ्य मंत्री डाॅ0 धनसिंह रावत ने इंटरनेशनल ईयर आफ मिलेट्स मेले का किया शुभारम्भ, देश राज्यों से आज के बड़े समाचार 

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड के वार्षिक कलेण्डर नमामि देवभूमि ‘संकल्प नये उत्तराखण्ड का’ का विमोचन किया। इस वार्षिक कलेण्डर के माध्यम से उत्तराखण्ड के प्रमुख धार्मिक स्थलों, पर्यटन स्थलों, उत्तराखण्ड की शिल्पकला, चित्रकला, लोककला एवं पौराणिक मंदिरों की जानकारी फोटो के माध्यम से दी गई है। इस वार्षिक कलेण्डर में जन जागरूकता के दृष्टिगत महिला हेल्पलाईन नम्बर 1090, किसान कॉल सेंटर नम्बर 1551, सीएम हेल्पलाईन नम्बर 1905, चाइल्ड हेल्पलाईन नम्बर 1098, आयुष्मान उत्तराखण्ड हैल्पलाईल नम्बर 104 एवं आपदा कॉल सेंटर नम्बर 1070 की जानकारी भी दी गई है।

     इस अवसर पर सचिव श्री शैलेश बगोली, सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी, अपर निदेशक श्री आशिष त्रिपाठी, संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय, उप निदेशक श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं श्री रवि बिजारनियां उपस्थित थे।

*जोशीमठ में पानी का डिस्चार्ज घटकर 136 एल.पी.एम. हुआ* 

 *अग्रिम राहत के तौर पर 3.62 करोड़ रूपये की धनराशि 242 प्रभावित परिवारों को वितरित की गई* 

सचिव आपदा प्रबन्धन डा0 रंजीत कुमार सिन्हा ने शनिवार को जोशीमठ नगर क्षेत्र में हो रहे भू-धंसाव एवं भूस्खलन के उपरान्त राज्य सरकार द्वारा किये जा रहे राहत व बचाव तथा स्थायी/अस्थायी पुनर्वास आदि से सम्बन्धित किये जा रहे कार्यो की जानकारी देते हुए बताया है कि जोशीमठ में अग्रिम राहत के तौर पर 3.62 करोड़ रूपये की धनराशि 242 प्रभावित परिवारों को वितरित की गई है।

सचिव आपदा प्रबन्धन ने जानकारी दी है कि जोशीमठ में प्रारम्भ में निकलने वाले पानी का डिस्चार्ज जो कि 06 जनवरी 2023 को 540 एल.पी.एम. था, वर्तमान में घटकर 136 एलपीएम हो गया है। अस्थायी रूप से चिन्हित राहत शिविरों में जोशीमठ में कुल 650 कक्ष हैं जिनकी क्षमता 2919 लोगों की है तथा पीपलकोटी में 491 कक्ष हैं जिनकी क्षमता 2205 लोगों की है। अभी तक 863 भवनों में दरारें दृष्टिगत हुई है। उन्होनें जानकारी दी कि गांधीनगर में 01, सिंहधार में 02, मनोहरबाग में 05, सुनील में 07 क्षेत्र / वार्ड असुरक्षित घोषित किए गए हैं। 181 भवन असुरक्षित क्षेत्र में स्थित है। 274 परिवार सुरक्षा के दृष्टिगत अस्थायी रूप से विस्थापित किये गये हैं। विस्थापित परिवार के सदस्यों की संख्या 921 है।

टिहरी/ राइट मिलेट मेले का उद्घाटन आज गंगा रिसोर्ट, शीशम झाड़ी टिहरी गढ़वाल में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री उत्तराखण्ड सरकार डाॅ. धन सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया।**

इंटरनेशनल ईयर आफ मिलेट्स 2023@ ईट राइट मिलेट मेले के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा बेहत्तर गुणवत्ता एवं हाईजिन को मेंटेन कर रहे लोगों को सम्मानित किया गया। साथ ही मिलेट पर आधारित रंगोली प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रदर्शनी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। बीज बचाओ आन्दोलन के प्रणेता विजय जड़धारी जी को भी मा. मंत्री जी द्वारा सम्मानित किया गया।

खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तराखण्ड के तत्वाधान में आयोजित ईट राईट मेले का उद्देश्य उत्तराखण्ड के मिलेट (मोटा अनाज यथा मंडवा, झंगोरा, बाजरा आदि) आधारित उत्पादों/खाद्य पदार्थों के संबंध में स्टेक होल्डर के सहयोग से एक मंच के माध्यम से जानकारी उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही उत्तराखण्ड के स्थानीय उत्पादों से तैयार नये-नये स्वादिष्ट व्यंजनों को देश-विदेश में एक पहचान दिलाना है।

मा. स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने मेले की बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश के स्थानीय उत्पादों यथा मंडवा, झंगोरा को ब्रांड देने का काम सरकार ने वर्ष 2017 से शुरू किया है। मा. प्रधानमंत्री जी द्वारा वर्ष 2021 में मिलेट की बात कही। विश्व में इसके ब्राडिंग और विस्तार हेतु इस वर्ष इंटरनेशनल ईयर आॅफ मिलेट्स 2023 मनाने का निर्णय लिया गया। कहा कि अब पूरे भारत वर्ष में सरकारी कार्यक्रमों में प्रदेश का मंडवा जायेगा। मिलेट आधारित उत्पादों की गुणवत्ता एवं इसकी अत्याधिक मांग के कारण हम स्थानीय उत्पादों की ओर अग्रसर हो रहे हैं। मा. प्रधानमंत्री जी की पहल पर संसद के भोज कार्यक्रम में मोटा अनाज से तैयार किये गये स्वादिष्ट व्यंजन परोसे गये। बताया कि प्रदेश में 3-4 स्थानों में इस तरह के आयोजन करने जा रहे हैं। 

मा. कैबिनेट मंत्री डाॅ. रावत ने कहा कि सरकार ने प्रदेश को टीबी मुक्त राज्य बनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत एक-एक टीबी मरीजों को गोद लेकर वर्ष 2024 तक टीबी मुक्त राज्य बनाया जायेगा। ब्लड डोनेशन कार्यक्रम का निर्णय लिया गया है, जिसके तहत सवा लाख से ज्यादा लोगों द्वारा रक्तदान किया गया है। इसके अलावा नशामुक्त राज्य अभियान चल रहा है। उनके द्वारा सभी इन अभियान कार्यक्रमों से जुड़कर कार्यक्रमों को सफल बनाने की अपील की गई। कहा कि वर्ष 2025 तक हमारा प्रदेश हर क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल डाॅ. सौरभ गहरवार ने कहा कि स्वस्थ शरीर के लिए मिलेट्स आधारित उत्पाद बहुत लाभकारी हैं, इसलिए इन स्थानीय उत्पादों की देश-विदेश में बहुत मांग है। होटल व्यवसायी, एनजीओ इन उत्पादों पर फोकस कर रहे हैं। उनके द्वारा नई पीढी को मिलेट आधारित उत्पादों के महत्व के बारे में बताने तथा इन अनाजो के उत्पादन को बढ़ाने की बात कही गयी। कहा कि जिन उत्पादो का कल तक हम अपने घरों में उपयोग करते थे आज वे अपनी गुणवत्ता के कारण देश-दुनिया में अपनी पहचान बना रहे हैं।

इससे पूर्व मा. मंत्री जी द्वारा विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय पोषक अनाज वर्ष पर आधारित रंगोली का निरीक्षण किया गया तथा इन उत्पादों के संबंध में बच्चों के विचार् जाने। तत्पश्चात् मेले में एफएसएसएआई द्वारा अनुमोदित एवं उच्च स्तरीय होटलों द्वारा स्वच्छ रूप से मिलेट आधारित भोजन कांउटर, एसएसएसएआई लाइसेंस/पंजीकरण कांउटर, प्रयुक्त खाद्य तेल को बायो-डीजल में बदलने का लाइव प्रदर्शन, हैल्थ कैम्प एवं विभिन्न विभागों एवं स्वयं सहायता समूह द्वारा स्थापित स्टाॅल का निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन ए.एस. चैहान, उपायुक्त जी.एस. कण्डवाल, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, सीएमओ डाॅ. संजय जैन, सीएओ अभिलाषा भट्ट, अभिहित अधिकारी एम.एन. जोशी, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, डीपीआरओ एम.एम.खान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, व्यवसायी, जनप्रतिनिधि एवं जनसमूह मौजूद रहे।

शाम तक देश एवं राज्यों से बड़े समाचार 

*1* कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटो में 131 नए मामले दर्ज, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,940

*2* LAC पर चीन से जारी टकराव के बीच पूर्वोत्तर में अभ्यास करेगी वायुसेना, राफेल-सुखोई दिखाएंगे ताकत

*3* जम्मू के नरवाल इलाके में दो धमाके, गाड़ियों का किया गया इस्तेमाल, 7 घायल

*4* रूस से गोवा आ रही फ्लाइट को उज्बेकिस्तान किया गया डायवर्ट, सुरक्षा कारणों से लिया गया फैसला

*5* इतिहास बन जाएगा अंग्रेजों के जमाने का संसद भवन, मीडिया पर देखने को मिली तस्वीरों का नया पार्लियामेंट हाउस

*6* कांग्रेस ने जारी किया हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का लोगो, गिनाई केंद्र सरकार की विफलताए.

*7* 2 महीने चलेगा कांग्रेस का हाथ से हाथ जोड़ो कैंपेन, 26 जनवरी से शुरू होगा; कार्यकर्ता घर-घर पहुंचाएंगे राहुल गांधी का पत्र

*8* मुंबई PM की रैली में घुसने वाला फर्जी सैनिक गिरफ्तार, खुद को गार्ड्स रेजिमेंट का नाइक बताया था, कोर्ट ने 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

*9* अगर युद्ध की नौबत आती है तो सेना के साथ पूरा देश लड़ता है, NCC को संबोधित करते हुए बोले राजनाथ.

*10* उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू छोड़ने की अटकलें, BJP बोली- नीतीश सरकार से नाराज नेताओं का स्वागत

*11* अमित शाह फिर भरेंगे नीतीश कुमार के खिलाफ हुंकार, फरवरी में जाएंगे बिहार

*12* RSS सरसंघचालक के दौरे से राजस्थान बीजेपी में बढ़ी हलचल, मोहन भागवत 25 जनवरी को जयपुर आएंगे

*13* राजस्थान : जल्द टीका नहीं आया तो घातक होंगे परिणाम, पायलट को कोरोना कहने पर विधायक सोलंकी का गहलोत पर पलटवार

*14* पायलट Vs गहलोत की लड़ाई में BJP उठा रही फायदा! ‘मंत्री और विधायक ही उठा रहे सवाल, जनता के दर्द को समझो सरकार

*15* मौनी अमावस्या पर गंगा स्नान के लिए उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला

*16* वंदे भारत एक्सप्रेस पर बंगाल में फिर पथराव, 21 दिनों में 4 बार हमला, ट्रेन की खिड़की का शीशा टूटा

*17* भारतीय गेंदबाजों के सामने न्यूजीलैंड का टॉप ऑर्डर ढेर, डेरिल मिचेल भी लौटे पवेलियन, गिरे 15 रन पर 5 विकेट जयपुर