खटीमा गोलीकांड की 28 वीं बरसी पर मुख्यमंत्री धामी ने दिवंगत राज्य आन्दोलनकारियों को दी श्रध्दांजलि

मुख्यमंत्री पुष्करसिंह धामी ने खटीमा गोलीकांड की 28 वीं बरसी पर शहीद आन्दोलनकारियों की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों का बलिदान सदैव याद रखा जायेगा। 

   वहीं मंगल वार को खटीमा में आयोजित मोदी 2.0 कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। देशवासियों में आशा, विश्वास और नई ऊर्जा का संचार हुआ है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर भारत का मान, सम्मान एवं स्वाभिमान बढ़ा है। देश में नई कार्य संस्कृति की शुरूआत हुई है। समरस, समर्थ एवं शक्तिशाली भारत की पहचान देश व दुनिया में हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में पूरे भारत ने अमृत महोत्सव मनाया, अमृत काल में हम भारत को प्रत्येक क्षेत्र में आगे ले जाएंगे। भारत में 200 करोड़ से अधिक #COVID19 के टीके लगे। भारत की सांस्कृतिक परम्परा हमेशा से “सर्वे भवन्तुः सुखिनः” की रही है। उन्होनें कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में देश की सांस्कृतिक विरासत को भी संवारने का कार्य हो रहा है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर, काशी में भव्य कॉरिडोर का निर्माण हो रहा है। कश्मीर में धारा 370 हटा कर दो विधान दो निशान की परम्परा को समाप्त करने का कार्य हुआ है व देश डिजिटल भारत की दिशा में तेजी से आगे बढ़ा है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास एवं सबका प्रयास की भावना पर देश आगे बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री जी जिस समर्पण भाव से देश की सेवा कर रहे हैं, उन्हें आधुनिक भारत का शिल्पकार कहा जा सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी का उत्तराखण्ड से कर्म एवं मर्म का रिश्ता है। उनके नेतृत्व में कनेक्टिविटी पर बहुत तेजी से काम हुआ है। पहाड़ के लिये सफर काफी सुविधाजनक हुआ है। प्रधानमंत्री जी के निर्देशन में राज्य सरकार अनेकों महत्वपूर्ण योजनाओं पर काम कर रही हैं।