चमोली- पैरालीगल स्वयंसेवकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण शुरू

रिपोर्ट –संदीप 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में पैरालीगल स्वयंसेवकों के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप पंत ने किया I कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उन्होंने कहा कि कानूनों की  कुछ सीमा तक सभी लोगों की जानकारी होना जरूरी है I उन्होंने कहा कि पैरा लीगल स्वयंसेवकों को प्रशिक्षण में अधिवक्ता तो नहीं बनाया जा सकता किंतु  कानूनों की सरल जानकारी से उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास जरूर किया जा सकता है, जिससे पैरालीगल स्वयंसेवक समाज के हर व्यक्ति तक कानून की जानकारी का आदान प्रदान कर सकेंगे I  राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसका गठन समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को निशुल्क कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए किया गया  है I  जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि प्रकाश शुक्ला ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में भारत के संविधान, भारतीय दंड संहिता और सामाजिक दायित्वों के निर्वहन के साथ ही तमाम कानूनी जानकारी दी जाएगीIउन्होंने  कहा कि समाज के हर व्यक्ति को कानून की जानकारी होना आवश्यक है ताकि इससे अपराधों को नियंत्रित करने में मदद मिल सकेगी I इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पैरालीगल स्वयंसेवकों की सहायता से समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को निशुल्क सहायता प्रदान करना और सरकार की कल्याणकारी योजना की जानकारी देना है ताकि वह इससे वंचित ना रह पाए I  इस मौके पर न्यायिक मजिस्ट्रेट अमित कुमार सहित सभी अधिवक्ता और पैरालीगल स्वयंसेवक उपस्थित थे I  5 दिनों तक चलने वाली इस प्रशिक्षण में पैरालीगल स्वयंसेवकों को कानूनी जानकारी के साथ साथ विभिन्न विभागों के द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजना के बारे में बताया जाएगा ताकि वो लोग इन  कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दे सकें I