चमोली -राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारंभ ,सी एम् ओ ने पिलाई खुराक

चमोली 28 जनवरी,2018

रिपोर्ट–संदीप 

 रविवार को जिला अस्पताल गोपेश्वर में राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान का शुभारंभ करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी भागीरथी जंगपांगी ने नवजात शिशुओं को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण की दवा पिलायी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय पल्स पोलिया प्रतिरक्षण अभियान के सफल संचालन हेतु सभी की सहभागिता आवश्यक है। अभियान के सफल संचालन के लिए गठित स्वास्थ्य विभाग की सभी टीमों को शुभकानाऐं देते हुए अपनी जिम्मेदारियों व दायित्वों का पूरी निष्ठा के साथ निर्वहन करने को कहा। उन्होंने कहा कि अभियान के तहत शून्य से 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो प्रतिरक्षण खुराक से वंचित न रहे। राष्ट्रीय पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के तहत जिले में शून्य से 5 वर्ष के 34,617 बच्चों को रविवार को पोलिया प्रतिरक्षण दवा पिलायी गयी।

जिले में शून्य से 5 साल तक के निर्धारित लक्ष्य 47,838 बच्चों में से रविवार को खबर लिखे जाने तक 34,617 बच्चों को पोलियो ड्राप पिलायी गयी। दूरस्थ क्षेत्रों के 59 बूथों पर संचार सुविधा न होने के कारण वहाॅ से आंकडे आने बाकी है। पोलिया खुराक पिलाने के लिए 5 ट्राॅन्सिट बूथों सहित कुल 606 पोलियो प्रतिरक्षण बूथ तथा 10 मोबाइल टीमें गठित की गयी थी। जिसमें से खबर लिखे जाने तक 34,617 बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण की खुराक पिलायी जा चुकी है। अभियान की सफल संचालन के लिए जिले में 12 वैक्सीन वितरण केन्द्र स्थापित कर 238 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गयी थी, जिसमें 22 महिला स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, 02 पुरूष स्वास्थ्य पर्यवेक्षक, 194 चिकित्साधिकारी/फार्मासिस्ट एवं 20 मुख्य सेविका शामिल थे। वहीं बूथों पर 2,644 कर्मचारियों तैनात किये गये थे। प्रमुख स्टेशन कर्णप्रयाग, थराली, जोशीमठ, चमोली तथा गोपेश्वर में टांªजिट बूथों पर वाहनों में आने जाने वाले यात्रियों के बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षण खुराक दी गयी। इसके साथ ही निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों के बच्चों को भी मोबाइल बूथों के माध्यम से पोलियो प्रतिरक्षण दवा पिलायी गयी।