चमोली गढ़वाल की मुद्रा गैरोला ने आईएएस परीक्षा में ५३ वीं रैंक लेकर तोड़ा अपना ही रिकार्ड, रूद्रप्रयाग की कंचन डिमरी, गरूड़ की कल्पना पांडे एवं उधम सिंह नगर जनपद की गरिमा नरूला भी बनी आईएएस, उत्तराखंड के लिए के गौरवशाली क्षण

✍️हरीश मैखुरी

चमोली जनपद के लिए गौरवशाली क्षण हैं। ग्राम – बांगड़ी( पट्टी कपीरी) ,कर्णप्रयाग चमोली की मूल निवासी (वर्तमान में नई दिल्ली)  श्री अरुण गैरोला एवं श्रीमती कुसुम गैरोला की सुपुत्री कु0 मुद्रा गैरोला (पौत्री स्व0श्री नारायण दत्त गैरोला) इस बार भी यूपीएससी में 53 वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस के लिए चयनित हुई। पिछले वर्ष यूपीएससी परीक्षा में 165 रैंक के साथ आईपीएस हेतु चयनित हुई थी और वर्तमान में आईपीएस ट्रेनिंग अकादमी हैदराबाद में प्रशिक्षण ले रहीं हैं, जनपद चमोली के लिए गौरवशाली क्षण हैं। उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है, जिसने भी सुना वही प्रसन्नता व्यक्त कर रहे हैं। मुद्रा गैरोला कर्णप्रयाग तहसील के सिमली क्षेत्र में स्थित बांगडी गांव की रहने वाली हैं। वर्तमान में उनका परिवार दिल्ली में रहता है। मुद्रा छोटी आयु से ही आईएएस बनने का सपना देखा करती थीं, और इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने निरंतर प्रयत्न भी किया। अब मुद्रा लाल बहादुर शास्त्री अकादमी मसूरी देहरादून में प्रशिक्षण लेंगी। गांव गरीब को उसके हिस्से का अधिकार सम्पन्न बनाना उनकी आगे की कार्ययोजना में सम्मलित है।

रुद्रप्रयाग के स्वीली गांव की कंचन का आईएएस में हुआ चयन। रुद्रप्रयाग- मुख्यालय से सटे गांव स्वीली की रहने वाली है। स्वर्गीय घनानंद डिमरी की सुपौत्री एवं देवी प्रसाद डिमरी की पुत्री कंचन डिमरी के आईएएस में चयन होने से सम्पूर्ण परिवार में खुशी का माहौल है। कंचन के पिता देवी प्रसाद डिमरी बीते कई वर्षो से दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में सामान्य नौकरी पर है। इस बेटी ने अपनी मेहनत और स्वयं के संसाधनों से सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पाई है। कंचन ने बताया कि उन्होंने कठिन परिश्रम करते हुए सिविल सेवा परीक्षा में सफलता पाई है।

वहीं कुमाऊं क्षेत्र में भी गरूड़ क्षेत्र की गडेरिया की निवासी कल्पना पांडे पुत्री रमेश चन्द्र पांडे ने भी १०२ वीं रैंक प्राप्त कर आईएएस परीक्षा २०२३ में अपना प्रभुत्व जमाया है।

ऊधमसिंह नगर जिले में रुद्रपुर की निवासी सुश्री गरिमा नरूला ने प्रथम प्रयास में ही सिविल सेवा परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश में 39वां स्थान प्राप्त किया है,  ब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काम न्यूज संस्थान की ओर से मुद्रा गैरोला  कल्पना पांडे, कंचन डिमरी, गरिमा नरूला के सम्पूर्ण परिवार को हार्दिक बधाई, एवं कुमारी मुद्रा गैरोला को अनंत शुभकामनाएं।