जिला प्रशासन ने पीसीएस की प्रारम्भिक परीक्षा के लिए सभी अभ्यर्थी परीक्षा की निर्धारित तिथि से एक दिन पूर्व परीक्षा केंद्र के समीप आवास की व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की है। ताकि अभ्यर्थी परीक्षा में सुगमता से प्रतिभाग कर सकें।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि जनपद में 29 जून को गोपेश्वर, कर्णप्रयाग और गौचर में पीसीएस की प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया जाना है। लेकिन बारिश के चलते जनपद की ग्रामीण सड़कें बाधित हो रहीं हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में देरी हो सकती है। जिसे देखते हुए अभ्यर्थियों से परीक्षा दिवस से एक दिवस पूर्व परीक्षा केंद्र के समीप पहुंचकर तैयारियां पूर्ण करने की अपील की गई है। ताकि अभ्यर्थी समय से केंद्र पर पहुंच कर परीक्षा में प्रतिभाग कर सकें।
कुछ ऐसी ही अपेक्षा रुद्रप्रयाग पौड़ी टिहरी उत्तरकाशी बागेश्वर अल्मोड़ा नैनीताल और पिथौरागढ़ के प्रशासन द्वारा भी की गई है