चमोली— नवोदय विद्यालय पीपलकोटी में चल रहे 21 दिवसीय  प्रशिक्षण समाप्त 

रिपोर्ट – संदीप ,  चमोली

जवाहर नवोदय विद्यालय  पीपलकोटी में चल रहे 21 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आज समाप्त हो गयाI  10 मई से 30 मई तक चले इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के 85 अध्यापकों ने प्रतिभाग कियाI  प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए विशेषज्ञों ने प्रतिभागी को  ट्रेनिंग दी I रीजनल ऑफिस से आई वित्त अनुभाग अधिकारी कैलाश माहेश्वरी ने सेवा नियम एवं फाइनेंस रूल्स के बारे में शिक्षकों को विस्तार से जानकारी दी I समापन समारोह में सहायक आयुक्त अम्बेश  कुमार, अनुभाग अधिकारी कैलाश माहेश्वरी, सदर कैंतुरा  एवं जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी के प्राचार्य भगवान सिंह ने भी  प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए  उनके उज्जवल भविष्य की कामना की I वहीं प्रतिभागी शिक्षकों ने इस सेवाकालीन प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त किया I  प्रतिभागियों का कहना था कि यह प्रशिक्षण हमारे जीवन में एक मील का पत्थर साबित होगा I 

 बता दे नवोदय विद्यालय समिति भारत सरकार का एक संस्थान है I शिक्षा विभाग से जुड़े होने के कारण यहां पर सतत ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किए जाते रहते हैं I आवासीय विद्यालय होने के कारण शिक्षकों को अपने सब्जेक्ट के अलावा अन्य क्षेत्र जैसे फाइनेंस ,एडमिनिस्ट्रेशन ,,मेस  मैनेजमेंट ,,सेफ्टी सिक्योरिटी के बारे में भी जानकारी दी जाती है ताकि वे मल्टीटास्किंग बन सकें I