ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री धामी ने मंत्रियों को आवंटित किए विभाग, महाराज को लोकनिर्माण, डाॅ0 धनसिंह रावत को स्वास्थ्य, उच्च एवं विद्यालयी तथा संस्कृत शिक्षा, सौरभ बहुगुणा को गन्ना विकास सुबोध उनियाल बने वन मंत्री

सीएम धामी ने अपने पास रखे है 23 विभाग

सतपाल महाराज को पुन: मिली लोक निर्माण विभाग का दायित्व 

सुबोध उनियाल को मिला वन विभाग

प्रेमचंद अग्रवाल बने वित्त मंत्री

धन सिंह रावत को स्वास्थ्य के साथ विद्यालय शिक्षा की भी जिम्मेदारी

गणेश जोशी को मिला कृषि विभाग

रेखा आर्या बनी प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री

चंदनराम दास को परिवहन विभाग

सौरभ बहुगुणा को गन्ना विकास।

उच्च शिक्षा मंत्री रहते ‌हुए पूरे प्रदेश में महाविद्यालयों ‌‌में मूलभूत ‌‌‌‌‌सुविधाएं उपलब्ध करवाने में डा०धनसिंह रावत  ने ‌‌‌‌‌जो परिवर्तन किए तथा जिस तेजी ‌‌से राजकीय महाविद्यालयों में शिक्षकों की‌ नियुक्ति करवाईं उसको‌ देखते हुए ही‌ सम्पूर्ण शिक्षा को चलाने का‌ चुनौती पूर्ण दायित्व उन्हें मिला है। हम आशा करते हैं कि अन्य विभागों के साथ-साथ नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने की इस बड़ी जिम्मेदारी को भी निभाने में वे सफल होंगे। साथ ही चार साल बाद बीमार शिक्षकों के जो स्थानांतरण हुए और सचिवालय आचार संहिता के नाम पर फाईल दबाये हुए है पहली चुनौती उसे बहाल करने की भी है। सभी माननीय मंत्रीगणों को उनके कार्यकाल की सफलता की शुभकामनाएं।