देश व राज्यों से बड़े समाचार, J&K पर सियासी हलचल के बीच PM मोदी ने की शाह-राजनाथ संग अहम बैठक, क्या फिर कुछ बड़ा होने वाला है!

*👉देश राज्यों से बड़े समाचार 👈*

*1* J&K पर सियासी हलचल के बीच PM मोदी ने की शाह-राजनाथ संग अहम बैठक, क्या फिर कुछ बड़ा होने वाला है?

जम्मू-कश्मीर को लेकर बढ़ी सियासी हलचल के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक हाईलेवल बैठक की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की। हालांकि, अभी तक बैठक का उद्देश्य अभी सामने नहीं आ पाया है, मगर सूत्रों की मानें तो जम्मू-कश्मीर को लेकर जिस तरह से हलचल बढ़ी हुई है, उससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि शायद इसी संबंध में यह बैठक हो। हालांकि, राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पीएम मोदी की यह बैठक कैबिनेट विस्तार अथवा फेरबदल के लिए भी हो सकती है।

गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में, मोदी ने विभिन्न समूहों में केंद्रीय मंत्रियों के साथ लगभग पांच बैठकें कीं। इसके उद्देश्य मंत्रियों के संबंधित मंत्रालयों द्वारा अब तक किए गए कार्यों का जायजा लेना था। सूत्रों ने बताया कि शाह और सिंह के अलावा केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और पीयूष गोयल भी आज की बैठक में शामिल हो रहे हैं। 

इधर, राजधानी दिल्ली में 24 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक के लिए जम्मू-कश्मीर के 14 नेताओं को आमंत्रित किया गया है, जिसमें तत्कालीन राज्य के चार पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हैं। 

बता दें कि अगस्त 2019 में जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने और दो केंद्र शासित प्रदेशों में बांटने के करीब दो साल बाद जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक गतिरोध को खत्म करने के लिए केंद्र की ओर ये पहली बड़ी पहल मानी जा रही है। इस मीटिंग में जम्मू और कश्मीर दोनों ही क्षेत्रों के नेताओं को बुलाया गया है।

*2* 24 घंटों में देश में कोरोना के 58,570 नए मामले, 81 दिन बाद सबसे कम आंकड़ा, 1576 मौतें, करीब 88 हजार लोगों ने कोरोना को दी मात
*3* कोरोना से होने वाली हर मौत पर 4 लाख का मुआवजा देना संभव नहीं, सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में बताया
*4* राहत: दिल्ली में कल से इन पाबंदियों पर भी मिलेगी छूट, बार-रेस्तरां और पार्क में जा सकेंगे लोग, बाजार रात 8 बजे तक खूलने की भी अनुमति
*5* पेट्रोल-डीजल मूल्य वृद्धि पर राहुल का तंज, कहा- मोदी सरकार ने टैक्स वसूली में पीएचडी कर ली.
*6* केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कुछ अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के अलावा कुछ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के लिए सोमवार को अपने गृह राज्य गुजरात का दौरा करेंगे। प्रदेश
*7* अब निर्दलीय-बसपा विधायकों की बैठक के जरिए गहलोत खेमा कर रहा नया दांव खेलने की तैयारी
*8* राजस्थान: गहलोत-पायलट के बीच सियासी जंग जारी, निर्दलीय और बसपा से कांग्रेस में आए विधायकों ने बुलाई बैठक
*9* महाराष्ट्र: अकेले चुनाव लड़ने वालों को जनता चप्पल मारेगी, उद्धव के इस बयान पर छिड़ी सियासी जंग
*10* शिवसेना विधायक प्रताप सरनाईक का उद्धव ठाकरे को खत- ‘पार्टी को कमजोर कर रही NCP, पीएम मोदी से मिल जाने में ही फायदा
*11* यूपी में बीते 24 घंटे में कोरोना के 251 नए मामले, 46 लोगों की मौत
*12* पेट्रोल व डीजल की कीमतों में रविवार को बढ़ोत्तरी हुई है। देश में रविवार को पेट्रोल की कीमत में करीब 29 पैसे और डीजल की कीमत में 28 पैसे का उछाल आया। 

गंगा और राजा भगीरथ की कहानी हम प्राइमरी कक्षाओं में पढ़ते थे, की कैसे राजा भगीरथ ने अपने पुरखों के उद्धार हेतु तप किया और गंगा जी को धरती पर अवतरित कर लाये। फिर आगे यह भी की गंगा जी का प्रवाह इतना प्रचंड था कि प्रलय हो जाता,उस प्रवाह को कुंद करने के लिए शिव जी को अपनी जटाओं में गंगा जी को घुमाना पड़ा तब जाकर गंगा जी पृथ्वी पर लायी गयी, बड़ी रोचक कथा थी। अब शायद ऐसा कोर्स किसी भी स्तर पर नहीं है जहाँ से हम अपने में झांक सकें।
ऐसे कथानकों से हमारा धर्म शास्त्र भरा पड़ा है जहाँ एक बार तो लगता है कि ये सब मिथकीय चीजें हैं। पर ऐसा है नहीं। ये सब सिम्बोलिस्म है, इतना गहरा सिम्बोलिस्म कि ग्रीक विद्वान भी मानते हैं कि भारत का सिम्बोलिस्म ग्रीक के सिम्बोलिस्म से कहीं अधिक गहरा और सटीक है। अठारह पुराणों के लगभग पांच लाख श्लोकों की रचना में हमारा ऐसा सिम्बोलिस्म पश्चिम के विद्वानों ने देखा कि वह आश्चर्यचकित हो गए। उन्हें कहना पड़ा कि वास्तव में भारत का ज्ञान और दर्शन बहुत ही उच्च कोटि का है। जो कृति और प्रकृति दोनों की सटीक ब्याख्या करता है।
इस सिम्बोलिस्म की ब्याख्या हम सामाजिक-राजनीतिक तथा दार्शनिक दो स्तरों पर कर सकते हैं।
जैसे ज्ञान की देवी सरस्वती को लें। उनके एक हाथ में वीणा है तो दूसरे हाथ में पुस्तक, अब इस मूर्ति का क्या सिम्बोलिस्म हो सकता है? इसकी ब्याख्या हम किस तरह से कर सकते हैं? इन तमाम तथ्यों का अध्ययन पश्चिमी विद्वानों ने हमसे बेहतर ढंग से किया है। उसी गहरे अध्ययन के बाद उन्होंने हमारी संस्कृति को नष्ट करने के प्रयास किया कि, इनका जो सिम्बोलिस्म है उसका अध्ययन करके वहां से कुतर्क निकालो और उन्हें नीचा दिखाओ। इसीलिए वह कहते हैं कि तुम्हारा भगवान तो छह महीने तक सोये रहता है वह तुम्हारी रक्षा क्या करेगा? जबकि लॉजिक ठीक इसके विपरीत है।
आज का दिन गंगा जी और उनके इर्द-गिर्द घूमती भारतीय संस्कृति को जानने मनन करने का दिन तो है ही। साथ ही आज का दिन इस सिम्बोलिस्म को समझने का दिन भी है। ताकि हम किसी के कुतर्क में न फंस जाये, बल्कि खुद आगे बढ़ कर ऐसे गहरे और गूढ़ चिंतन को थोड़ा जानने का प्रयास तो करें——आप सभी को गंगा दशहरा की ढेर सारी बधाई.. साभार (हेम पांडे)