बड़ी ब्रेकिंग: 6 साल की नाबालिग लड़की से बलात्कार और उसकी हत्या के लिए मोहम्मद अजगर अली खादी मुन्सारी को मौत तक फांसी दी जाएगी।
बारुईपुर, दक्षिण 24 परगना, पश्चिम बंगाल: मोहम्मद अजगर अली खादी मुनसारी ने फूड पॉइजनिंग से पीड़ित 6 वर्षीय नाबालिग लड़की का यह कहकर अपहरण कर लिया कि वह उसे उसके पिता के पास ले जाएगा। इसके बजाय, वह उसे एक सुनसान जगह पर ले गया, फिर उसके साथ बलात्कार किया और बेरहमी से उसकी हत्या कर दी।
6 दिनों की खोज के बाद उसका शव खोजा गया। आरोपी नाबालिग के पिता के साथ काम करता था।
कोर्ट ने 7 साल की सश्रम कारावास और 1 लाख जुर्माने की भी घोषणा की.
घटना 15 जुलाई 2019 को घटी थी. अब यदि समुदाय विशेष के संगठन और जमात के वकील प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से बलात्कारी के बचाव में रात को भी कोर्ट खुलवाने नहीं आये तो मृतका नाबालिग को न्याय मिल सकता है (साभार)