बिग ब्रेकिंग : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कोरोना पॉजिटिव, परिवार के 4 सदस्य भी कोरोना की चपेट में

✍️हरीश मैखुरी

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री  और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं आज उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है बता दें कि उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत इस उम्र में भी काफी सक्रिय हैं और वह जगह जगह है जनसभाएं कर रहे हैं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को मोबिलाइज कर रहे हैं सरकार को उसकी कमियां गिनाते हैं और मीडिया की सुर्खियों में बने रहते हैं। आज हरीश रावत ने खुद भी सोशल मीडिया पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी उन्होंने कहा कि “अंततोगत्वा कोरोना पहलवान ने मुझे जकड़ ही लिया। आज दोपहर बाद मैंने अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत, पूरन रावत, इन सबका #कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया। मैं तब भी अपना कोरोना टेस्ट करवाने में हिचकिचा रहा था। फिर मुझे लगा नहीं, मुझे भी करवा लेना चाहिये और अच्छा हुआ मैंने टेस्ट करवा लिया। टेस्ट की रिपोर्ट आने पर मैं #पॉजिटिव पाया गया हूँ और मेरे परिवार के एक साथ 4 सदस्य भी पॉजिटिव पाये गये हैं। आज दोपहर तक जितने भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वो कृपया अपनी जांच करवा लें, क्योंकि ये सावधानी आवश्यक हैं ”            हरीश रावत ने कहा कि करौना से डरना भले नहीं है लेकिन इसको को साधारणतया मत लें बल्कि इससे सावधानी रखें सोशल डिस्टेंसिंग बहुत आवश्यक है उन्होंने कहा कि मास्क लगाना बिल्कुल ना छोड़े और अपनी बारी आने पर कोरोना का टीका लगाएं। हरीश रावत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर बद्रीनाथ क्षेत्र के पूर्व विधायक और कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने भगवान बद्रीविशाल से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है । कांग्रेस के राज्य अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने भी उनको शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। पूर्व मंत्री और राज्य अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि हरीश रावत स्वस्थ हों ऐसी वे सुरकंडा माता से प्रार्थना करते हैं।  उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचन्द अग्रवाल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथसिंह रावत और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की है ।  जिला कांग्रेस कमेटी चमोली के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत थराली के पूर्व विधायक प्रॉफ़ेसर जीतराम advocate Bhuwan Nautiyal सुरेश डिमरी एडवोकेट और पूर्व प्रमुख नंदन सिंह बिष्ट गोचर नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष मुकेश नेगी राज्य कांग्रेस कमेटी के सदस्य हरि कृष्ण भट्ट, चमोली जनपद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की breakinguttarakhand.com न्यूज़ ग्रुप की ओर से भी हरीश रावत के शीघ्र र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं ।

     उत्तराखंड में आज कोरोना पॉजिटिव के 200 नये केस आए और अब कुल मिलाकर उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 98880 हो गए हैं। जिसमें सक्रिय मामलो की संख्या 1115 है, आज 49 लोग ठीक हुए और कुल रिकवर मामलों की संख्या 94634 है। अभी तक 1706 लोगों मृत्यु हो चुकी है, 11848 लोगों के रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई। अभी तक कुल 2570821 रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। 12570 की रिपोर्ट आनी बाकी है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के ठीक होने की दर घटकर 95.71% हो गयी है। उत्तराखंड के जनपद देहरादून में एक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। उत्तराखंड में देहरादून जनपद में एक कन्टेनमेंट जोन है जो मसूरी गोल्वे कॉटेज, सेंट जॉर्ज स्कूल बर्लोगंज में है प्रदेश में किसी भी कोरोना संक्रमित की मृत्यु नहीं हुई। 

भीड़ भाड़ और लापरवाही के चलते उत्तराखंड में  कोरोना फिर तेजी से पैर पसार रहा है संभवतः इसीलिए अब कुंभ मेले में भी श्रद्धालुओं के लिए 72 घंटे पहले की कोरोना की टेस्ट रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया गया है