✍️हरीश मैखुरी
देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व मे उत्तराखंड सरकार में सभी दायित्व धारी मुख्य सेवक सदन में उपस्थित हुए। मुख्यमंत्री द्वारा लोक सभा चुनाव में उत्तराखंड के पांचो सासंदों के विजयी होने पर सभी कार्यकर्ताओं व दायित्व धारियों को हार्दिक बधाई दी गयी एवम् उत्तराखंड की जनता-जनार्दन का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद और आभार प्रकट किया गया। मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं को वर्तमान में सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास कारी योजनाएं जन जन तक पहुंचाने का दायित्व सौंपते हुए सभी का मार्गदर्शन किया कि अपनी जिम्मेदारी को पूरी तन्मयता के साथ निभाएं जिससे कि जनता को शासकीय योजनाओं का अधिकाधिक लाभ मिल सके।
इस अवसर पर बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष अजेन्द्र अजय व उपाध्यक्ष किशोर पंवार द्वारा मुख्यमंत्री धामी को भगवान बद्रीविशाल का अंग वस्त्र व प्रसाद भेंट किया । मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने विभिन्न क्षेत्रीय समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया और इस संदर्भ में एक ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को दिया।
श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अधीन संस्कृत महाविद्यालय सिमली कर्णप्रयाग जनपद चमोली में कुछ लोग पिछले पांच वर्षों से अत्यंत न्यून मानदेय पर कार्य कर रहे हैं। अनेक बार माननीय मुख्यमंत्री जी एवं माननीय अध्यक्ष जी से मिलकर वे लोग अपने मानदेय वृद्धि व नियमितीकरण के लिए प्रार्थना पर दे चुके हैं। लेकिन मांग पर कार्यवाही अभी तक लंबित है। प्रधानाचार्य द्वारा बताया गया कि ‘इस संबंध में पत्राचार किया गया है अभी कार्यवाही बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अधीन गतिमान है’। प्रसन्नता की बात है कि अब मंदिर समिति ने सिमली महाविद्यालय सहित अपने अनेक संस्कृत महाविद्यालयों का संज्ञान लिया है। और उनमें विकास कार्य चल रहे हैं।