राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में राज्य स्तर पर के चमोली के ग्रामीण बांकुरों का जलवा, अब गुजरात में करेंगे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व

राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में राज्य स्तर पर के चमोली के ग्रामीण बांकुरों का जलवा, अब गुजरात में करेंगे उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व (At the state level in the National Children’s Science Exhibition, Chamoli’s rural children will now represent Uttarakhand in Gujarat.) ब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काम न्यूज ग्रुप की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं – ✍️हरीश मैखुरी संपादक 

राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी के राज्य स्तरीय आयोजन में चमोली के इन बाल वेज्ञानिकों ने परचम लहराया। सोशल इनोवेशन फ़ॉर सस्टनेबल लिविंग में पीस पब्लिक स्कूल गोपेश्वर की अपूर्वा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।अटल उत्कृष्ट रा0इ0का0रड़वाचांदनी खाल के आशुतोष चौधरी ने ट्रेडिशनल नॉलेज में प्रथम और इसी विद्यालय की कृतिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अब ये तीनों बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर पर 15 से 18 फरवरी को गुजरात विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आयोजन में प्रतिभाग करेंगे। जिला समन्वयक के रूप में मैं अपने सभी बाल वैज्ञानिकों,मार्गदर्शक शिक्षकों ,ब्लॉक समन्वयकों एवम मूल्यांकनकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूँ।विज्ञान लोकव्यापीकरण हेतु आप लोगों के प्रयास हेतु साधुवाद। सौजन्य ✍️ राजेन्द्र थपलियाल