पहाड़ को जानने के लिए पुरूषोत्तम ही थे असनोड़ा

डॉ हरीश मैखुरी

ना कोई चिट्ठी ना संदेश जाने तुम चले गए कौन से देश, हमारा बहुत ही घनिष्ठ और पारिवारिक मित्र, गैरसैंण का ठिकाना, नियमित पूजा पाठ वाला साथी, गैरसैंण क्षेत्र की निर्भीक और बेधड़क आवाज, अमर उजाला के पूर्व संवाददाता, रिजनल रिपोर्टर मासिक के संपादक, पहाड़ का प्रतिनिधि पत्रकार, पर्वतीय पत्रकार संगठन के आधार स्तम्भ। उत्तराखंड राज्य आन्दोलनकारी, अत्यंत विद्वान और सरल व्यक्तित्व। यकीन नहीं होता तुम्हारे जैसा जीवट साथी धराधाम से यूं विदा लेगा। चार दिन पहले ही हृदय संबंधी समस्या की वजह से पुरूषोत्तम असनोड़ा को उत्तराखंड सरकार द्वारा हैलीकाॅफ्टर से एम्स ऋषिकेश लाया गया, वहीं चिर विश्राम। उनके निधन से स्तब्ध हूँ। जब भी गैरसैंण जाना होता पुरुषोत्तम से मिले बिना गैरसैंण कैसा? और पुरुषोत्तम से उसके घर अथवा दुकान पर मिलने का मतलब था घंटे 2 घंटे बैठना। पूरे पहाड़ को घंटे भर में समझाने की उनकी अद्भुत कला का मैं कायल था, पूरे पहाड़ के समाचार उनकी उंगलियों पर होते थे घटना हो या दुर्घटना पुरुषोत्तम को घर बैठे ही जितनी सटीकता से अनुमान लगाते और विश्लेषण करते वह किसी पारखी पत्रकार की पैनी नजर से ही संभव था। पुरुषोत्तम कई आंदोलनों से जुड़े थे नशा नहीं रोजगार दो, उत्तराखंड राज्य आंदोलन, उत्तराखंड राजधानी आंदोलन, पहाड़ के हित के लिए कोई सा आंदोलन ऐसा नहीं जिससे पुरुषोत्तम नहीं जुड़ते। उनकी पत्रकारिता अपने आप में आन्दोलन थी। पहाड़ को जानने के लिए पुरूषोत्तम ही थे असनोड़ा।असामयिक निधन से स्तब्ध हूँ। श्रध्दांजलि क्या दूं भाई तमको?? 

          मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज और महानिदेशक सूचना, डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट ने वरिष्ठ पत्रकार श्री पुरुषोत्तम असनोड़ा के  निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।  कर्णप्रयाग के विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी, बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट, थराली की विधायक मुन्नी देवी शाह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर अनुसूया प्रसाद मैखुरी, पूर्व काबीना मंत्री राजेंद्र सिंह, भंडारी राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सतीश लखेड़ा, उत्तराखंड के सभी पत्रकार साथियों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। उत्तराखंड का सारा शोशल मीडिया और शोशल एक्टिविस्ट व्यथित हैं। पुरूषोत्तम असनोड़ा को श्रद्धांजलि देने वालों की लिस्ट अननंत है।