सेना के 2 जवान 5 करोड़ की स्मैक के साथ गिरफ्तार

देहरादून में देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर खड़े सेना के जवानों को देखकर हर किसी का सीना गर्व से ऊंचा हो जाता है लेकिन देहरादून में कुछ ऐसा हुआ कि सेना के दो जवानों ने कुछ ऐसे गलत धंधे करने शुरू कर दिए जो उनके सम्मान में दाग लगाने का काम करता है। मामला उस वक्त सामने आया जब देहरादून पुलिस लगातार गाड़ियों की चेकिंग कर रही थी। ये चेकिंग इसलिए की जा रही थी क्योंकि देहरादून में भारी मात्रा में नशे की खेप लायी जा रही है। ये नशा शहर में तो बिक ही रहा है। इसी के साथ ही स्कूल कॉलेज के छात्रों की नशों में उतारा जा रहा है।

देहरादून के प्रेम नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने जैसे ही सड़क पर फर्राटे भर रही एक बुलेरो गाड़ी को रोका तो तलाशी में पुलिस के होश फाख्ता हो गए। दरअसल गाड़ी में भारी मात्रा में स्मैक रखी हुई थी। राजधानी दून में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान थाना प्रेमनगर को उस वक्त सफलता हाथ लगी जब थाना प्रेमनगर ने बुलेरो गाड़ी की चेकिंग पर राजू शेख, फूल सिह यादव और मंजू रहमान को अवैध स्मैक और 1 रिवाल्वर और 13 कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया।