देहरादून के इंस्टीट्यूट में पढने वाला शोऐब बना आतंकवादी!

जम्मू-कश्मीर के बुमराट (कुलगाम) का रहने वाला छात्र शोएब अहमद लोन नंदा की चौकी स्थित एल्पाइन इंस्टीट्यूट में बीएससी (आईटी) पांचवें समेस्टर का छात्र है। उसने यहां 2016 में दाखिला लिया था। वह कॉलेज से बाहर हॉस्टल में रह रहा था। 20 सितंबर को शोएब संस्थान से घर जाने की बात कहकर गया। चंडीगढ़ से उसकी फ्लाइट थी, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। सूत्रों के मुताबिक शोएब की मां ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा एजेंसियों से संपर्क साधने के साथ ही फेसबुक पर बेटे के वापस घर लौटने का भवनात्मक संदेश जारी किया, जिसमें उन्होंने बेटे के आतंकी संगठन में शामिल होने की बात कही है। इस मामले में नौवीं राष्ट्रीय राइफल के कमांडर भी शोएब को लेकर जानकारी जुटा रहे हैं। उन्होंने दून स्थित एल्पाइन इंस्टीट्यूट से भी संपर्क साधा है। इस सूचना के बाद देहरादून पुलिस के साथ ही स्थानीय अभिसूचना इकाई और केंद्रीय जांच एजेंसियां भी सतर्क हो गई हैं। उन्होंने इंस्टीट्यूट के साथ ही शोएब के सहपाठियों से जानकारी ली है। संस्थान के निदेशक डा. एसके चौहान ने बताया कि छात्र को लेकर सारी जानकारी और उसके दाखिले से जुड़ी फाइल सेना को उपलब्ध करा दी गई है। उन्होंने कहा कि अभी वह शोएब के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकते हैं। क्योंकि सेना और पुलिस इस मामले की पड़ताल कर रहे हैं। अपर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि शोएब को लेकर जुटाई जा रही जानकारी को जल्द सार्वजनिक किया जाएगा।