फतेहाबाद के परिवार की कार पर उत्तराखंड में गिरा पत्थर, पत्नी की मौत – पति और बेटी चोटिल, बद्रीनाथ धाम से लौट रहे थे वापस।

फतेहाबाद के परिवार की कार पर उत्तराखंड में गिरा पत्थर, पत्नी की मौत – पति और बेटी चोटिल, बद्रीनाथ धाम से लौट रहे थे वापस।

फतेहाबाद निवासी एक परिवार की कार पर उत्तराखंड के चमोली जिले में बद्रीनाथ हाईवे पर पाताल गंगा के पास लैंडस्लाइड के कारण पहाड़ से टूटा पत्थर गिर गया। इससे फतेहाबाद निवासी जूता कारोबारी की पत्नी की मौत हो गई, जबकि कारोबारी और उनकी 10 वर्षीय बेटी घायल हो गए। घायलों का ऋषिकेश के प्राइवेट अस्पताल में उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन ऋषिकेश के लिए रवाना हो गए। फतेहाबाद के बाबा शू हाउस के मालिक बजरंग लाल गर्ग के बड़े बेटे अंकित गर्ग (40) अपनी पत्नी शिल्पा (36) और बेटी ख्वाहिश (10) के साथ बलेनो कार में सवार होकर बद्रीनाथ धाम के दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के बाद तीनों वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पाताल गंगा के पास पहाड़ से पत्थर टूटकर उनकी कार पर आ गिरा। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में शिल्पा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंकित व उनकी बेटी ख्वाहिश घायल हो गए। ख्वाहिश की टांग टूटी है, जबकि अंकित को भी शरीर के कई हिस्सों पर चोटें आई है।