फर्नीचर के गोदाम में गैस सिलेंडर फटने से लगी भीषण आग

देहरादून के मोती बाजार में फर्नीचर के गोदाम में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। आग लगते ही आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची फायर की छोड़ी-बड़ी पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फायर कंट्रोल रूम में 4ः25 बजे सूचना मिली कि मोतीबाजार में श्री आनंदपुर सत्संग भवन के पास एक फर्नीचर के गोदाम में आग लग गई है। इस सूचना के तत्काल बाद फायर की गाड़ियां आग बुझाने के लिए रवाना हुई। पॉश इलाका होने की वजह से गाड़ियों को बाजार में आने में दिक्कत हुई। हालांकि पुलिस ने इस सूचना के तुरंत बाद फायर के घटना स्थल तक पहुंचने के लिए रास्ता क्लियर किया। जिसके बाद फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया।

इधर, भीषण आग की चपेट में आसपास के कुछ अन्य दुकानें भी आ गई। जिसके चलते यहां हड़कंप मचा रहा। पुलिस ने भीड़ को हटाते हुए पांच गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया। एसएसआई अशोक राठौड़ ने बताया कि उन्होंने बताया कि शायद मजदूरों ने ठीक से आग को नहीं बुझाया और कहीं आग की चिंगारी बच गई। चिंगारी से आग छोटे घरेलू सिलेंडर में लगी। जिसके बाद सिलेंडर फट गया और गोदाम में आग ने विकराल रूप ले लिया। उन्होंने बताया कि कोई जनहानि नहीं हुई है। गोदाम में नुकसान कितने का हुआ है, इसका आकलन किया जा रहा है।