रेलवे फाटक पर भीषण टक्कर 13 स्कूली छात्रों की मौत

यह साल स्कूल छात्रों के लिए मुश्किल भरा साबित हो रहा है। कुशीनगर रेलवे फाटक पर स्कूली बस को ट्रेन ने मारी टक्कर, 13 मासूमों की घटनास्थल पर ही मृत्यु। 
मासूम तो चले गए लेकिन माता पिता के दर्द का अंदाजा लगाकर दुख से सीना फटा जा रहा है। ये सोच सोचकर भी रूह काँप रही है कि आती ट्रेन को देखकर बच्चे चिल्लाकर बचने की राह देख रहे होंगे। 
कुछ दिन पहले हिमाचल प्रदेश में स्कूली बस खाई में गिरी थी जिसमें 23 बच्चे मारे गए थे। यह सरासर बस ड्राइवर की लापरवाही के मामले हैं इन हादसों पर रोक के लिए तत्काल  ऐतिहातन कदम उठाए जाने चाहिए। बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त ड्राइवर अपने कान में एयर फोन लगाए हुए गाने सुन रहा था रेलवे फाटक पर वहां लोग खड़े लोगों ने और रेलवे कर्मचारियों ने बहुत कोशिश की की गाड़ी जल्दी से ट्रक से हट जाए लेकिन ड्राइवर ने जानबूझकर गाड़ी रेलवे ट्रैक से हट नहीं हटाई प्रत्यक्षदर्शियों ने में 13 मासूमों के कातिल ड्राईवर, मोहम्मद नियाज अंसारी पर पर  हत्या का मुकदमा चलाने की मांग की है।