चुनाव आयोग ने की थराली विधानसभा सीट पर उप चुनाव की घोषणा

उत्तराखंड – चुनाव आयोग ने थराली विधानसभा उपचुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। कार्यक्रम के अनुसार  3 मई को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन 10 मई तक किये जा सकेंगे  जबकि 14 मई नाम वापसी की अंतिम तिथि है।  28 मई को थराली विधानसभा सीट का उप चुनाव होगा और 31 मई को मतगणना होगी।  बता दें कि यह सीट बीजेपी विधायक मगन लाल शाह के  स्वाईन फ्लू से निधन के बाद खाली हुई है। कांग्रेस ने जीतराम को अपना प्रत्याशी घोषित किया है जबकि बीजेपी ने अभी प्रत्याशी तय नहीं किया।