यदि दस सेकेंड के लिए धरती से आक्स्जिन समाप्त हो जाय तो क्या होगा!, आज का पंचाग आपका राशि फल, भाग्य का पात्र कितना बड़ा होता है, हरिहर पाण्डेय वो व्यक्ति जो ज्ञानवापी के अंदर गये और कोर्ट के लिए साक्ष्य एकत्र किए

यदि 10 सेकंड के लिए धरती से प्राकृतिक ऑक्सीजन  समाप्त हो जाए तो क्या होगा??

05 सेकंड में धरती बहुत ठंडी हो जाएगी। 

जितने भी लोग समुद्र किनारे लेटे हैं…उन्हें तुरंत सनबर्न होने लगेगा। सांस नहीं ले सकेंगे रक्त में आक्स्जिन कम होने के कारण और हमारी धमनियां फट कर रक्त रक्त बाहर निकलने लगेगा 

दिन में भी अँधेरा छा जाएगा। 

हर वह इंजन रूक जाएगा जिनमें आंतरिक दहन होता है, आक्स्जिन प्लांट भी काम करना बंद कर देंगे। 

रनवे पर टेक ऑफ कर चुका प्लेन वहीं क्रैश हो जाएगा.

धातुओ के टुकड़े बिना वेल्डिंग के ही आपस में जुड़ जाएंगे.
.
ऑक्सीजन न होने का यह बहुत भयानक साइड इफेक्ट होगा……

पूरी सृष्टि में सबके कानों के पर्दे फट जाएंगे….क्योंकि 21% ऑक्सीज़न के अचानक लुप्त होने से हवा का दबाव घट जाएगा.

सभी का बहरा होना पक्का है। 

कंक्रीट से बनी हर बिल्डिंग ढेर हो जाएगी क्योंकि वह आक्स्जिन के कारण ही बांउडेड है 

हर जीवित कोशिका फूलकर फूट जाएगी.
.
पानी में 88.8% ऑक्सीज़न होती है.
ऑक्सीजन न होने पर हाइड्रोजन गैसीय अवस्था में आ जाएगी और इसका वाॅल्यूम बढ़ जाएगा.
हमारी साँसे बाद में रूकेंगी, हम फूलकर पहले ही फट जाएंगे। 

समुद्रों का सारा पानी भाप बनकर उड़ जाएगा…..क्योंकि बिना ऑक्सीजन पानी हाइड्रोजन गैस में बदल जाएगा और यह सबसे हल्की गैस होती है तो इसका अंतरिक्ष में उड़ना सुनिश्चित है। 

ऑक्सीजन के अचानक गुम होने से हमारे पैरों तले की जमीन खिसककर 10-15 किलोमीटर नीचे चली जाएगी। 

……..रूह कांप गई क्या???

हमारी सृष्टि चक्र में आक्स्जिन के श्रोत केवल पेड़ पौधे हैं पेड़ पौधों को जीवित रखने में चींटियों का और जंगलों में निरंतर लगाने में पक्षियों और भालू आदि प्राणियों का योगदान है। इसलिए पेड़ लगाना  है जीवन बचाना आवश्यक है वो तब बचेगा जब पर्यावरण बचेगा।

इसलिए अपने जीवनकाल में कुछ वृक्ष जरूर लगाएं.🌲🌲🌳🌳🌲🌲🌳🌳🌲🌲🌳🌳🌲🌲

भाग्य का पात्र !! 

वो आज मिला तो उदास था। हमने कहा आज घर चलने को नहीं कहोगे, भारी मन से बोला चलो चलो चलते हैं, चाय,पानी पीने के बाद हम बोले आज ये उदासी सी क्यों छाई है, बहुत कुरेदने पर बोला आप को तो पता है न कि मेरे मकान के बगल पर जो प्लॉट खाली था उस पर अब तीन मंजिला मकान बन चुका है, हमने कहा तो उसमें इतना क्या है कि जिसने तुम्हारी प्रसन्नता गायब कर दी… बोला मेरे मकान से बड़ा और सुंदर बना है…। हमने कहा अपने घर का सुख ले रहे थे… अब दूसरे पर नजर गयी तो परेशान….। क्यों चले गयी नजर.., क्यों चले जाती है नजर..। उन पे क्यों नहीं जाती नजर जो फुटपाथों पर पड़े हैं, उन पर नजर क्यों नहीं जाती जो पुलों के नीचे बोरी बिछा के दिन रात काट लेते हैं, उन पर नजर क्यों नहीं जाती जो सर्दियों में अलाव जला के सारी रात हाथ सेंक के काट लेतेे हैं, उन पर नजर क्यों नहीं जाती जो कचरे में से दाने बीन के खाते हैं, उन पर नजर क्यों नहीं जाती जिनके पास चिथड़े भी नहीं हैं तन ढ़कने के लिए.. वहाँ क्यों नहीं जाती नजर.., वहाँ जाय न नजर.., नजर जब वहाँ जायेगी तब हम अपने भाग्य को समझेंगे, अपने सौभाग्य को समझेंगे, जब हम इसे समझेंगे तब इसका मूल्य हम समझ पायेंगे कि जो मिला है वह अनमोल मिला है। छोडो जो मिला हो चाहे न मिला हो.. ये शरीर तो मिला है.. बहुत सारे लोग हैं जो चारपाई पर पड़े हैं। इसलिए लाख लाख शुक्र है मेरे प्रभु का … जितना तुने दिया है इतनी तो मेरी योग्यता ही नहीं है। इसलिए बार बार धन्यवाद.. कृतज्ञता..।। जय श्रीराम।। 🌺🌸🌷🙏🙏

हरिहर पाण्डेय वो व्यक्ति जो मुश्लिम बन के ज्ञानवापी के अंदर गये और कोर्ट के लिए साक्ष्य दिये 
Gyanvapi case 1991: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद पर विवाद गहराता जा रहा है. हाल ही में  हुए सर्वे की लीक रिपोर्ट का हवाला देकर कहा जा रहा है कि मस्जिद में मंदिर के कई प्रमाण मिले हैं. ऐसे में एक ऐसा व्यक्ति है जो मस्जिद से मंदिर के प्रमाण जुटाने के लिए मुस्लिम बनकर ज्ञानवापी में प्रवेश किया। हम बात कर रहे हैं हरिहर पांडेय की इस विषय पर हरिहर पांडेय ने ज़ी न्यूज से खास बातचीत की है. आइये आपको बताते हैं हरिहर पांडेय ने 1991 में ज्ञानवापी में क्या देखा था.
1991 के ज्ञानवापी मुकदमे के मुख्य पक्षकार हरिहर पाण्डेय ने Zee News से Exclusive बातचीत में बताया कि वो 1991 में मंदिर के सबूतों को इकट्ठा करने के लिए मुस्लिम बन ज्ञानवापी परिसर में पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि वो बाबा विश्वनाथ के पक्ष में सबूत इकट्ठा करने ज्ञानवापी परिसर में गए थे. हरिहर ने कहा, ‘उस वक्त मैं रात 1 बजे जालीदार टोपी पहनकर ज्ञानवापी परिसर में गया. मैंने मंदिर का ढांचा देखा, मैंने अपनी आंखों से मंदिर के सबूत देखे और कोर्ट को आकर बताया’.
 उन्होंने कहा, ‘मैंने कलश, कमल, हाथी, मगरमच्छ की आकृतियां देखीं. मैंने देखा कि मंदिर के मलबे को पत्थरों से ढक कर रखा गया है और उसके ऊपर इमारत बनाई गई है. मलबा हटाना चाहिए, मलबा हटेगा तो ज्योतिर्लिंग दिखेगा. परिसर में कई शिवलिंग मिलेंगे.
 हरिहर पांडेय ने बताया कि उनके खुलासे के बाद मुस्लिम पक्ष उनसे मिलने पहुंचा था और पूछा था कि समाधान के क्या विकल्प हैं? उन्होंने कहा, ‘मैंने मुस्लिम पक्ष को बताया कि सड़क किनारे मेरी 8 बीघे जमीन आप ले लीजिए और मस्जिद शिफ्ट कर लीजिए, वो तैयार नहीं हुए. मैंने फिर कहा कि हम मंदिर लेकर रहेंगे और फिर मुस्लिम पक्ष चला गया. मैं ही आखिरी व्यक्ति इस केस में जिंदा बचा हूं, मेरे साथ के दो पक्षकारों की मौत हो चुकी है. मैं आखिरी सांस तक यह केस लड़ूंगा, मेरे बाद मेरे बेटे लड़ेंगे लेकिन बाबा विश्वनाथ को आजाद कराएंगे.’ 
हरिहर पाण्डेय ने कहा कि देश की जनता को यह भी पता होना चाहिए कि ज्ञानकूप और ज्ञानवापी का अर्थ क्या है? उन्होंने कहा कि जब शिवजी.. पार्वती जी के साथ काशी आए तो स्वयंभू ज्योतिर्लिंग के जलाभिषेक के लिए जल की आवश्यकता थी, तो शिवजी ने अपने त्रिशूल से ज्ञानकूप बनाया और फिर जलाभिषेक हुआ. पार्वती जी को इसी स्थान पर शिवजी ने ज्ञान दिया, इसीलिए यह परिसर ज्ञानवापी कहलाता है.
हरिहर पांडे जी को हृदय से नमन करते हैं कि उन्होंने जोखिम उठा कर भी भगवान श्री काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग का सच ज्ञात किया। ।
 श्री हरिहर पांडे जी और उनके परिवार को  उच्च श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए क्योंकि वह एक अति महत्वपूर्ण जीवित साक्ष्य हैं और उनके बाद उनके बेटे को भी खतरा बढ़ गया है।
वैसे तो अभी दो पुलिस कांस्टेबल हरिहर पांडे जी की सुरक्षा में तैनात हैं लेकिन यह सुरक्षा हिंसक जिहादी मजहब वाले शत्रुओं का सामना करने में सक्षम नहीं हो सकेगी क्योंकि ज्ञान वापी मंदिर का मुद्दा इस समय विस्फोटक बना हुआ है और अंतरराष्ट्रीय जिहादी आतंकियों के निशाने पर आज हर वह हिंदू है जिसने ज्ञान वापी मंदिर के लिए न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया है।

*✊देवभूमि उत्तराखंड के CM धामी का अवैध मजारों को लेकर जबरदस्त बयान- अतिक्रमण बर्दास्त नहीं होगी कार्यवाही..*
https://hindi.opindia.com?p=694583

*👉उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार राज्य के अवैध मजारों पर कार्रवाई करने जा रही है। उन्होंने पहाड़ों पर बन गई कई अवैध मजारों को लेकर कहा कि उन पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ये भी बताया कि राज्य सरकार अवैध घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के सत्यापन के लिए भी अभियान चला रही है। इसके तहत हजारों लोग चिह्नित किए गए हैं। साथ ही उन्होंने डेमोग्राफी में हो रहे बदलाव पर भी अपनी चिंता जाहिर की।*

*👉बता दें कि उत्तराखंड में मजारें बना कर पहाड़ों का अवैध अतिक्रमण धड़ल्ले से जारी है। वहाँ के पहाड़ी वन संरक्षित और आरक्षित हैं, लेकिन इसके बावजूद अचानक वहाँ कई मजार पैदा हो गए हैं। तराई एवं भाबर क्षेत्रों में बीते डेढ़ दशकों में तेजी से मजारों की संख्या में वृद्धि हुई है। इससे वन्यजीवों के प्रबंधन में भी दिक्कतें आ रही हैं। वन विभाग मुख्यालय भी इसकी जाँच कर रहा है। राजाजी से लेकर कार्बेट टाइगर रिजर्व में भी ऐसे अवैध अतिक्रमण हुए हैं।*

*✊आवश्यक्ता है की पूरे देश मे अवैध मजारों पर जल्द से जल्द कार्यवाही की देश की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए..*
➖➖➖➖➖➖➖
🙏🚩🇮🇳🔱🏹🐚🕉️

*🙏🏻श्री हनुमते नमो नमः🙏🏻*
*पुण्य लाभ के लिए इस पंचांग को औरों को भी अवश्य भेजिए🙏🏻🙏🏻*🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️
🌤️ *दिनांक – 24 मई 2022*
🌤️ *दिन – मंगलवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)*
🌤️ *शक संवत -1944*
🌤️ *अयन – उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु – ग्रीष्म ऋतु*
🌤️ *मास – ज्येष्ठ (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार – वैशाख)*
🌤️ *पक्ष – कृष्ण*
🌤️ *तिथि – नवमी सुबह 10:45 तक तत्पश्चात दशमी*
🌤️ *नक्षत्र – पूर्व भाद्रपद रात्रि 10:23 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*
🌤️ *योग – विष्कम्भ रात्रि 11:41 तक तत्पश्चात प्रीति*
🌤️ *राहुकाल – शाम 03:54 से शाम 05:34 तक*
🌞 *सूर्योदय – 05:59*
🌦️ *सूर्यास्त – 19:12*
👉 *दिशाशूल – उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण –
🔥 *विशेष – *नवमी को लौकी खाना गोमांस के समान त्याज्य है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🌷 *खाज (Pruritis)* 🌷
➡ *पहला प्रयोगः आँवले के 2 ग्राम चूर्ण को 1 लीटर पानी में भिगोकर उसका पानी लगाने से तथा पूरे दिन वही पानी पीने से खाज में लाभ होता है।*
➡ *दूसरा प्रयोगः सफेद ऊन की राख को गाय के घी में मिलाकर खाज पर लगाने से लाभ होता है।*
➡ *तीसरा प्रयोगः पुराने खाज (विचिर्चिका) में डामर का लेप उत्तम दवा है।*
*डामर लगाकर पट्टी बाँधकर चार दिन के बाद खोलकर पुनः पट्टी बाँधें। ऐसी तीन पट्टियाँ बाँधें। चौथी पट्टी बाँधने के बाद एक सप्ताह बाद पट्टी खोलें तो खाज पूर्णतः मिट जायेगी।*
🙏🏻 *आरोग्यनिधि पुस्तक से*
🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷
🏡 *घर के अन्य स्थानों की बजाए रसोई घर में बैठकर खाना खाने से घर में राहु का प्रभाव कम होता है और सुख-शांति बनी रहती है।*
🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️

🌷 *बरकत बढ़ाने के लिए* 🌷
📆 *रविवार, सप्तमी, नवमी, सूर्यग्रहण, चंद्रग्रहण का दिन छोड़कर बाकी के दिनों में आंवले का रस शरीर पर लगाकर नहाने से भी घर में बरकत बढ़ती है देशी गाय का दूध पानी में डाल दें..थोड़ा सा ही ..उससे नहाने से भी जो बोलते हैं कि हमारे घर में बचत नहीं है वो होगी अथवा गाय का दूध सुबह जल्दी न मिल पाए तो दही गाय के दूध का ..वो शरीर पर मल के नहाने से भी बचत होती है… कष्ट कम हो जाते हैं ।

📖 *वैदिक पंचांग संपादक ~ अंजनी निलेश ठक्कर*
📒 *वैदिक पंचांग प्रकाशित स्थल ~ सुरत शहर (गुजरात)*
🕉️ *~ वैदिक पंचांग ~* 🕉️
आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आपका आज का दिन छोटी मोटी उलझनों को छोड़ सामान्य ही रहेगा। व्यवस्तता अधिक रहने से पारिवारिक आवश्यकताओ पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। सेहत की अनदेखी करना आगे भारी पड़ सकता है। काम धंधा मे पहले से सुधार आएगा धन सम्बंधित कार्य निर्विघ्न पूर्ण होंगे परंतु इसके लिए दिमागी कसरत करनी पड़ेगी। विपरीत लिंगीयो से किसी ग़लतफ़हमी के कारण मतभेद होंगे। धन से अधिक संबंधो को प्राथमिकता दें।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज भी दिन आपकी आशाओं की पूर्ति कराने वाला रहेगा। दिन भर मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे। झगड़ो को टालने के लिए छोटी-मोटी बातों को अनदेखा करें। कार्य क्षेत्र पर परिश्रम के अनुसार लाभ मिलेने से संतोष रहेगा। नए कार्यो में निवेश कर सकते है। पैतृक संपत्ति के मामलो में उलझने रहेंगी परन्तु पारिवारिक सदस्यों में आपसी सामंजस्य बना रहेगा। किसी से बहस ना करें। यात्रा की योजना अंत समय मे टल सकती है।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आपका स्वास्थ्य उत्तम रहने से मानसिक रूप से किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार रहेंगे। अपनी पुरानी योजनाओं को सिरे चढ़ायेंगे परिस्थितियां भी आपके साथ रहने से कार्यो में सफलता सुनिश्चित रहेगी। व्यवहार में थोड़ा रूखापन रहने से बीच-बीच में व्यवधान भी आएंगे परन्तु इनसे पार पा लेंगे। आज कम् साधन होने पर भी कार्यो को आत्मविश्वास से करेंगे। घरेलु दिनचर्या सामान्य रहेगी। उत्तम भोजन वाहन का सुख मिलेगा।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन अशुभ फलदायी रहेगा। घर एवं बाहर आज विवेक से कार्य करें। आर्थिक समस्याओं को लेकर भविष्य की चिंता सताएगी। परिजन भी आज आपके रूखे व्यवहार के कारण दूरी बना कर रखेंगे। कार्य क्षेत्र पर भी व्यवहारिकता की कमी के चलते लाभ होते होते हाथ से निकल जाएगा। दवाओं पर खर्च करना पड़ेगा। छाती में संक्रमण अथवा गले सम्बंधित परेशानी रहेगी। सन्तानो से स्वार्थयुक्त सम्बन्ध रहेंगे। आज किसी के भी ऊपर आँख बंदकर विश्वास ना करें।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आपमें उतावलापन अधिक रहेगा जिसके कारण समस्याएं सुधरने की जगह और गहरी हो सकती है। नए कार्य का आरम्भ आज ना करें। किसी के जमानती भी ना बने। दोपहर बाद सेहत में उतार चढ़ाव आने से कार्य क्षेत्र पर उदासीनता रहेगी फिर भी खर्च लायक लाभ होने से स्थिति बराबर रहेगी। परिवार के बुजुर्गो की राय अवश्य लें। किसी पारिवारिक सदस्य के कारण सामाजिक प्रतिष्ठा में कमी आ सकती है। सन्तानो पर विशेष नजर रखे। धार्मिक यात्रा के अवसर मिलेंगे।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन सभी प्रकार से लाभ देने वाला रहेगा परन्तु आज आपको किसी अच्छे मार्गदर्शक की आवश्यकता पड़ेगी। व्यवहार में गर्मी रहने से बीच-बीच में वातावरण अशान्त भी हो सकता है। सहकर्मियों की लापरवाही भी विवाद का कारण बनेगी परन्तु धन लाभ आज अवश्य होगा। परिजनो की इच्छा पूर्ती करने से घर में सुख शांति रहेगी।
लंबी यात्रा यथासंभव टालें स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना है। विरोधी आपसे बच कर रहेंगे। किसी दूर रहने वाले स्वजन से मनमुटाव हो सकता है।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज भी परिस्थितियां आपकी आशाओं के अनुकूल रहेंगी परन्तु आज किसी विशेष व्यक्ति द्वारा भ्रम की स्थिति बनाने से असमंजस में पड़ सकते है। बिना विचारे कोई भी कार्य ना करें छोटी सी भूल लाभ को हानि में बदल सकती है। संध्या के समय स्वजनों के सहयोग से भ्रम से बाहर निकलेंगे। आर्थिक आयोजन करने के लिए भी यह समय उपयुक्त रहेगा आकस्मिक लाभ होगा। महिला मित्रो के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी। अनीतिक कार्यों से बचे माँ भंग होने के योग भी है।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन विपरीत फल देने वाला रहेगा। पूर्व निर्धारित योजनाएं अधूरी या असफल हो सकती है। कार्य क्षेत्र पर मनमानी के कारण आर्थिक हानि होगी। आज आप बिना विचारे कोई भी कार्य ना करें स्वाभाव मे जल्दबाजी अधिक रहेगी। सरकारी कार्यो में भी विलम्ब होगा। सामाजिक क्षेत्र पर अधिक बोलने से बचें। विरोधी आज आपकी गलती खोजने के लिए तैयार रहेंगे। स्त्री-संतान से भी संबंधो में कड़वाहट आ सकती है। सेहत को लेकर अशांकित रहेंगे बाहर के खान पान से परहेज करें।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन राहत का अनुभव करेंगे। कार्यो को लेकर पहले थोड़ा आशंकित रहेंगे परन्तु एक बार सफलता मिलने पर यही क्रम दिन भर बना रहेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन बेहद खास रहेगा परन्तु उधार के व्यहार आज ना ही करें तो बेहतर रहेगा। नौकरी पेशा जातक आज भी व्यस्तता के चलते घर में आलोचना का शिकार बनेंगे लेकिन सामाजिक स्तर पर आपकी छवि निखरेगी। स्वास्थ्य थोड़ा नरम रहेगा। लम्बी यात्रा की योजना बनाएंगे इसपर खर्च भी होगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज दिन का पहला भाग आलस्य के कारण बेकार हो सकता है। लेट-लतीफी के कारण कार्य बिगड़ने की संभावना है। कार्य क्षेत्र पर अधूरे कार्यो को लेकर परेशानी में पड़ सकते है फिर भी धन लाभ के योग है मध्यान के बाद अधिकांश कार्य आपके परिश्रम से सुधरने लगेंगे। रिश्तेदारी के व्यवहार से लाभ होने की सम्भवना है परन्तु पहले खर्च भी करना पड़ेगा। सहकर्मियों से पहले नाराजगी रहेगी बाद में स्थिति सामान्य हो जायेगी। सेहत मे कुछ विकार आने की सम्भावना है।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन भी आप कार्यो के प्रति लापरवाही दिखाएंगे फलस्वरूप महत्त्वपूर्ण कार्य अधूरे रहंगे एवं लाभ के अवसर हाथ से निकल सकते है। मौज-शौक के प्रति आज अधिक आकर्षण रहेगा फिजूल खर्च बढ़ेंगे। सरकार की तरफ से कोई परेशान करने वाला समाचार मिल सकता है। यात्रा-पर्यटन की योजना बनेगी। आर्थिक दृष्टिकोण से आज अन्य के ऊपर निर्भर रहेंगे। चोरी एवं दुर्घटना के योग है सावधानी बरतें। संध्या के समय स्वास्थ्य मे विकार आने की संभावना है।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन का पूर्वार्ध भी परेशानी वाला रहेगा। कहीं से कोई भी आशा नहीं दिखने से बेचैन रहेंगे। घर का वातावरण अशान्त रहने से मानसिक स्थिति बिगड़ेगी क्रोध में आकर कोई निर्णय ना ले बाद में पश्चाताप होगा। दोपहर के बाद स्थिति में सुधार आने लगेगा। परिजनों की ही सहायता अथवा मार्गदर्शन से बिगड़े काम बनेंगे। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग मिलने से आर्थिक समस्या सुलझेंगी लेकिन आज खर्च सोच समझ कर ही करें। खान-पान में संयम बरतें।
🚩🚩 *” ll जय श्री राम ll “* 🚩🚩
🌞 *~ हिन्दू पंचांग *🌞
🙏🏻🌷🍀🌹🌻🌺🌸🍁🙏🏻
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
〰〰〰🙏राधे राधे🙏〰〰〰