वार मैमोरियल शताब्दी समारोह में आयेगें देश के दिग्गज

 इस वर्ष अक्तूबर अंतिम सप्ताह में आयोजित होने वाले शताब्दी समारोह की केन्दीय समिति के आवाह्न पर वर्नाकूलर वॉर मेमोरियल राजकीय इंटर कालेज कर्णप्रयाग से पढ़े भूतपूर्व छात्र व उस बिद्यालय से सम्बद्ध लोगों ने देहरादून में आहुत बैैठक में बड़े उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर आयोजित महत्वपूर्ण गोष्ठी की अध्यक्षता सेवा निवृत मेजर जनरल कुंवर दिग्विजय सिंह जी ने की। इस गोष्ठी का आयोजन आवासीय छात्रावास 55 राजपुर रोड में किया गया। गोष्ठी में केन्द्रीय वॉर मेमोरियल राजकीय इंटर कालेज शताब्दी समारोह के महासचिव श्री भुवन नौटियाल जी, कर्णप्रयाग नगर पंचायत के अध्यक्ष श्री सुभाष गैरोला जी, शांति कुञ्ज के गढ़वाल प्रभाग के समन्वयक श्री देनेश चन्द्र मैखुरी जी, श्री रमाकांत बेंजवाल जी, श्री रवि दर्शन तोपाल जी, वॉर मेमोरियल इंटर कालेज कर्णप्रयाग के प्रधानाचार्य श्री वीर पाल सिंह रावत जी, श्री दुर्गा प्रसाद गैरोला जी, प्रशिद्ध वैज्ञानिक श्री जी पी डिमरी जी, श्री रमेश चन्द्र नौटियाल जी, श्री जे पी डिमरी जी, प्रशिद्ध पत्रकार व फिल्म निदेशक श्री शिव पैन्यूली जी, पत्रकार व साहित्यकार डॉ हरीश मैखुरी जी, श्री दुर्गा प्रसाद गैरोला जी, डॉ कलिका प्रसाद सेमवाल जी,श्री नन्द किशोर नौटियाल जी, डॉ ताजवर सिंह पडियार जी,श्री नरेन्द्र प्रसाद डिमरी जी, श्री रमेश चन्द्र नौटियाल जी, श्री गजेन्द्र रमोला जी सहित कई गण मान्य लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कर्णप्रयाग विधान सभा के माननीय विधायक श्री सुरेन्द्र सिंह नेगी जी थे। कार्यक्रम में महासचिव श्री भुवन नौटियाल जी ने वॉर मेमोरियल इंटर कालेज कर्णप्रयाग के शताब्दी समारोह के अब तक की गई तैयारियों की जानकारी दी तथा इस विद्यालय के इतिहास व शताब्दी समारोह की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जल्द ही इस शताब्दी समारोह समिति का पंजीकरण करके कर्णप्रयाग के किसी बैंक में खाता खोल दिया जायेगा। जनरल साहब ने कहा कि सभी लोग जो इस विद्यालय से पढ़ें हैं वे अपने विवेकानुसार अपनी सहयोग राशि या वे जो कुछ भी विद्यालय हित मे करना चाहें समिति के बैंक खाते में भेज सकते हैं। प्रधानाचार्य श्री रावत जी ने कालेज को अब तक मिले सहयोग के बारे में बिस्तृत रूप से अवगत कराया। उन्होंने बताया की स्वयम व पूरे स्टाफ ने आपस में मिलकर पूरे विद्यालय के बच्चों के लिए ट्रक शूट बनाये हैं। शांति कुञ्ज के गढ़वाल प्रभारी श्री मैखुरी जी ने बताया कि शांति कुञ्ज शताब्दी समारोह के दौरान लंगर की ब्यवस्था,जितने भी बीर जवान आज तक देश के लिए शहीद हुए हैं, स्कूल के दिवंगत गुरु,छात्र,छ्त्राएं,कर्मचारी लोगों के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए महा यज्ञं , कलश यात्रा व अन्य कार्यक्रम संपन्न करेगा। नगर पालिका अध्य्क्ष श्री गैरोला जी ने कहा कि येसा एतिहासिक अवसर हमें मिला है यह सौ वर्ष में एक बार आता है ,हमें इस समारोह को यादगार बनाने के लिए समर्पण भाव से कार्य करना चाहिए। यह विद्यालय आज अपने उन बेटों व बेटियों के प्रति कृतज्ञ रहेगा जो आज बड़े बड़े पदों पर आशीन है या किसी भी क्षेत्र में क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं। फ़िल्मकार श्री शिव पैनूली जी ने इस कार्यक्रम पर बृत चित्र बनाने की बात कही। डॉ मैखुरी तथा डॉ पडियार जी ने शताब्दी वर्ष पर स्मारिका हेतु सामग्री संग्रह करने तथा भूतपूर्व छात्रों से लेख व अनुभव मांगने की योजना की अति धीघ्र क्रिवान्वित करने की बात कही। श्री डिमरी जी ने सुझाव दिया कि देहरादून के प्रवासी लोगों को इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर सहयोग करने हेतु प्रेरित करने हेतु संपर्क कार्यक्रम चलाया जा सकता है। श्री तोपाल जी ने कार्यक्रम की एतिहासिक महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि शताब्दी समारोह के आयोजन में काफी खर्चा आएगा। यह कार्यक्रम जनता द्वारा आयोजित किया जा रहा है,निसंदेह हमें ही मिलजुल कर इसका आयोजन करना है और धनराशि की ब्यवस्था करनी है जो अपने लोग ही दान दे कर इसकी भरपाई कर सकते है। पूरे आयोजन के समाप्ति पर जो भी धन राशी बचेगी उसे कालेज के खाते में ट्रासफर किया जा सकता है। श्री बेंजवाल जी ने कहा कि विज्ञापन व इस विद्यालय के वे लोग जो अच्छा ब्यवसाय कर रहे हैं उनसे आर्थिक सहयोग मिल सकता है। सर्व सम्मत से तय हुवा की जनरल साहब भविष्य में एक मीटिंग देहरादून में आयोजित करेंगे जिसमे अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित किया जायेगा। शताब्दी आयोजन समिति जल्द ही पंजीकरण करके खाता खोलेगी तथा उस नंबर को सार्वजनिक करेगी ताकि लोग उसमें सीधे धनराशी भेज सकेंगे। शताब्दी समारोह में देेश विदेेश से लोोगों को आमंत्रित किया गया है  
कर्णप्रयाग बिधान सभा के माननीय बिधायक जी ने आस्वस्त्त किया कि उनको जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी उसे पूरा करने की पूरी कोशिस की जाएगी।
कार्यक्रम का सञ्चालन कल्याण सिंह रावत “मैती” ने किया। इससे पूर्व वार मैमोरियल शताब्दी समारोह समिति ने भोले जी महाराज और माता जी मंगला के जन्मोत्सव के शुभअवसर पर देहरादून के रिजेण्टा में मुलाकात कर मैमोरियल शताब्दी समारोह में उपस्थित होने के लिए निवेदन किया। जबकि सुबह शांतिकुंज हरिद्वार में मुखिया डाॅ. प्रणव पांड्या से मुलाकात कर समारोह में भाग लेने के लिए निवेदन किया