विजय संकल्प यात्रा: भारतीय जनता पार्टी का कर्णप्रयाग में शक्ति प्रदर्शन, भाजपा उत्तराखंड में फिर से प्रचंड बहुमत से सरकार बनायेगी – डाॅ धनसिंह रावत

✍️हरीश मैखुरी

कर्णप्रयाग : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव २०२२ में जीत सुनिश्चित करने को लेकर प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा कर रही बीजेपी की विजय संकल्प यात्रा आज कर्णप्रयाग पहुंची। यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और पूर्व सांसद बलराज पासी आदि जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि विजय संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य 2022 में जनता की विजय सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि आगमी विधानसभा चुनावों में बीजेपी की बहुमत वाली सरकार बनने जा रही है।

कर्णप्रयाग में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने जनता के सामने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाई, उन्होंने कहा कि विजय संकल्प यात्रा को लेकर जनता में काफी उत्साह देखा जा रहा है,उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने जनता के लिए ऐतिहासिक काम किए हैं, 2022 के चुनावों में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होने वाली है। रैली में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में उत्तराखंड में चार धाम सड़क पर योजना ऋषिकेश करणप्रयाग रेल परियोजना गौरीकुंड केदारनाथ एशिया का सबसे बड़ा रूप में बनने जा रहा है उन्होंने कहा कि देहरादून से टिहरी तक सबसे लंबी सुरंग बनने जा रही है उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज में घूसखोरी और भ्रष्टाचार समाप्त हो गया है उन्होंने कहा कि मंत्रियों की सिफारिश पर ठेकेदारी प्रथा की बजाय अब ऑनलाइन प्रक्रिया चलने से आम लोगों को भी काम के अवसर मिल रहे हैं उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है उन्होंने कहा कि गैरसैंण राजधानी का विषय भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिकता है जिसके लिए बजट प्रावधान किया गया है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा को पूर्व सीएम, सांसद श्री तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री श्री धन सिंह रावत , पूर्व सांसद श्री बलराज पासी , श्री शौर्य डोभाल ,श्री रघुबीर बिष्ट जिला अध्यक्ष , कर्णप्रयाग विधायक श्री सुरेंद्र सिंह नेगी , थराली विधायक श्रीमती मुन्नी देवी शाह , भाजपा राष्ट्रीय मीडिया टीम के सदस्य सतीश लखेड़ा, भाजपा के वरिष्ठ नेता सरदार संतसिंह समीर मिश्रा जिला महामन्त्री पूर्व विधायक अनिल नौटियाल, भारतीय जनता पार्टी के टीका प्रसाद मैखुरी, आशीष थपलियाल, विश्व हिन्दू परिषद के प्रताप लूथरा, भाजपा नेता रमेश मैखुरी, राकेश कुमार डिमरी, पंकज डिमरी, दमयन्ती रतूड़ी आदि जनप्रतिनिधियों ने भी विचार रखे । इस अवसर पर भारी संख्या में गांवो से जनप्रतिनिधि और अपार जनसमूह उपस्थित रहा भारतीय जनता पार्टी के नेता में भारी भीड़ देखकर काफी उत्साहित दिखेबता दें कि इससे पूर्व भाजपा की गोपेश्वर रैली में भी  जन सभा में भारी भीड़ उमड़ी थी।