वीरांगना ने पहले आई लव यू विभू बोला फिर संभलते हुए तीन बार जय हिंद बोल कर सैल्यूट किया

हरीश मैखुरी 
देहरादून – पुलवामा एनकाउंटर में शहीद हुए मेजर विभूति धौण्डियाल के अंतिम संस्कार पर उनकी पत्नी सलूट करते हुए। इस मौके पर निकिता कॉल ने अपने पतिकीकी अर्थी पर कहा कि आज आप बोल क्यों नहीं रहे, आतंकवादियों पर दहाड़ क्यों नहीं रहे  उन्होंने अपने पति के ताबूत को चूमते हुए कहा आई लव यू विभू। फिर उन्होंने संभलते हुए कमर कसकर सेल्यूट किया और दहाड़ते हुए तीन बार जय हिंद कहा। इस गमजदा मौके पर सब के आंसू आ गए। ऐसे वीर व वीरांगना के सम्मान में सबके सिर झुक गए। हमें गर्व है उत्तराखंड को ऐसे वीर और वीरांगनाएं मिली हैं, इसलिए हम इन बुझदिल जिहादी आतंकवादियों का मुकाबला करने में सक्षम हैं। उत्तराखंड को अपने सपूतों की शहादत पर गम है और नाज़ भी। इन वीरों ने अपनी मात्रभूमि के लिए जो बलिदान दिया है उसका कोई सानी नहीं। ब्रेकिंग उत्तराखंड डाट काम न्यूज पोर्टल टीम की ओर से शत शत नमन और हृदय की मर्मान्तक वेदना के साथ श्रध्दांजलि। इस मौके पर  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून नगर महापालिका के महापौर  श्री सुनील उनियाल  विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट सहित  अनेक राजनीतिक दलों के  जनप्रतिनिधि और हजारों की संख्या में शहर भर के लोग मौजूद रह कर अंतिम विदाई दी।  देश के वीर सैनिकों के परिवार जो अपने बच्चों को सेना में भेजते हैं, यह जानते हुए की देश की रक्षा खून मांगती है, उन्हें कोटि कोटि प्रणाम । केवल आज ही नहीं पर हमें सदैव शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा रहना है। जय हिंद। सैल्यूट।