उत्तराखंड में शिक्षक-कर्मचारियों के 2275 पदों पर होगी भर्तियां

उत्तराखंड में अशासकीय स्कूलों में शिक्षक और मिनिस्ट्रीयल स्टॉफ की नियुक्तियों का रास्ता खुलने जा रहा है। अशासकीय स्कूलों में नियुक्ति के मानक संशोधित होने से ऐसा होने जा रहा है। अशासकीय स्कूलों में पिछले साल से ही भर्तियों पर रोक लगी है।

सरकार ने नियुक्ति में होने वाली धांधलियों को रोकने के लिए काफी सख्त प्रावधान कर दिए हैं। वर्तमान में अशासकीय स्कूलों में प्रधानाचार्य से मिनिस्ट्रीयल कर्मी स्तर तक के 2275 पद रिक्त हैं। सरकार ने विद्यालयी शिक्षा परिषद विनियम में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए अधिसूचना जारी कर दी है। सबसे बड़ा संशोधन इंटरव्यू के अंकों को लेकर किया गया है।

पहले जहां प्रबंध समिति के स्तर पर होने वाले इंटरव्यू में 25 अंक होते थे। उन्हें घटाकर पांच पर समेट दिया गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा कि मानकों में संशोधन से अशासकीय स्कूलों में नियुक्ति प्रक्रिया में और पारदर्शिता आएगी। मेधावी अभ्यर्थियों को अधिक से अधिक अवसर देने के लिए इंटरव्यू के अंक घटाए गए हैं और हर अभ्यर्थी को समय पर सूचना उपलब्ध कराने का सिस्टम में भी मजबूत बनाया गया है।