उत्तराखंड में प्रधानमंत्री ‘आयुष्मान’ योजना से 5 लाख रुपये इलाज की सौगात

*प्रधानमंत्री की उत्तराखंड को ‘आयुष्मान भवः’ योजना की सौगात*
दीप्ति नेगी
*देहरादून:-*देश भर में प्रधानमंत्री की आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का उत्तराखंड में भी आज से विस्तार। आज से उत्तराखंड के 23 लाख परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने आयोजित की *अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना* जिसके तहत उत्तरखंड के समस्त 23 लाख लाभार्थी को साल भर की 5 लाख रुपये तक की आर्थिक मदद देने की सरकार की योजना। इस *योजना के तहत लाभार्थी परिवार का कोई भी राज्य स्थित सरकारी अस्पतालों(जिला चिकित्सा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, संयुक्त चिकित्सालय एवं बेस अस्पताल) में इस योजना का लाभ का पात्र है। इसके अलावा इस योजना में सरकार द्वारा प्रदेश के कई निजी अस्पतालों को भी सूचीबद्ध किया गया है जिसमें मरीज/लाभार्थी बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए जा सकते है।*
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आज जनपद देहरादून स्थित *रेसकोर्स बन्नू स्कूल में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के 84वें के दिन इस योजना का मुख्यमन्त्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा शुभारम्भ किया जा रहा है जिसमें राज्य के समस्त लाभार्थी परिवारों को सरकार द्वारा इस सुविधा का लाभ लेने के लिए गोल्डन कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा, जो कि लाभार्थी किसी भी सरकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,जिला चिकित्सालय में बनवा सकता है। इस योजना के तहत उनके द्वारा सूचीबद्ध चिकित्साल्यों में ली जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाएं पूर्णता कैशलेस व पेपरलेस है*, मात्रा एक गोल्डन कार्ड के तहत कोई भी लाभार्थी सालाना 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधा का ले सकता है लाभ। लाभार्थी इस योजना का लाभ अपने आधार कार्ड/वोटर आईडी कार्ड/एम0एस0बी0वाई0 के द्वारा प्राप्त कर सकता है।
इसके साथ ही इन सुविधाओं के बारे में जानने के लिए व अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना में अपनी पात्रता जानने के लिए सरकार द्वारा आम जान की सुविधा के लिए मोबाइल एप-अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना) व वेबसाइट http://ayushmanuttarakhand.org भी लांच किया गया है।
कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमन्त्री समेत राज्य सरकार के मंत्री प्रकाश पंत, मेयर विनोद चमोल, पूर्व मुख्यमन्त्री रमेश पोखरियाल’निशंक’, महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल, समेत विधायक गणेश जोशी,खजान दास आदि मौजूद।