उत्तर प्रदेश पुलिस के डीएसपी मोहसिन खान को सस्पेंड कर दिया गया है. उनके ऊपर आरोप है कि कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में एसीपी रहते उन्होंने कानपुर IIT में पीएचडी की छात्रा से रेप किया था। यह मामला पिछले साल 12 दिसंबर 2024 को उस समय उछला, जब पीड़ित छात्रा ने एसीपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। इसके बाद कानपुर पुलिस कमिश्नर ने ACP मोहसिन को लाइन हाजिर किया था। वहीं पिछले हफ्ते पीड़िता ने डीजीपी प्रशांत कुमार को पत्र लिखकर न्याय की गुहार की थी।
इस पत्र में पीड़िता ने आरोप लगाया था कि पुलिस वाला होने की वजह से आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने अपनी हनक से गिरफ्तारी रोक दी और इतने समय में हाईकोर्ट से अरेस्ट स्टे हासिल कर लिया. इसी के साथ पीड़िता ने कहा था कि वह इस लड़ाई को आखिर तक ले जाएगी। इस पत्र के बाद डीजीपी ने कानपुर पुलिस कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी थी और उसी रिपोर्ट के आधार पर एसीपी मोहसिन खान को सस्पेंड किया गया है। (साभार टीवी 9)
Sendhwa News: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया। मुस्लिम समाज के जमात ने मदद मांगने गई एक तलाकशुदा टीचर से मदद के बदले सर्विस देने की बात कही। यही नहीं, सदर ने कहा कि वह उसके दोस्त को खुश कर देगी तो उसे हर महीने 15 से बीस हजार रुपए मिलेंगे।बड़वानी: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले के सेंधवा में मुस्लिम जमात के सदर के खिलाफ एक तलाकशुदा टीचर को ‘इनडीसेंट प्रपोजल’ देने पर यौन उत्पीड़न और धमकाने का मामला दर्ज हुआ है। सदर ने महिला को पैसे देने के एवज में एक-दो घंटे की ‘सर्विस’ देने के लिये कहा था। सदर के खिलाफ आक्रोशित सैकड़ों लोग थाने में जुट गए।
इन धाराओं में दर्ज हुआ मामला
सेंधवा के एसडीओपी अजय वाघमारे ने बताया कि निजी स्कूल में कार्यरत प्राइवेट टीचर की शिकायत पर मुस्लिम जमात के सदर सलीम शेख के विरुद्ध बीएनएस की धारा 74 (महिला की लज्जा भंग करने के उद्देश्य से हमला), 75(2) (अवांछनीय और स्पष्ट लैंगिक संबंध बनाने का प्रस्ताव) और 351 (3) (किसी व्यक्ति को चोट पहुंचाने की धमकी) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।(साभार सैंधवा न्यूज)