उत्तराखंड को केन्द्र की दो राजमार्गों अरबों की सौगात, मुख्यमंत्री धामी ने जताया आभार, चर्चा में है केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी की यह कार

केंद्र सरकार व केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय ने NH-309A बागेश्वर से कंगारचिना सड़क के 2-लेन में पुनर्वास और उन्नयन हेतु ₹472.23 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है।

     बता दें कि केंद्र सरकार ने तीन दिन पहले ही देहरादून में नेशनल हाईवे NH-72 के पांवटा साहिब-बल्लूपुर (देहरादून) खंड के उन्नयन के लिए भी बजट जारी किया है। इसके लिए 1093 करोड़ रुपये का बजट जारी हुआ था अब बहुत जल्दी मार्ग को चौड़ा किए जाने का काम शुरू होगा।

बदलेगा भारत,बढ़ेगा भारत,बनेगा आत्मनिर्भर भारत।

9 ऑक्टोबर 2021 याने करीब 6 महीना पहले नितिन गडकरी ने इंडिया कॉन्क्लेव में कहा था कि पेट्रोल डीजल हमें चाहिए ही नहीं।अब पेट्रोल डीजल के ऊपर किसी देश की दादागिरी नहीं चलेगी। अल्टरनेटिव एनर्जी का ऑप्शन है और ग्रीन हाइड्रोजन फ्यूचर फ्यूल है। और ग्रीन हाइड्रोजन मिशन के तहत सरकार इसपे बहुत काम कर रही है। और भारत ऐसा पहला देश और ताकत होगा जो ग्रीन हाइड्रोजन को एक्सपोर्ट करेगा। भारत इसमें वर्ल्ड लीडर का काम करेगा। ये जो क्रूड ऑयल के ऊपर टर्म डिक्टेक्ट करते है न अभी भारत ग्रीन हाइड्रोजन के ऊपर कपनी टर्म डिक्टेक्ट करेगा।

और ये भी बोले थे कि अगले छः महीने में ग्रीन हाइड्रोजन
की कार सड़क पे चलती मिलेगी … और आज ठीक लगभग छः महीने में खुद गडकरी जी भारत की पहली हाइड्रोजन कार ड्राइव करते हुए संसद को आये।

कमिटमेंट, डेडिकेशन, प्लानिंग एंड एग्जेक्युशन के मामले में गडकरी जी का कोई जवाब नहीं।