आज का पंचाग आपका राशि फल, इस्त्राइल ने हमास आतंकवादियों का गाजा में बजा दिया बाजा, टाप १२ आतंकी कमांडर भी जहन्नुम भेजे गए, इस्त्राइल के समर्थन में आयी अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी, हॉलीवुड फिल्म में वंडर वुमन की भूमिका निभाने वाली विख्यात इजरायली अभिनेत्री गैल गैडोट सेना में सेवा के लिए पहुंची

*🙏🏻श्री हनुमते नमो नमः🙏🏻*
*पुण्य लाभ के लिए इस पंचांग को औरों को भी अवश्य भेजिए🙏🏻🙏🏻*
*🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🌤️ *दिनांक – 07 नवम्बर 2023*
🌤️ *दिन – मंगलवार*
🌤️ *विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)*
🌤️ *शक संवत -1945*
🌤️ *अयन – दक्षिणायन*
🌤️ *ऋतु – हेमंत ॠतु*
🌤️ *मास – कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार आश्विन)*
🌤️ *पक्ष – कृष्ण*
🌤️ *तिथि – दशमी पूर्ण रात्रि तक*
🌤️ *नक्षत्र – मघा शाम 04:24 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*
🌤️ *योग – ब्रह्म शाम 03:20 तक तत्पश्चात इन्द्र*
🌤️ *राहुकाल – शाम 03:11 से शाम 04:36 तक*
🌞 *सूर्योदय-06:45*
🌤️ *सूर्यास्त- 17:58*
👉 *दिशाशूल – उत्तर दिशा में*
🚩 *व्रत पर्व विवरण – दशमी वृद्धि तिथि*
💥 *विशेष -*

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *दीपावलीः लक्ष्मीप्राप्ति की साधना* 🌷

➡ *12 नवम्बर 2023 रविवार को दीपावली है।*

🎆 *दीपावली के दिन घर के मुख्य दरवाजे के दायीं और बायीं ओर गेहूँ की छोटी-छोटी ढेरी लगाकर उस पर दो दीपक जला दें। हो सके तो वे रात भर जलते रहें, इससे आपके घर में सुख-सम्पत्ति की वृद्धि होगी।*

🔥 *मिट्टी के कोरे दिये में कभी भी तेल-घी नहीं डालना चाहिए। दिये 6 घंटे पानी में भिगोकर रखें, फिर इस्तेमाल करें। नासमझ लोग कोरे दिये में घी डालकर बिगाड़ करते हैं।*

🙏🏻 *लक्ष्मीप्राप्ति की साधना का एक अत्यंत सरल और केवल तीन दिन का प्रयोगः दीपावली के दिन से तीन दिन तक अर्थात् भाईदूज तक एक स्वच्छ कमरे में अगरबत्ती या धूप (केमिकल वाली नहीं-गोबर से बनी) करके दीपक जलाकर, शरीर पर पीले वस्त्र धारण करके, ललाट पर केसर का तिलक कर, स्फटिक मोतियों से बनी माला द्वारा नित्य प्रातः काल निम्न मंत्र की दो मालायें जपें।*

🌷 *ॐ नमो भाग्यलक्ष्म्यै च विद् महै।*
*अष्टलक्ष्म्यै च धीमहि। तन्नो लक्ष्मीः प्रचोदयात्।।*

🍃 *अशोक के वृक्ष और नीम के पत्ते में रोगप्रतिकारक शक्ति होती है। प्रवेशद्वार के ऊपर नीम, आम, अशोक आदि के पत्ते को तोरण (बंदनवार) बाँधना मंगलकारी है।*
🙏🏻 *क्या करें क्या न करें पुस्तक से*

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *धनतेरस* 🌷

➡ *10 नवम्बर 2023 शुक्रवार को धनतेरस हैं |*

*‘स्कंद पुराण’ में आता है कि धनतेरस को दीपदान करनेवाला अकाल मृत्यु से पार हो जाता है | धनतेरस को बाहर की लक्ष्मी का पूजन धन, सुख-शांति व आंतरिक प्रीति देता है | जो भगवान की प्राप्ति में, नारायण में विश्रांति के काम आये वह धन व्यक्ति को अकाल सुख में, अकाल पुरुष में ले जाता है, फिर वह चाहे रूपये – पैसों का धन हो, चाहे गौ – धन हो, गजधन हो, बुद्धिधन हो या लोक – सम्पर्क धन हो | धनतेरस को दिये जलाओगे …. तुम भले बाहर से थोड़े सुखी हो, तुमसे ज्यादा तो पतंगे भी सुख मनायेंगे लेकिन थोड़ी देर में फड़फड़ाकर जल – तप के मर जायेंगे | अपने – आपमें, परमात्मसुख में तृप्ति पाना, सुख – दुःख में सम रहना, ज्ञान का दिया जलाना – यह वास्तविक धनतेरस, आध्यात्मिक धनतेरस है |*

🙏🏻 *स्त्रोत – ऋषिप्रसाद – अक्टूबर २०१६ से*

🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡️ *08 नवम्बर 2023 बुधवार को सुबह 08:24 से 09 नवम्बर, गुरुवार को सुबह 10:41 तक एकादशी है।*

💥 *विशेष – 09 नवम्बर, गुरुवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखे।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें 👉🏻 …….विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞

🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है… तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है। 

🌞 *~ वैदिक पंचाग ~* 🌞

आज का राशिफल
🐐🐂💏💮🐅👩
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज के दिन आप बुद्धि विवेक से कार्य करेंगे परन्तु परिस्थिति हर तरह से कार्यो में बाधा डालेगी। कार्य व्यवसाय से मन ऊबने लगेगा धैर्य से कार्य करते रहें संध्या तक संतोषजक लाभ अवश्य मिलेगा पारिवारिक एवं सामाजिक क्षेत्र पर आपके विचारो की प्रशंसा होगी लेकिन केवल व्यवहार मात्र के लिए ही। आर्थिक विषयो को लेकर किसी से विवाद ना करें धन डूबने की आशंका है। गृहस्थ में प्रेम स्नेह तो मिलेगा परन्तु स्वार्थ सिद्धि की भावना भी अधिक रहेगी। महिलाये अधिक बोलने की समस्या से ग्रस्त रहेंगी।

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आपके लिए आज का दिन प्रतिकूल फल देने वाला रहेगा। जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे उसमे पहले आलस्य बाद में किसी के गलत मार्गदर्शन के कारण विघ्न बाधाएं आएंगी। आज आप अपने जीवनी की समीक्षा भी करेंगे जिससे मन हीनभावना से ग्रस्त रहेगा। व्यावसायिक अथवा अन्य पारिवारिक-धार्मिक कारणों से यात्रा के योग बनेंगे अगर संभव हो तो यात्रा आज ना ही करें वाहन से चोटादि का भय है। सेहत अचानक खराब हो सकती है। चक्कर-वमन अथवा अन्य पेट मस्तिष्क संबंधित समस्या खड़ी होगी। धन की आमद परिश्रम साध्य रहेगी।

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से उन्नति वाला रहेगा। धन संबंधित समस्याएं काफी हद तक सुलझने पर दिन भर प्रसन्नता रहेगी। कार्य व्यवसाय से प्रारंभिक परिश्रम के बाद दोपहर के समय से धन की आमद शुरू हो जाएगी जो संध्या तक रुक रुक कर चलती रहेगी। मितव्ययी रहने के कारण खर्च भी हिसाब से करेंगे धन कोष में वृद्धि होगी। महिलाये किसी मनोकामना पूर्ति से उत्साहित होंगी। आज महिला वर्ग से कोई भी काम निकालना आसान रहेगा मना नही कर सकेंगी। दाम्पत्य सुख में भी वृद्धि होगी। पर्यटन की योजना बनेगी।

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आप किसी भी कार्य को लेकर ज्यादा भाग-दौड़ करने के पक्ष में नही रहेंगे। आसानी से जितना मिल जाये उसी में संतोष कर लेंगे। परन्तु महिलाये इसके विपरीत रहेंगी अल्प साधनो से कार्य करने पर भाग्य को दोष देंगी। व्यवसाय की गति पल पल में बदलेगी जिससे सुकून से बैठने का समय नही मिलेगा। किसी पुरानी घटना को याद करके दुखी रहेंगे। पारिवारिक खर्चो में अकस्मात वृद्धि होने से बजट गड़बड़ा सकता है। महिलाओं के मन मे आज उथल पुथल अधिक रहने के कारण बड़ी जिम्मेदारी का कार्य सौपना उचित नही रहेगा।

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज के दिन आपको लगभग सभी कार्यो के अनुकूल परिणाम मिलेंगे। अधिकांश कार्य थोड़े से प्रयास से पूर्ण हो जाएंगे। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन ज्यादा लाभप्रद नही फिर भी संतोषजनक स्थिति बनेगी। व्यापार विस्तार की योजना सफल रहेगी। नौकरी पेशा जातक अधिकारी वर्ग से आसानी से काम निकाल सकेंगे। सामाजिक क्षेत्र हो या पारिवारिक अथवा अन्य सभी जगह आपकी जय होगी। अपरिचित भी आपसे संपर्क बनाने को उत्सुक रहेंगे। महिलाओं का स्वभाव अधिक नखरे वाला रहेगा इस वजह से हास्य की पात्र भी बनेंगी।

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज के दिन आप सम्भल कर ही कार्य करेंगे फिर भी सफलता में संशय बना रहेगा। व्यवहारिकता की कमी के कारण जितना लाभ मिलना चाहिए उतना नही मिल सकेगा। घर अथवा बाहर बेवजह कलह के प्रसंग बनेगे। व्यापार व्यवसाय में सहकर्मियो की।मनमानी के कारण असुविधा एवं अव्यवस्था बनेंगी लेकिन फिर भी स्वयं के पराक्रम से खर्च लायक धनार्जन कर ही लेंगे। आस-पड़ोसी एवं भाई बंधुओ से बात का बतंगड़ ना बने इसके लिए मौन रखने की जरूरत है फिर भी महिलाये स्वभावानुसार बनती बात बिगाड़ लेंगी। विपरीत लिंग के प्रति कामासक्त रहेंगे।

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आपको आज का दिन धन एवं सम्मान दोनों की प्राप्ति कराएगा। जिस भी कार्य को करेंगे उसमे प्रराम्भ में थोड़ी भाग-दौड़ करनी पड़ेगी लेकिन अंतिम परिणाम प्रसन्नता दायक रहेगा। सरकारी कार्यो में सफलता निश्चित रहेगी परन्तु इनमे आज देरी ना करे अन्यथा लंबित रह जाएंगे। आध्यत्म के प्रति निष्ठा रहेगी पर व्यस्तता के कारण अधिक समय नही दे पाएंगे। कार्य समय से थोड़ा विलंब से पूर्ण होंगे फिर भी धन की प्राप्ति में ज्यादा विलंब नही होगा। घर मे सुख के साधनों की वृद्धि होगी। महिलाये गृहस्थ संबंधित समस्याएं स्वयं सुलझाने की क्षमता रखेंगी।

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज आपको प्रत्येक कार्यो में सफलता मिलेगी लेकिन इसके लिए बौद्धिक परिश्रम अधिक करना पड़ेगा। आध्यत्म अथवा साधना क्षेत्र से जुड़े जातको को साधना में सिद्धि की दिव्य अनुभूति होगी। बेरोजगार व्यक्ति आज थोड़े से प्रयास के बाद अवश्य किसी रोजगार से जुड़ सकते है। नौकरी पेशा लोगो का आज काम के समय भी मन इधर उधर ज्यादा भटकेगा। मन में चल रही कामना अतिशीघ्र पूर्ण होने के योग है। ध्यान रहे आज किसी भी कार्य में आलस्य किया तो दोबारा अवसर नही मिल सकेगा। गृहस्थ में प्रेम बढेगा।

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आपका आज का दिन आर्थिक लाभ कराएगा फिर भी ध्यान रखें व्यवहार का रूखापन लाभ को हानि में बदलने के साथ ही सामाजिक प्रेम संबंधों में खटास भी ला सकता है। घर परिवार एवं समाज में आपकी अनदेखी होने के कारण मन खिन्न रहेगा परन्तु धैर्य बनाना अति आवश्यक है अन्यथा स्वयं के साथ परिवार की गरिमा को भी ठेस पहुंच सकती है। महिलाओं को भी आज गुस्से पर काबू रखने की अधिक आवश्यकता है। बात-बात पर नाराज होने से घर का वातावरण अस्त-व्यस्त हो सकता है। धन आने के साथ जाने के रास्ते बना लेगा।

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज के दिन आप अकस्मात घटनाओं से सतर्क रहें। घरेलू दिनचर्या वैसे तो सामान्य ही रहेगी परन्तु आज जिस भी कार्य मे हाथ डालेंगे उसमे आशा के विपरीत अकस्मात क्षति के योग बनेंगे। घर मे भी महिलाओं के हाथ कुछ ना कुछ नुकसान अवश्य होगा। व्यवसाय में निवेश आज भूल कर भी ना करें पुराने उधार के व्यवहार यथा शीघ्र निपटाने के प्रयास करें अन्यथा ये अतिरिक्त सरदर्दी बढ़ाएंगे। सरकार की तरफ से कोई नोटिस अथवा अशुभ समाचार मिलने की संभावना है। संतान की गतिविधियों के ऊपर नजर रखें। धन की कमी रहेगी।

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज आप दिन के आरंभ में जितना परिश्रम करेंगे मध्यान के बाद उसका फल धन लाभ एवं सम्मान के रूप में मिलेगा। परन्तु कार्य व्यवसाय में आज अधिकांश कार्य बीच मे भी छोड़ सकते है। चल- अचल संपत्ति से लाभ होगा। प्रतिस्पर्धी आज आपके आगे ज्यादा देर नही टिक पाएंगे। हृदय में आज कोमलता अधिक रहेगी परोपकार के लिए प्रेरित होंगे। बीच-बीच मे अहम की भावना आने से लोगो से व्यवहारिक दूरी बढ़ेगी। महिलाओ का जिद्दी स्वभाव कुछ समय के लिये घर पर अशांति कर सकता है। फिर भी पिछले कुछ दिनों की तुलना में आज शान्ति अनुभव करेंगे।

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन कार्यो के प्रति मन मे उच्चाटन रहेगा। नौकरी पेशा एवं व्यवासायिक लोगो को अपने क्षेत्र में विविध कष्टो का सामना करना पड़ेगा। कोई भी कार्य बिना किसी के सहयोग के बनाना असंभव ही लगेगा। आर्थिक कारणों से भविष्य को लेकर चिंता रहेगी। परन्तु आज आपका ध्यान आध्यत्म की ओर अधिक आकर्षित रहेगा। मन मे सत्संग प्रवचन सुनने की लालसा रहेगी धर्म के गूढ़ रहस्यों को जानने में रुचि लेंगे। महिलाये धार्मिक अथवा सामाजिक कार्यो में सक्रियता दिखाएंगी। घर का वातावरण मामूली विषयो को छोड़ मंगलमय रहेगा।
🚩🚩 *” ll जय श्री राम ll “* 🚩🚩
🌞 *~ हिन्दू पंचांग *🌞
🙏🏻🌷🍀🌹🌻🌺🌸🍁🙏🏻
〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰〰
〰〰〰🙏राधे राधे🙏〰〰〰

क्रूरता हमास के दरिंदो ने तीन सप्ताह पूर्व इस्त्राइल में की थी इस्त्राइल आज भी केवल अपने अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ रहा है। युद्ध के सभी नियमों का पालन करते हुए केवल हमास आतंकवादियों के ठिकानों को पर निशाना साध रहा है। जबकि इस्लामी आतंकवादी संगठन हमास इस्त्राइल पर कब्जा करने और इस्लामी देश बनने के लिए निर्दोष इस्त्राइलियों का रक्त बहा रहे हैं। सोचो जब हमास के दरिंदे इस्त्राइल पर पांच हजार मिसाईल एक साथ छोड़ते हैं। ३०० हमास आतंकी पैराग्लाइडिंग से उतर कर अटोमैटिक हथियारों से इस्त्राइल के पर्यटकों पर अधंधुध गोलियों की बौछार करते हैं 13 सौ इस्त्राइली पर्यटकों को हमास आतंकवादियों द्वारा मार दिया जाता है, साठ इस्त्राइली बच्चों को हमास आतंकी पका कर खा जाते हैं, उनकी स्त्रियों को बलात्कार के बाद दर्दनाक मृत्यु कारित करते हैं। तब सैक्युलर विश्व तमाशबीन बन कर पूरी निर्लज्जता से इस दुर्दांत कृत्य पर मौन साध लेता है। आज जब इस्त्राइल अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है अपने बाजू में पल रहे इस्लामी आतंकवाद पर अंकुश लगाने की कार्यवाही कर रहा है तब हमास आतंकवादियों के पैरोकार विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं और सैक्युलरिज्म के ठेकेदार कराह उठे हैं जुल्म हो गया। और ये स्थिति तब है जब विश्व के सत्तावन मुस्लिम देश और पचास करोड़ मुस्लिम एक तरफा छोटी सी इस्त्राइली आबादी के विरूद्ध हैं 🤔

फिलिस्तीन मे भोजन की कमी है पानी की कमी है,आश्रय की कमी है 

लेकिन फिलिस्तीन मे रॉकेट, बन्दुको और बमो की कोई कमी नहीं है

कमाल है न?? और न कोई मुस्लिम देश फिलिस्तीन के शरणार्थियों को शरण देने के लिए तैयार है 🙄 पाकिस्तान अपने यहा रह रहे 17 लाख मुस्लिम अफगानियों को निकाल रहा है, बांग्लादेश भी रोहिंग्या को, यह सभी मुस्लिम है लेकिन किसी भी मुस्लिम देश को कोई तकलीफ नही है और ना ही इसके लिए कोई आवाज उठा रहा है?लेकिन आश्चर्यजनक रूप से पूरी सैक्युलर गैंग और बामपंथी गिरोह अरबी कबीलों का पिछलग्गू बना है जानते हुए भी कि आतंकवाद की पूरी दुनियां में एक ही किताब है। हमास के आतंकियों ने साठ इस्त्राइली बच्चे पका कर खा दिए वो फोटो मीडिया से ओझल है।

गाजा के अंदर 2 नवंबर तक इजराइल 18,000 टन बम गिरा चुका है । एक स्मार्ट बम 1 टन का होता है और एक टन में एक हजार किलोग्राम होते हैं । इस तरह बीस बीस बम रोज गाजा पर फेंके जा रहे हैं । सारा हिसाब किताब लगाने के बाद अगर टन को किलोग्राम में बदल दें तो तथ्य ये है कि सिर्फ 350 वर्ग किलोमीटर में फैले (भारत में लगभग एक छोटे जिले जितना आकार ) गाजा पट्टी पर करीब 2 करोड़ किलोग्राम बम गिराए जा चुके हैं । हजारों लोग मारे जा चुके हैं । जिसमें से 4 हजार से ज्यादा बच्चे हैं । 1 लाख 40 हजार इमारतें टूट गई हैं, क्योंकि हमास आतंकवादियों द्वारा बच्चों को ढाल बना कर आगे किया जा रहा है इसलिए कुछ बच्चों सहित अब तक हमास के प्रभाव क्षेत्र में 13 हजार लोग मारे जा चुके हैं। यानी पिछले महीने हमास आतंकवादियों द्वारा 13 सौ निरपराध इस्त्राइली नागरिकों को अकारण नहीं मारा जाता तो न गाजा पट्टी कब्रिस्तान बनती न 13 हजार लोगों की मौत होती। भारत ने इस संबंध में स्पष्ट राय रखी है कि हम किसी भी तरह की हिंसा के पक्ष में नहीं हैं यह दो क्षेत्रों का आपसी प्रकरण है लेकिन चरमपंथियों से इस्त्राइल को अपनी आत्मरक्षा और राष्ट्रीय सुरक्षा का अधिकार है। 

आतंकी बच्चों को मानवढाल बना रहे हैं आज भी इंडियन एयरफोर्स का हिंदू पायलट बच्चों पर बमबारी की कल्पना से ही कांप जाएगा, उसके हाथ कांप जाएंगे लेकिन इजराइल के यहूदी पायलटों के हाथ नहीं कांपेंगे । इजराइल इसलिए इतना क्रूर है क्योंकि वो भयभीत है, वो इसलिए भयभीत है क्योंकि वो शत्रु मुस्लिम देशों से घिरा हुआ है । इजराइल राष्ट्र का थीम है… हथियारों के तहत एक राष्ट्र ।

– ऐसा नहीं कि हिंदुओं की स्थिति यहूदियों से बेहतर है । यहूदियों से ज्यादा हिंदू लुटे पिटे हैं । अफगानिस्तान से खत्म हुए, पाकिस्तान से खत्म हुए, बांग्लादेश में खत्म होने की कगार पर हैं । मुस्लिम राष्ट्रों से ही घिरे हुए हैं । और भारत के अंदर भी कोई अच्छी स्थिति में नहीं हैं । लेकिन इसके बावजूद भी अधिकांश हिंदू भयभीत नहीं है । अधिकांश हिंदुओं में शत्रुबोध नहीं है । अधिकांश हिंदुओं को देश के दुश्मनों का पता ही नहीं है । (यहां उनकी बात नहीं जो खुद को वीर बहादुर समझते हैं)

-जबकि अहिंसा के आदर्श पर चलने वाला बौद्ध धर्म और बौद्ध धर्म के अनुयायियों ने म्यांमार के अंदर रखाइन प्रांत को मलेच्छ आतंकियों से साफ कर दिया और वहां के सारे रोहिंग्याओं को भगा दिया । आज ये रोहिंग्या हिंदुस्तान में आराम से शरण लिए हुए हैं । रोहिंग्या भारत की नसों में कहां कहां तक घुस गए हैं ? ये बताने की जरूरत नहीं है लेकिन फिर भी हिंदुओं के अंदर कोई भय नहीं है ।

-इजराइल के अंदर 7 अक्टूबर को हमास के आतंकियों ने यहूदी औरतों को युद्ध में जीती गई ट्राफी के तहत गाजा में मजहबी नारे लगाकर नंगा घुमाया, सिर काट डाले, बच्चों के सामने माता पिता को मार डाला, माता पिता के सामने बच्चों को मार डाला और बच्चों को ओवन में जला डाला । इतनी क्रूरता हुई लेकिन इसको देखकर भी हिंदुओं के मन में कोई भय नहीं पैदा हुआ । यहां तक कि 80 प्रतिशत हिंदुओं को ये पता भी नहीं कि आखिर इजराइल में हो क्या रहा है ? जबकि इजराइल, इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ ही एक जंग लड़ रहा है वो हमारी ही लड़ाई लड़ रहा है लेकिन अधिकांश हिंदू अलग ही दुनिया में है और सुसुप्त अवस्था में है । वो बढ़ई ,धोबी, मिस्त्री, दर्जी, धुनिया, सब्जी और फल वाला को केवल काम की तलाश वाला ही समझ रहे हैं …..उन्हें नहीं पता यह जनसंख्या घुसपैठ का छ्द्म युद्द है ….इसी सुसप्तावस्था को तोड़ देना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिएफ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों का इजराइल को खुला समर्थन, हथियार के साथ साथ जरूरत हुआ तो फ्रांस की सेना अंदर घुसकर हमास के इस्लामिक आतंकवादियों को मारेगी

हमास से जंग के बीच इजराइल को अमेरिका और पश्चिमी देशों का भी पूरा साथ मिल रहा है, अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन और ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक के बाद अब फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों भी इजराइल के समर्थन में तेल अवीव पहुंचे हैं

अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और ब्रिटेन के नेताओं ने रविवार को इजराइल को अपना समर्थन देते हुए उसके साथ एकजुटता दिखाई, साथ ही कहा कि इजराइल के पास अपनी आत्मरक्षा का अधिकार है, हमास के इस्लामिक आतंकवादियों को मिट्टी में मिला दिया जाए

गाजा पट्टी पर इजराइल के हमले जारी हैं, हमास के खिलाफ उत्तरी गाजा में इजराइल ने ताबड़तोड़ हमले करके इस इलाके को खंडहर बना दिया है, अब इजराइल ने दक्षिण गाजा की ओर रुख किया, इजराइली सेना और सरकार हमास की कमर तोड़ने के लिए एक्शन प्लान बना रही है, इस जंग में अब तक 6000 से ज्यादा हमास के इस्लामिक आतंकवादी या उसके कट्टर इस्लामिक समर्थक मारे जा चुके हैं!

हॉलीवुड फिल्म में वंडर वुमन का किरदार निभाने वाली मशहूर इजरायली अभिनेत्री गैल गैडोट सेना में सेवा के लिए पहुंची हैं। कितने बॉलीवुड अभिनेता या अभिनेत्रियाँ भारतीय सेना के लिए ऐसा करेंगे? बिल्कुल नहीं यहां तो बॉलीवुड के भांड भारत तेरे टुकड़े होंगे गैंग के चरण चूमते है यहां तो दीपिका जैसी बेगैरत औरत भारत को तोड़ने की बात करने के लिए जेएनयू में टुकड़े-टुकड़े गैंग में शामिल हो गईं।

जय हिन्द जय इजराइल 🇮🇳❤️✍️हरीश मैखुरी 

आज का विचार

*संसार में बहुत कुछ है किंतु उसके लिए, जिसने पैसे के साथ समय ही कमाई है। धनवान बनने के लिए एक-एक कण का संग्रह करना पडता है औऱ गुणवान बनने के लिए एक-एक क्षण का सदुपयोग करना पडता है।*

*इस जीवन का पैसा अगले जन्म में काम नहीं आता किंतु इस जीवन का पुण्य जन्मों-जन्म तक काम आता है। किसी को प्रसन्न करने करने का अवसर मिले तो छोड़ना नहीं है, वो देवदूत ही होते हैं जो किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट दे पाते हैं।*

ये जीवन किसके समझ आई
देती है तो हिसाब नहीं करती
लेती है तो लिहाज नहीं करती

 *सकारात्मक विचार हमारे सबसे उत्कृष्ट साथी हैं,*
*इससे हर बार सफलता मिले या नहीं मिले..,*
*लेकिन चुनौतियों का सामना करने की शक्ति अवश्य मिलेगी।*
🙏आपका दिन शुभ हो।🙏
*🌹🌹*॥ जय श्री राधे कृष्ण ॥🌹🌹*