आज का पंचाग आपका राशि फल, जी 20 सम्मेलन के संदर्भ में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बोले हिंदू होने के नाते मेरा सदैव भारत और भारत के लोगों से जुड़ाव रहेगा, विपक्षी नेताओं के सनातन धर्म संस्कृति विरोधी बयान जी 20 सम्मेलन के दौरान सांप्रदायिक दंगे फैलाने की योजना का हिस्सा तो नहीं?

🕉श्री हरिहरो विजयतेतराम  🌄सुप्रभातम🌄

🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓

🌻शुक्रवार, ०८ सितम्बर २०२३🌻

सूर्योदय: 🌄 ०६:१३

सूर्यास्त: 🌅 ०६:३६

चन्द्रोदय: 🌝 ००:२६

चन्द्रास्त: 🌜१४:३०

अयन 🌖 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)

ऋतु: 🏔️ शरद 

शक सम्वत: 👉 १९४५ (शोभकृत)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८० (पिंगल)

मास 👉 भाद्रपद 

पक्ष 👉 कृष्ण 

तिथि 👉 नवमी (१७:३० से दशमी)

नक्षत्र 👉 मृगशिरा (१२:०९ से आर्द्रा)

योग 👉 सिद्धि (२२:०७ से व्यतीपात)

प्रथम करण 👉 गर (१७:३० तक)

द्वितीय करण 👉 वणिज (पूर्ण रात्रि)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 सिंह 

चंद्र 🌟 मिथुन 

मंगल 🌟 कन्या (उदित, पश्चिम, मार्गी)

बुध 🌟 सिंह (अस्त, पश्चिम, वक्री)

गुरु 🌟 मेष (उदित, पश्चिम, वक्री)

शुक्र 🌟 कर्क (उदित, पश्चिम, मार्गी)

शनि 🌟 कुम्भ (उदित, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 मेष 

केतु 🌟 तुला 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:४९ से १२:४०

अमृत काल 👉 ०३:२९ से ०५:१४

विजय मुहूर्त 👉 १४:२० से १५:१०

गोधूलि मुहूर्त 👉 १८:३२ से १८:५४

सायाह्न सन्ध्या 👉 १८:३२ से १९:४०

निशिता मुहूर्त 👉 २३:५२ से ००:३८ ब्रह्म मुहूर्त 👉 ०४:२६ से ०५:१२

राहुकाल 👉 १०:४० से १२:१४

राहुवास 👉 दक्षिण-पूर्व

यमगण्ड 👉 १५:२३ से १६:५७

होमाहुति 👉 राहु

दिशाशूल 👉 पश्चिम

अग्निवास 👉 पृथ्वी

चन्द्र वास 👉 पश्चिम

शिववास 👉 सभा में (१७:३० से क्रीड़ा में)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ – चर २ – लाभ

३ – अमृत ४ – काल

५ – शुभ ६ – रोग

७ – उद्वेग ८ – चर

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ – रोग २ – काल

३ – लाभ ४ – उद्वेग

५ – शुभ ६ – अमृत

७ – चर ८ – रोग

नोट– दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

पश्चिम-दक्षिण (दहीलस्सी अथवा राई का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

नन्द महोत्सव, गुग्गा (गोगा) नवमी, गोकुलाष्टमी, विवाहादि मुहूर्त हिमाचल-कश्मीर-हरियाणा-पंजाब आदि प्रांतो के लिये कन्या- तुला लग्न (प्रातः ०६:५० से दोपहर ११:२३) तक, भूमि-भवन क्रय-विक्रय मुहूर्त प्रातः ०५:५७ से दोपहर १२:०७ तक, देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०६:१३ से १०:५१ तक आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज १२:०९ तक जन्मे शिशुओ का नाम मृगशिरा नक्षत्र के तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (क, की) नामक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम आर्द्रा नक्षत्र के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण अनुसार क्रमशः (कु, घ, ड) नामक्षर से रखना शास्त्रसम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

सिंह – ०४:२३ से ०६:४२

कन्या – ०६:४२ से ०९:००

तुला – ०९:०० से ११:२१

वृश्चिक – ११:२१ से १३:४०

धनु – १३:४० से १५:४४

मकर – १५:४४ से १७:२५

कुम्भ – १७:२५ से १८:५१

मीन – १८:५१ से २०:१४

मेष – २०:१४ से २१:४८

वृषभ – २१:४८ से २३:४३

मिथुन – २३:४३ से ०१:५८

कर्क – ०१:५८ से ०४:१९

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

रज पञ्चक – ०५:५७ से ०६:४२

शुभ मुहूर्त – ०६:४२ से ०९:००

चोर पञ्चक – ०९:०० से ११:२१

शुभ मुहूर्त – ११:२१ से १२:०९

रोग पञ्चक – १२:०९ से १३:४०

शुभ मुहूर्त – १३:४० से १५:४४

मृत्यु पञ्चक – १५:४४ से १७:२५

अग्नि पञ्चक – १७:२५ से १७:३०

शुभ मुहूर्त – १७:३० से १८:५१

रज पञ्चक – १८:५१ से २०:१४

अग्नि पञ्चक – २०:१४ से २१:४८

शुभ मुहूर्त – २१:४८ से २३:४३

रज पञ्चक – २३:४३ से ०१:५८

शुभ मुहूर्त – ०१:५८ से ०४:१९

चोर पञ्चक – ०४:१९ से ०५:५८

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज के दिन का पूर्वाध धन लाभ की संभावनाएं जगायेगा लेकिन स्वभाव में लापरवाही रहने से प्राप्ति में संशय रहेगा। आज स्वयं के बल पर किये गए कार्य ज्यादा फायदेमंद रहेंगे लेकिन आवश्यकता पड़ने पर किसी नापसन्द व्यक्ति की मदद लेनी पड़ेगी जो कि हानिकारक ही रहेगी। मध्यान बाद आर्थिक विषयो को लेकर भागदौड़ करनी पड़ेगी इसके परिणाम संध्या तक संतोषजनक रहेंगे। नौकरी वाले लोग आलसी व्यवहार के कारण कार्य क्षेत्र पर अव्यवस्था फैलाएंगे। परिजनों का सहयोग सानिध्य कार्यो को सरल बनाएगा। खान पान संयमित रखें पेट खराब हो सकता है।

 

वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। दिन के पूर्वार्ध में कार्य क्षेत्र पर बेहतर वातावरण मिलने से धन लाभ होगा। इसके बाद का समय गलत निर्णय लेने से हानिकर रहेगा लेकिन धन लाभ के कोई भी अवसर आज नहीं चूकेंगे। आकस्मिक खर्च रहने से आर्थिक समस्या बन सकती है। परिजनों का सहयोग बराबर मिलते रहने से मानसिक रूप से शान्ति रहेगी। मित्रो का भी साथ मिलेगा। स्वास्थ्य आज सर्दी जुखाम के कारण नरम रह सकता है फिर भी आपकी दिनचर्या पर इसका विशेष असर नहीं पड़ेगा। नौकरी व्यवसाय में आज आपके कार्य की प्रशंसा होगी। दाम्पत्य जीवन में सरसता बनी रहेगी। पत्नी संतान के साथ आज अच्छी पटेगी।

 

मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज भी दिन आपके लिए अनुकूल बना हुआ है। आप जिस भी कार्य को आरम्भ करेंगे परिस्थितियां पहले से ही उसके योग्य बन जाएंगी। आस-पास का वातावरण भी हास्य-प्रमोद वाला मिलने से कठिन कार्य भी आसानी से पूर्ण कर लेंगे। व्यवसाय में निवेश आज न करें केवल योजना बना कर रखें भविष्य के लिए लाभदायक रहेगा। आज किये गए शुभकर्म अति लाभदायक सिद्ध होंगे। 

सेहत में मामूली गिरावट अनुभव करेंगे। कार्य क्षेत्र पर थोडी माथापच्ची करनी पड़ सकती है परंतु धन लाभ के प्रयास अवश्य सफल होंगे। पैतृक संबंधो से आकस्मिक लाभ होगा। सरकारी कार्य कल के लिए छोड़ना बेहतर रहेगा। स्त्री से सुख मिलेगा।

 

कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज भी दिन का आरंभिक भाग हानि वाला रहेगा आवश्यक कार्यो को आज मध्यान तक टालना ही बेहतर रहेगा। दिन के आरंभिक भाग में मन में किसी अरिष्ट की आशंका से भय रहेगा। व्यवहार तो करेंगे लेकिन खुल कर अपनी बात किसी को बताने से हिचकिचाएंगे। मध्यान के बाद परिस्थिति सामान्य बनने लगेगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति का मार्गदर्शन भविष्य की योजनाओं के लिए महत्त्वपूर्ण रहेगा। बुजुर्गो की बातों की अनदेखी ना करें। धन लाभ आज कम ही होगा लेकिन भविष्य में होने की संभावनाएं मजबूत होंगी। परिवार में किसी से गलती होने पर धैर्य से काम लें अन्यथा अशांति लंबे समय के लिए बनेगी।

 

सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज आप आर्थिक मामलों को लेकर ज्यादा गंभीर रहेंगे मध्यान तक का समय इस विषय मे निराशाजनक रहेगा लेकिन इसके बाद मेहनत का फल मिलने लगेगा। किसी पुराने संबंध से अचानक धन लाभ होने से कार्यो में उत्साह बढेगा लेकिन लाभ आज एकबार ही होकर रह जायेगा फिर भी मेहनत करते रहे आने वाला समय अवश्य ही अधिक लाभदायक रहेगा। सहकर्मियों का कारण थोड़ी बहुत परेशानी होगी फिर भी तालमेल बिठा लेंगे। दूर के संबंधियों से दोपहर बाद प्रसन्नता दायक समाचार मिलेंगे। छोटी मोटी नोकझोंक को छोड़ पारिवारिक वातावरण शांत रहेगा। सेहत भी सामान्य रहेगी।

 

कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज दिन के आरंभ में कार्य व्यवसाय अथवा सरकारी क्षेत्र से राहत वाले समाचार मिलेंगे। सरकारी कार्यो को आज प्राथमिकता दें थोड़े से परिश्रम से संतोषजनक परिणाम मिल सकते है। सार्वजनिक क्षेत्र पर योगदान देने से सम्मान में वृद्धि होगी। आज आप किसी की भी सहायता के लिये तैयार रहेंगे स्वभाव में मृदुता बिगड़े कामो को बनाने में मददगार रहेगी। धन की आमद पहले से ही निश्चित रहेगी संध्या बाद नए काम से भी अकस्मात मिलने की संभावना है। कार्य क्षेत्र पर विरोधी आज कम ही रहेंगे लेकिन परिवार में पैतृक संबंधित मामलों को लेकर स्वयंजन ही वैर भाव रखेंगे। शारीरिक रूप से स्वस्थ्य रहेंगे। 

 

तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन थोड़ा राहत प्रदान करेगा। सेहत में सुधार आएगा लेकिन कार्यो के प्रति चिता रहते हुए भी ज्यादा गंभीरता नही दिखाएंगे। धर्म कर्म के प्रति विशेष लगाव रहेगा। गूढ़ विषयो को जानने में अधिक रुचि लेंगे। नास्तिक लोग भी आज चमत्कारिक रूप से धर्म का पालन करते दिखेंगे। विद्यार्थी वर्ग पढाई के प्रति चंचल रहेंगे। कार्य व्यवसाय के लिए आज का दिन सामान्य ही रहेगा सहयोगी वातावरण रहने के बाद भी लाभ खर्च बराबर रहेंगे। परिवार में थोड़ी नोक-झोंक हो सकती है। व्यवहार में मधुरता रखे अटके काम बन जाएंगे। बड़े लोगो की दया दृष्टि रहने से अपनी बात मनवा लेंगे। परिजनों के साथ मित्र की तरह व्यवहार करने से आनंद की प्राप्ति होगी।

 

वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज दिन के पहले भाग को छोड़ शेष भाग में कुछ ना कुछ शारीरिक एवं मानसिक विषमताएं जन्म लेंगी सेहत की जांच समय रहते करा लें अन्यथा बाद में परेशानी बढ़ेगी। दिन भर सतर्क रहने की आवश्यकता है। सेहत नरम रहने से स्वभाव मे चिढ़चिढ़ापन आएगा फलस्वरूप किसी प्रियजन से मन मुटाव के प्रसंग बनेंगे। आर्थिक कारणों से चिंता बैचेनी रहेगी। कार्य क्षेत्र पर मन कम लगेगा। कानूनी उलझनों में फंसने की संभावना है। विरोधी आपको नीचा दिखाने का हर संभव प्रयास करेंगे व्यर्थ के विवाद से दूरी बना कर रहें। आज आपके पुण्य उदय होने से धर्म-कर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी आध्यात्म से जुड़े रहें।

 

धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज आप जिस भी वस्तु की कामना करेंगे उसके लिए दोपहर तक परेशान रहेंगे माथापच्ची भी करनी पड़ेगी लेकिन दोपहर के बाद अधिकांश कामनाओ के पूर्ण होने की आशा जागेगी फिर भी कुछ एक कि ही प्राप्ती हो सकेगी। आज मेहनत करने से पीछे ना हटे जल्द ही स्थिति आपके पक्ष में बनने से धन धान्य की वृद्धि होगी। कार्य क्षेत्र पर जिस भी कार्य को करेंगे उसका लाभ पाने के लिये उतावले रहेंगे परन्तु आशाजनक परिणाम कल ही मिल सकेंगे। आपकी वाणी की सौम्यता नए सम्बंध स्थापित करने में सहायता करेगी। घर के किसी बुजुर्ग से शुभकार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। खर्च भी अधिक रहेगा। लंबी यात्रा से बचे सेहत ख़राब हो सकती है।

 

मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज दिन का पहला भाग सुख शांति से बीतेगा दैनिक कार्यो में सुस्ती दिखाएंगे घर में कोई अप्रिय घटना के कारण बाहर का वातावरण ज्यादा पसंद आएगा। मध्यान के बाद परिस्थिति बदलने लगेगी इसलिए धन संबंधित व्यवहार पहले ही कर लें इसके बाद का समय कलह क्लेश की भेंट चढेगा। महिलाये छोटी बातो को बड़ा चढ़ा कर घर का माहौल खराब करेंगी। नौकरी वाले लोगो को भी मध्यान बाद अधिकारियों की नाराजगी का शिकार बनना पड़ेगा। धन की आमद के लिए ज्यादा प्रयास करना पड़ेगा मध्यान बाद रुकने की संभावना है। मानसिक तनाव अधिक रहेगा।

 

कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज दिन के पूर्वार्ध में कुछ सोची हुई योजनाए पूर्ण होने से उत्साह में रहेंगे लेकिन अतिआत्मविश्वास की भावना निकट भविष्य में अवश्य ही कुछ ना कुछ हानि करायेगी। स्वभाव में भावुकता अधिक रहेगी किसी की भी बातो में जल्दी आ जाएंगे मध्यान बाद इसके कारण आर्थिक हानि होने की संभावना है। कार्य क्षेत्र पर मध्यान तक अधूरे कार्य समेटने पर ध्यान दें इसके बाद प्रत्येक कार्य मे जोखिम बढेगा इससे बचते बचते भी थोड़ा बहुत नुकसान होगा ही। आज आपको प्रतिस्पर्धियों की जगह स्वयं के निर्णयों को लेकर ज्यादा सन्देह रहेगा। धन की आमद खर्च के अनुपात में बराबर रहेगी।  

सेहत संध्या बाद प्रतिकूल बनेगी।

 

मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज का दिन व्यर्थ की भागदौड़ वाला रहेगा। दिन का आरंभिक भाग आज भी पुरानी बातें ताजा होने पर गरमा गर्मी में खराब होगा। मध्यान बाद कार्य व्यवसाय में थोड़ी स्थिरता आने से संतोष होगा आज आप जो भी सोचेंगे उसका उल्टा परिणाम मिलेगा इसलिए धन संबंधित अथवा अन्य महत्त्वपूर्ण कार्यो को फिलहाल स्थगित रखें। स्वयं को ज्यादा बुद्धिमान दिखाने का प्रयास हास्य का पात्र बना सकता है विवेक से व्यवहार करें। नौकरी वालो को मेहनत का परिश्रम आज नही मिल सकेगा। सेहत को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे। परिजनों से संभलकर बात करें।

प्रधानमंत्री ऋषि सुनक बोले- मुझे हिंदू होने पर गर्व, मेरा भारतीयों से हमेशा जुड़ाव रहेगा, पीएम मोदी की लीडरशिप की प्रसंसा करते हुए कहा कि 

*”मेरी पत्नी भारतीय हैं और एक गौरवान्वित हिंदू होने के नाते, मेरा हमेशा भारत और भारत के लोगों से जुड़ाव रहेगा। मुझे अपनी भारतीय जड़ों और भारत से अपने संबंधों पर बेहद गर्व है”।*

*ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि एक गौरवान्वित हिंदू होने के नाते, मेरा हमेशा भारत और भारत के लोगों से जुड़ाव रहेगा। मुझे अपनी भारतीय जड़ों और भारत से अपने संबंधों पर बेहद गर्व है।*

■ ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि दुनिया के सामने आने वाली सबसे बड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए हम जी20 की अध्यक्षता के माध्यम से भारत के साथ मिलकर काम करेंगे।

■ ऋषि सुनक ने कहा, ‘भारत का आकार, विविधता और इसकी असाधारण सफलताओं का अर्थ है कि यह जी20 की अध्यक्षता के लिए सही समय पर सही देश है. मैं पिछले वर्ष के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करता हूं और भारत जिस प्रकार वैश्विक नेतृत्व कर रहा है, उसे देखना अद्भुत है.’

■ सुनक ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मैंने जो पहला काम किया, वो प्रधानमंत्री निवास में दीपावली का स्वागत समारोह आयोजित करना था. इस दौरान मुझे वहां कई ब्रिटिश भारतीयों का स्वागत करने का अवसर मिला. ये मेरे लिए भावनात्मक क्षण था.

■ ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक ने अपने मंत्रियों से कहा कि भारत के साथ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की बातचीत प्रगति पर है और ब्रिटेन सिर्फ उस समझौते पर सहमत होगा जो पूरे देश के लिए काम करेगा। 

■ सुनक ने कहा, भारत आर्थिक रूप से और सभी लोकतंत्रों के सामने आने वाली वैश्विक चुनौतियों से निपटने में ब्रिटेन का एक अपरिहार्य भागीदार है। उन्होंने भारत-ब्रिटेन संबंधों की मजबूती पर जोर दिया।

*अपने पारिवारिक संबंधों से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए सुनक ने कहा कि ‘मैं हमेशा राजनीति को अपने पारिवारिक जीवन से दूर रखते हैं, लेकिन परिवार के साथ महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करता हूं.’ सुनक ने बताया कि उनका परिवार क्रिकेट पर चर्चा करता है.*

 मुग़ल आये और हमारी संस्कृति को बर्बाद किया*

*2 – ईसाई अंग्रेज आए और हमारी संस्कृति और देश को* 

    *बर्बाद किया* 

*3- फिर कांग्रेस आई और देश की संस्कृति को बर्बाद किया तुष्टिकरण में देश को डूबा दिया*

*4 – अब नाम और रूप बदल कर वही घोर हिंदू विरोधी घमंडिया आए है*

       *और देश, संस्कृति और हिंदू धर्म को गाली देना*

       *शुरू कर दिया*

*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दिल्ली में होने वाले जी 20 सम्मेलन सफल बनाना पूरे भारत का दायित्व है क्योंकि यहां आने वाले सभी अथिति पूरे भारत के अतिथि हैं। संभव त:प्रधानमंत्री शोशल मीडिया पर जताई जा रही आशंका से पहले ही सचेत हैं इसलिए उनका ऐसा संदेश आया है। शोशल मीडिया पर जो पोस्ट वायरल है वह भी आपके संज्ञान के लिए यहां दे रहे हैं – – – – “नाम नया, काम वही!*I.N.D.I.A के अधिसंख्य दुष्टों की पुरजोर कोशिश है कि G20 के दिल्ली समिट में कोई देश व्यापी दंगा हो जाए इसीलिए तमिल नाडू के ए राजा ,स्टालिन, कर्नाटक के खडगे,बिहार के जगदान्द, उत्तर प्रदेश के स्वामी प्रसाद मौर्य,महाराष्ट्र का नाना पटोले ,एक स्वर से सनातन धर्म को गालियां दे रहे है इनका आका लगा कर फुर्र हो गया है। इनकी कोशिश है कि बहुसंख्यक सनातनी इन पर हिंसात्मक आक्रमण कर दें और देश व्यापी दंगे हो जायें और भारत G20देशों के सामने शर्म सार हो जाए, ताकि मोदी जी और भाजपा की बदनामी हो। दोस्तों हम सनातनियों को सावधान रहना होगा और अहिंसक रूप से इनकी साजिश को नाकाम करना होगा।

*सावधान भारत 🇮🇳*”

कुछ प्रमुख समाचार 

🔸G20 मेहमानों को ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ ने भेजा न्योता… कांग्रेस हुई हमलावर

🔸संविधान से ‘इंडिया’ शब्द हटाने की योजना, केंद्र सरकार पेश कर सकती है विधेयक : सूत्र

🔸INDIA की जगह भारत नाम के इस्तेमाल पर छिड़ा महासंग्राम, सरकार को मिला दिग्गजों का साथ, इंडिया गठबंधन ने उठाए सवाल

🔸अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन कोरोना पॉजिटिव, G20 समिट में भाग लेने के लिए आने वाली थीं भारत

🔸सनातन धर्म पर उदयनिधि स्टालिन के बयान पर 262 शख्सियतों ने CJI को लिखी चिट्ठी, SC से दखल देने की मांग

🔸राष्ट्रपति के बाद अब प्रधानमंत्री के कार्ड पर लिखा गया ‘Prime Minister of Bharat’, कल करेंगे इंडोनेशिया का दौरा

🔸यूरोप दौरे पर रवाना हुए राहुल गांधी, EU के वकीलों-छात्रों और प्रवासियों से करेंगे मुलाकात

🔸’जिन्ना ने ही ‘इंडिया’ नाम पर जताई थी आपत्ति’…बोले कांग्रेस नेता शशि थरूर

🔸जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है, ‘पाक समर्थक’ MP का SC में हलफनामा

🔸सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी:कश्मीर में गिरोह ने 8 बेरोजगारों से 25 लाख ऐंठे, खुदको कश्मीरी पंडित बताता था ठग

🔸चंडीगढ़ के संजय कुमार को राष्ट्रीय टीचर अवॉर्ड:70 स्कूलों में साइंस-मैथ के पार्क बनाए; बच्चों को कॉन्सेप्ट क्लीयर करने में आसानी

🔸MP: नीमच में जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव, बीजेपी ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

🔸Article 370: सोलह दिनों तक चली जोरदार बहस के बाद सुप्रीम कोर्ट ने फैसला किया सुरक्षित

🔸CM योगी आदित्यनाथ के छोटे भाई भारतीय सेना में बने सूबेदार मेजर

🔸GAIL CBI And Bribery Case : 50 लाख की रिश्वत में CBI ने GAIL के कार्यकारी निदेशक केबी सिंह सहित पांच किया गिरफ्तार

🔸अमिताभ और सहवाग भी चाहते हैं भारत! बिग बी पर भड़के लोग- रीढ़ दिखानी थी

🔸दिल्ली की सड़कों पर दौड़ेंगी 400 नई इलेक्ट्रिक बसें, केजरीवाल और LG ने दिखाई हरी झंडी

🔹AFG vs SL : श्रीलंका के हाथ लगी रोमांचक जीत, अफगानिस्तान सुपर-4 से हुआ बाहर

🔸’उदयनिधि के बयान पर सही से जवाब देना होगा’… सनातन धर्म विवाद पर पहली बार बोले PM मोदी

🔸भारत-इंडिया या हिंदुस्तान, सबका मतलब मोहब्बत है…India Vs Bharat विवाद पर बोले राहुल गांधी

🔸जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में LOC पर दो आतंकी ढेर:सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम किया, गोला बारूद बरामद

🔸गणेश चतुर्थी के दिन होगा नए संसद भवन में कामकाज शुरू…नई बिल्डिंग में स्पेशल सत्र का आयोजन

🔸G-20 Summit: ‘फर्क नहीं पड़ता..’, G-20 समिट में जिनपिंग और पुतिन के न आने पर जयशंकर ने कही यह बड़ी बात

🔸दरभंगा में कमला नदी में नाव पलटी…5 मौत:3 बच्ची, 2 महिलाओं की गई जान, नाव पर सवार थे 13 लोग; CM ने जताया दुख

🔸नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते ने बीजेपी छोड़ी:बोले- भाजपा नेताजी की विचारधारा आगे नहीं बढ़ा रही; ममता के खिलाफ चुनाव लड़ा था

🔸यह मुद्दा कितनी बार उठाया जाएगा? EVM वाली याचिका पर SC की दो टूक

🔸PM मोदी आसियान-भारत, पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इंडोनेशिया पहुंचे

🔸राजस्थान में जन्माष्टमी पर बड़ा हादसा: दही हांडी समारोह में बच्चियों के ऊपर छत गिरी, 2 की मौत

🔸Manipur Violence: मणिपुर में फिर तनाव, कर्फ्यू का उल्लंघन कर रही भीड़ पर दागे आंसू गैस के गोले, 40 घायल

🔸IMD Latest Monsoon Alert : बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवातीय घेरा, बदल गई मानसून की ट्रफलाइन,24 घंटे में 22 राज्यों में होगी मूसलाधार बारिश

🔸Special Session: केंद्र सरकार ने सोनिया गांधी को दिखाया आईना, कहा- दुर्भाग्यपूर्ण, आपका परंपराओं की तरफ ध्यान नहीं

🔸भारत जिस तरह वैश्विक नेतृत्व कर रहा, वह देखना अद्भुत; जी20 की अध्यक्षता पर बोले ऋषि सुनक

🔸SPG के डायरेक्टर अरुण कुमार सिन्हा का निधन, मेदांता अस्पताल में आज सुबह ली अंतिम सांस

🔸ब्राजील में साइक्लोन का कहर, 21 लोगों की मौत, तूफान की चपेट में 60 शहर

🔸सोशल मीडिया पर वायरल हुआ SBI बैंक कर्मचारी का रेजिग्नेशन लेटर, लोग बोले- आईना…

🔸राजस्थान चुनाव के लिए कांग्रेस नेतृत्व ने बनाई 8 समितियां, सचिन पायलट सभी के सदस्य पर किसी के अध्यक्ष नहीं

🔸RSS प्रमुख बोले-जब तक समाज में भेदभाव, आरक्षण रहना चाहिए:अखंड भारत पर कहा- आज के युवाओं के बूढ़े होने से पहले ये सच होगा

🔹Asia Cup 2023 : इमाम-रिजवान के अर्धशतक, पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया

💐*आप का दिन शुभ और मंगलमय हो, सुप्रभात….!*💐              

     🚩🇮🇳 वन्देमातरम् 🇮🇳🚩