आज का पंचाग आपका राशि फल, मक्केश्वर महादेव और काशी विश्वनाथ का फव्वारा, पराली पंजाब में जलाई जाती है और दिल्ली में ही इस pollution के कारण होने वाली बीमारियों से हर वर्ष 50,000 लोग मरते हैं!, पाकिस्तान मियांवाली एयरबेस के अंदर अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा ८ विमान नष्ट ३० सैनिकों की मौत

*वेत्यग्रुर्जनिवान् वा अति स्पृध: समर्यता मनसा सूर्य: कवि:। घ्रंसं रक्षन्तं परि विश्वतो गयमस्माकं शर्म वनवत् स्वावसु:।।*

(ऋग्वेद,५/४४/७) अर्थ:-

       *प्रकाशवान् , धन और सुख प्रदान करने वाले,सबके उत्पादक, उत्तम क्रांतदर्शी, अपने उत्कंठित मन के कारण सभी स्पर्धावान् ग्रह-नक्षत्रों में अग्रणी रहने वाले सूर्य सम्पूर्ण जगत की चारों ओर से सुरक्षा करने वाले हैं। हम उनकी स्तुति करते हैं।’

आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*

*⛅दिनांक – 05 नवम्बर 2023*

*⛅दिन – रविवार*

*⛅विक्रम संवत् – 2080*

*⛅शक संवत् – 1945*

*⛅अयन – दक्षिणायन*

*⛅ऋतु – हेमंत*

*⛅मास – कार्तिक*

*⛅पक्ष – कृष्ण*

*⛅तिथि – अष्टमी 06 नवम्बर प्रातः 03:18 तक तत्पश्चात नवमी*

*⛅नक्षत्र – पुष्य सुबह 10:29 तक तत्पश्चात अश्लेषा*

*⛅योग – शुभ दोपहर 01:37 तक तत्पश्चात शुक्ल*

*⛅राहु काल – शाम 04:35 से 06:00 तक*

*⛅सूर्योदय – 06:47*

*⛅सूर्यास्त – 06:00*

*⛅दिशा शूल – पश्चिम दिशा में*

*⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:04 से 05:55 तक*

*⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 11:58 से 12:49 तक*

*⛅व्रत पर्व विवरण – कालाष्टमी, रविपुष्यामृत योग (सूर्योदय से सुबह 10:29 तक)*

*⛅विशेष – अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

*🌹रविपुष्यामृत योग : 05 नवम्बर 2023🌹*

*पूण्य काल: सूर्योदय से सुबह 10:29 तक*

*🔸पुष्टिप्रदायक पुष्य नक्षत्र का रविवार के साथ का संयोग ” रविपुष्यामृत योग ” कहलाता है । ‘ सर्वसिद्धिकरः पुष्यः । ‘ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है ।*

 *🌹यह योग मंत्रसिद्धि और औषधि – प्रयोग के लिए विशेष फलदायी है ।*

*🌹इस योग में किया गया जप-ध्यान, दान-पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबंधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं । (शिव पुराण)*

*🔹आयुष्य, आरोग्य, ऐश्वर्य, सम्पत्ति और कीर्ति बढ़ाने के लिए🔹*

*ॐ ह्रीं घृणि: सूर्य आदित्य: क्लीं ॐ*

*🔸सुख-सौभाग्य की वृद्धि करने एवं दुःख-दारिद्र्य को दूर करने के लिए तथा रोग व दोष के शमन के लिए इस प्रभावकारी मंत्र की साधना रविवार के दिन से करने चाहिए । रविवार को खुले आकाश के नीचे पूर्व की ओर मुख करके शुद्ध ऊन के आसन पर अथवा कुशासन पर बैठकर काले तिल, जौ, गूगल, कपूर और घी मिश्रित शाकल (हवन-सामग्री) तैयार करके आम की लकड़ियों से अग्नि को प्रदीप्त कर उपरोक्त मंत्र से १०८ आहुतियाँ दें । तत्पश्च्यात सिद्धासन लगाकर इसी मंत्र का १०८ बार जप करें । जप करते समय दोनों भौहों के मध्य भाग में भगवान सूर्य का ध्यान करते रहें । इस तरह ११ दिन तक करने से यह मंत्र सिद्ध हो जाता है । इस साधना में रविवार का व्रत (बिना नमक का, तेलहीन भोजन सूर्यास्त से पहले दिन में एक ही बार करना अनिवार्य है ।)*

*🔸इसके बाद प्रतिदिन स्नान के बाद ताम्र-पात्र में जल भरकर उपरोक्त मंत्र से सूर्य को अर्घ्य दें । जमीन पर जल न गिरे इसलिए नीचे दूसरा ताम्र-पात्र रखें । तत्पश्च्यात इस मंत्र का १०८ बार जप करें । मात्र इतना करने से आयुष्य, आरोग्य, ऐश्वर्य, सम्पत्ति और कीर्ति उत्तरोत्तर बढती हैं ।*

*🌹कैसे बदलें दुर्भाग्य को सौभाग्य में ?🌹*

*🔸बरगद (बड़) के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वास्तिक बनाकर घर में रखें । -लोक कल्याण सेतु पत्रिका*

*🔹 रविवार विशेष🔹*

*🔹 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

*🔹 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

*🔹 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

*🔹 रविवार सूर्यदेव का दिन है, इस दिन क्षौर (बाल काटना व दाढ़ी बनवाना) कराने से धन, बुद्धि और धर्म की क्षति होती है ।*

*🔹 रविवार को आँवले का सेवन नहीं करना चाहिए ।*

*🔹 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए । इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं ।*

*🔹 रविवार के दिन पीपल के पेड़ को स्पर्श करना निषेध है ।*

*🔹 रविवार के दिन तुलसी पत्ता तोड़ना वर्जित है ।* 🍁आज के विशेष योग🍁       

   वर्ष का 228 वाँ दिन, रवि पुष्य 06:49 से10:30 तक, कालाष्टमी , कराष्टमी, अहोई अष्टमी चन्द्रोदय 24:10, अरुणोदयकाल में मथुरा के राधा कुंड में स्नान,

   🌺 👉 उपचार 👈🌺

कार्तिक मास में भगवान विष्णु जी को बतासे का भोग लगाएं।

    *सुविचार*

 जो चीज ध्यान में बाधक हो उसको छोड़ दो।👍🏻

   *💊💉आरोग्य उपाय🌱🌿*

*सर्दियों में रूखेपन को दूर करने के घरेलू उपाय -*

*एलोवेरा -*

एलोवेरा एक जीवाणुरोधी और एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट के रूप में काम करता है। यह आपके मुंहासे को कम करने में मदद करता है। इसमें पॉलीसैकराइड भी शामिल हैं जो नई कोशिकाओं के विकास को प्रोत्साहित करता है। इसके अलावा एलोवेरा जेल सर्दियों के मौसम में त्वचा के रूखेपन को दूर करने में सहायता कर सकता है। यह आपकी त्वचा को नैचुरल नमी देने के साथ-साथ आपके स्किन में निखार भी लाता है।

      *🐑🐂 राशिफल🐊🐬*

🐏 *राशि फलादेश मेष :-*

(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)

नई योजना बनेगी। कार्यस्‍थल पर सुधार व परिवर्तन हो सकता है। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल रहेंगे। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। सुख के साधनों की प्राप्ति की कोशिशें कामयाब रहेंगी। नए काम हाथ में आएंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। स्वास्‍थ्य का ध्यान रखें।

🐂 *राशि फलादेश वृष :-*

(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। नए मित्र बनेंगे। कोर्ट व कचहरी के कार्य मनोनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर अवसर बढ़ेंगे। समस्याएं कम होंगी। मान-सम्मान मिलेगा। मित्र व रिश्तेदारों से संबंध सुधरेंगे। बुद्धि का प्रयोग करें। व्यापार-व्यवसाय व नौकरी से अनुकूलता बनी रहेगी। 

👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*

(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

चोट व दुर्घटना से हानि की आशंका बनती है। आशंका-कुशंका के चलते कार्य प्रभावित होंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। झंझटों से दूर रहें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। आर्थिक परेशानी आ सकती है। आय में निश्चितता रहेगी। जोखिम न लें।

🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*

(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कामों की रुकावट दूर होगी। स्थिति मनोनुकूल रहेगी। कारोबार में लाभ वृद्धि होगी। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। घर-परिवार की चिंता बनी रहेगी। निवेश में लाभ होगा। घर में सभी सदस्य आनंदपूर्वक रहेंगे। दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें।

🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*

(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

भूमि व भवन संबंधी बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी। कोई बड़ा सौदा बड़ा लाभ दे सकता है। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल चलेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। किसी प्रभावशाली व्यक्ति का सहयोग प्राप्त होगा। जल्दबाजी न करें। 

👩🏻‍🦰 *राशि फलादेश कन्या :-*

(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। यात्रा मनोरंजक रहेगी। कारोबार से लाभ होगा। उत्साह व प्रसन्नता से कार्य कर पाएंगे। घर के सभी सदस्य प्रसन्न व संतुष्ट रहेंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। संगीत आदि में दिलचस्पी बढ़ेगी। 

⚖ *राशि फलादेश तुला :-*

(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। अकारण क्रोध व उत्तेजना रह सकते हैं। बेवजह किसी से विवाद हो सकता है। बुरी खबर मिल सकती है। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। काम में मन नहीं लगेगा। मन में संवेदनशीलता अधिक रहेगी। आय में निश्चितता रहेगी। भागदौड़ रहेगी। जोखिम न उठाएं। 

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*

(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

मेहनत का पूरा-पूरा फल मिलेगा। काम में उत्साह व प्रसन्नता से ध्यान दे पाएंगे। वाद-विवाद से अपना पक्ष मजबूत कर पाएंगे। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में प्रभाव क्षेत्र बढ़ेगा। निवेश में जल्दबाजी न करें।

🏹 *राशि फलादेश धनु :-*

(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)

चोट व रोग से बचें। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आय में वृद्धि होगी। नए मित्र बनेंगे। जीवन सुखमय व्यतीत होगा। प्रसन्नता बनी रहेगी।

🐊 *राशि फलादेश मकर :-*

(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। व्यापार-व्यापार अच्‍छा चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। प्रसन्नता तथा उत्साह में वृद्धि होगी। जोखिम न लें। प्रमाद से बचें।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*

(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

फालतू खर्च होगा। लाभ के अवसर टलेंगे। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। चोट व रोग से बचें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। किसी व्यक्ति से व्यर्थ में विवाद हो सकता है। सम्मान को ठेस पहुंच सकती है। व्यवसाय ठीक चलेगा। 

🐡 *राशि फलादेश मीन :-*

(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। नौकरी में अमन-चैन रहेगा। अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। शेयर-मार्केट व म्युचुअल फंड इत्यादि से मनोनुकूल लाभ होगा। विवेक का प्रयोग करें। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। प्रसन्नता रहेगी।

   *🎊🎉🎁 आज जिनका जन्मदिवस या विवाह वर्षगांठ हैं उन सभी मित्रो को कोटिशः शुभकामनायें🎁🎊🎉*

※══❖═══▩ஜ ۩۞۩ ஜ▩═══❖══※

       *😍आपका दिन शुभ हो😍*

     *🚩जयतु जयतु हिन्दुराष्ट्रम🚩*

  _*👧🏻बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ🙎🏻‍♀*_

*🌞🚩🚩 *” ll जय श्री राम ll “* 🚩🚩🌞

*यह मक्का का चित्र है, मुसलमानों का सबसे पवित्र स्थान खाने काबा की। 

साल 1941 में ली गई इस तस्वीर में काबा परिसर में बारिश का पानी भरा हुआ है। 

82 साल पहले इनके पास एक ड्रेनेज सिस्टम तक नहीं था जो इनकी सबसे महत्वपूर्ण जगह से बारिश का पानी निकाल सके लेकिन वहाँ से हज़ारों किमी दूर भारत में 354 साल पहले औरंगजेब ने कथित ज्ञानवापी मस्ज़िद में फव्वारा लगवा दिया था।

भगवान राम के समय इसे मक्केश्वर महादेव कहा जाता था मह चौखट शिवलिंग था और कहा जाता था जो भी इसकी पूजा करेगा उसका चंहु ओर राज होगा तब यहां शुक्राचार्य पद्धति से पूजा होती थी स्वच्छ धवल वस्त्रों में पूजा विधान था संभवतः मुस्लिम उसी पद्धति के अनुसार आज भी यहां आने पर सफेद कपड़े पहनते हैं हलांकि अब मूल शिवलिंग को ग्रेनाइट पत्थर से कवर कर ढक लिया गया है। हमारे अनेक धर्मग्रंथों में उल्लेख है कि पहले यह हिन्दूओं का ही मक्केश्वर मंदिर था। कहा जाता है आज से करीब चौदह सौ वर्ष पहले इस पर धीरे धीरे म्लेच्छों का आधिपत्य हो गया। और सनातन धर्म संस्कृति वहां से ओझल हो गयी।

https://www.facebook.com/reel/351042654077908?s=yWDuG2&fs=e&mibextid=Nif5oz

 उक्त लिंक में स्पष्ट रूप से मक्केश्वर में ढका गया शिवलिंग भी दिखाई दे रहा है जिसे मुसलमान आज भी वहां जाकर पूजते हैं चूमते हुए दिखाई देते हैं। कुछ वर्ष पहले द्वारिका शारदा पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने शुक्रवार को रहस्य पर से पर्दा हटाते हुए कहा था कि मक्का में मक्केश्वर मंदिर है। मुहम्मद साहब भी शैव थे, इसलिए वे मक्केश्वर महादेव को मानते थे। एक बार वहां बौद्ध लोगों ने बुद्ध की मूर्ति लगाई थी, वह इसके बहुत विरोधी थें।

👆ये जो Red Dots हैं… यह Fire Incidents हैं.. जो Google Earth ने capture किये हैं.

पंजाब का पूरा Map Red Dots से भरा हुआ है…. वहीं हरियाणा, उत्तरप्रदेश, राजस्थान में red dots नाम मात्र के हैं। 

चारों ही राज्यों में किसान हैं… गरीब किसान भी हैं… लेकिन पंजाब वाले ही पराली सबसे ज्यादा क्यों जलाते हैं.. जबकि वहाँ तो किसान अन्य राज्यों के हिसाब से कहीं ज्यादा समृद्ध हैं.

मात्र दिल्ली में ही इस pollution के कारण होने वाली बीमारी से हर साल 50,000 लोग मरते हैं… और कमाल की बात है कि इस ओर सब आँख मूंदे बैठे हैं

मियांवाली, पाकिस्तान:

पाक का आधा विदेशी मुद्रा भंडार ख़त्म!

PAF मियांवाली एयरबेस के अंदर अज्ञात बंदूकधारियों के साथ चल रहे ऑपरेशन में 1 एरियल रिफ्यूलर,

 1 मल्टी रोल विमान, 

1 ट्रेनर विमान और 2 सशस्त्र ड्रोन सहित 5 विमान नष्ट हो गए। 

एक एफ-16 (25 वर्ग) और एक जेएफ-17ए के प्रभावित होने की संभावना है।

PALF बीजिंग गैरीसन की एक टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी।

मियांवाली स्क्वाड्रन-86 (अबाबील), स्क्वायर-20 (चीता), स्क्वायर-1 (रहबर) और स्क्वायर 25 का घर है। 4 पायलट सहित ऑपरेशन में कई पाक सुरक्षाकर्मी भी मारे गए। इसकी जिम्मेदारी तहरीक ए जिहाद नामक मुस्लिम आतंकी संगठन ने ली है। बताया गया कि सैन्य कार्रवाई में ९ आतंकी भी मारे गए हैं। शोशल मीडिया पर कुछ लोग इसे अज्ञात लोगो की कार्यवाही बता रहे हैं 🇮🇳🇮🇳🇮🇳💪

बता दें मियांवाली एयरबेस पर इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया था। यहां तक कि एक विमान के ढांचे को आग के हवाले कर दिया था। इससे पहले शुक्रवार को सुरक्षाबलों को ले जा रहे दो गाड़ियों पर हमला हुआ था। जिसमें 14 पाकिस्तानी सैनिक की मौत हो गई। कुल मिलाकर अब तक पाकिस्तान में ३० सैनिकों की मौत भी बताई गई है।